CMA Inter Exam Date 2024: 11 से 18 जून में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
CMA Inter Exam Date 2024

CMA Inter Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 11 जून से 18 जून में आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। CMA इंटर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 जनवरी से 10 अप्रैल तक खुली थी। इस एग्जाम का रिजल्ट 23 अगस्त 2024 में जारी किया जाएगा। CMA की फुलफॉर्म सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट होती है। CMA एग्जाम को इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आयोजित करती है।

CMA Inter Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा नीचे दिया गया है-

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
23 अगस्त 2024CMA इंटर जून 2024 रिजल्ट
11 जून से 18 जून 2024CMA Inter Exam Date 2024
11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024CMA इंटर जून 2024 एग्जाम फॉर्म सबमिशन लेट फीस के साथ
11 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024CMA जून 2024 इंटर फॉर्म करेक्शन विंडो
10 फ़रवरी 2024CMA जून 2024 कोर्स के लिए एनरोल करने की लास्ट डेट
18 जनवरी से 10 अप्रैल 2024CMA जून जून 2024 एग्जाम फॉर्म करेक्शन

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (25 May) : स्कूल असेंबली के लिए 25 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

CMA इंटर एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CMA इंटर एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें-

  • स्टेप 1: ICMAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://icmai.in/studentswebsite/exam.php विजिट करें। वहां ‘स्टूडेंट’ टैब और उसके बाद ‘एग्जाम’ टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: साइडबार पर उल्लिखित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें या http://examicmai.org/emsweb/m_courseexamadmit.aspx पर जाएं।
  • स्टेप 3: अब एक ड्रॉपडाउन दिखाई देगा जिसके तहत एडमिट कार्ड का चयन करना होगा।
  • स्टेप 4: एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करने पर, कैंडिडेट्स को एक पेज पर फिर से डायरेक्ट किया जाएगा जहां रिजल्ट लिंक दिखेगा।
  • स्टेप 5: अब उस परीक्षा पर क्लिक करें जिसके लिए आप उपस्थित हो रहे हैं।
  • स्टेप 6: इसके बाद, ‘स्टूडेंट’ चुनें, और ‘एडमिट कार्ड प्रिंट करें’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप 7: एक बार फिर कैंडिडेट्स को एक पेज पर फिर से डायरेक्ट किया जाएगा जहां उसे अपना कोर्स (फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, फाइनल) चुनना होगा और ‘यहां क्लिक करें’ टैब दबाना होगा।
  • स्टेप 8: कैंडिडेट्स को वर्तमान रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा और ‘एडमिट कार्ड प्रिंट करें’ का विकल्प दबाना होगा।

CMA इंटर के लिए एग्जाम पैटर्न

CMA इंटर के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

Paper 5: Business Laws and Ethics (BLE)Paper 9: Operations Management and Strategic Management (OMSM)
Paper 6: Financial Accounting (FA)Paper 10: Corporate Accounting and Auditing (CAA)
Paper 7: Direct and Indirect Taxation (DITX)Paper 11: Financial Management and Business Data Analytics (FMDA)
Paper 8: Cost Accounting (CA)Paper 12: Management Accounting (MA)

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (24 May) : स्कूल असेंबली के लिए 24 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

CMA इंटर 2024 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

CMA इंटर 2024 का रिजल्ट नीचे दिया गया है-

  • ऑफिशियल वेबसाइट http://icmai.in/studentswebsite/index.php विजिट करें।
  • अब एग्जामिनेशन टैब पर क्लिक करें।
  • अब एक ड्रॉपडाउन दिखाई देगा जिसके अंतर्गत ‘रिजल्ट’ का चयन करना होगा।
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने पर, कैंडिडेट्स को एक पेज पर दोबारा डायरेक्ट किया जाएगा जहां रिजल्ट लिंक प्रदर्शित होगा।
  • उस परीक्षा पर क्लिक करें जिसके लिए आप उपस्थित हुए थे
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और ‘रिजल्ट देखें’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा।
  • रिजल्ट को अब डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 24 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

उम्मीद है कि CMA Inter Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*