छींटा छोड़ना मुहावरे का अर्थ (Chhinta Chodhna Muhavare Ka Arth) अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष या ताना मारना होता है। जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के लिए कटाक्ष करता है या फिर उस पर ताना मारता है तो वहां पर छींटा छोड़ना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप छींटा छोड़ना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
छींटा छोड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?
छींटा छोड़ना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Chhinta Chodhna Muhavare Ka Arth) अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष या ताना मारना होता है।
छींटा छोड़ना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
छींटा छोड़ना मुहावरे वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है –
- राखी ने अपनी दोस्त को नए कपड़े पहनते देखकर छींटा छोड़ा कि आजकल तो लोग दिखावा करने में ही लगे हुए हैं।
- जब रोहित ने परीक्षा में कम अंक पाने वाले साथियों पर छींटा छोड़ा तो कई लोगों को बुरा लग गया।
- ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिलने पर विशाल ने बॉस के फैसलों पर छींटा छोड़ते हुए कहा कि यहां मेहनत की कद्र नहीं है।
- किसी भी पार्टी में सभी लोगों के सामने राकेश ने अपने दोस्त पर छींटा छोड़ा कि कुछ लोग बस नाम के ही अमीर होते हैं।
- छात्रों ने कक्षा में अध्यापक से छींटा छोड़ना मुहावरे का अर्थ पूछा।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको छींटा छोड़ना मुहावरे का अर्थ (Chhinta Chodhna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।