चंगुल से मुक्त होना मुहावरे का अर्थ (Changul se Mukt Hona Muhavare Ka Arth) किसी कठिन या बंधनकारी स्थिति से स्वतंत्र होना होता है। इस मुहावरे का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति किसी कठिन या बंधन की स्थिति में हो जिससे निकला बहुत आसान ना हो और वह वहां से स्वतंत्र हो जाए तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप चंगुल से मुक्त होना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
चंगुल से मुक्त होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
चंगुल से मुक्त होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Changul se Mukt Hona Muhavare Ka Arth) किसी कठिन या बंधनकारी स्थिति से स्वतंत्र होना होता है।
चंगुल से मुक्त होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
चंगुल से मुक्त होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है –
- अध्यापक ने कक्षा में विद्यार्थियों से नाम चंगुल से मुक्त होना मुहावरे अर्थ पूछा।
- बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए पुलिस ने बहुत मेहनत की।
- सरकार ने कई नीतियाँ बनाई ताकि गरीब लोग साहूकारों के चंगुल से मुक्त हो सकें।
- रोहित ने बहुत संघर्ष किया और अंततः धोखेबाज व्यापारियों के चंगुल से मुक्त हो गया।
- मुझे उसकी चंगुल से मुक्त करवा दो, वह मेरी जान खाता रहता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको चंगुल से मुक्त होना मुहावरे का अर्थ (Changul se Mukt Hona Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।