कहीं ना कहीं हर माँ-बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा बड़ा होकर डॉक्टर बने और इसके लिए मेडिकल कि डिग्री होना अनिवार्य है। यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूँ कि डॉक्टर के अलावा ऐसे तमाम पोस्ट हैं जिनमे आप कुशल नेतृत्व कर सकते हैं और साथ ही साथ इस क्षेत्र में रोजगार की कमी को भी बड़े आराम से पूरा कर सकते हैं। Masters in Pharmacy भी इस क्षेत्र का एक कोर्स है जिसमें दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता है। तो चलिए इस आर्टिकल में मैं आपको बता दूँ कि Canada se Masters in Pharmacy Kaise Kare और आपके करियर विकल्प किस प्रकार होंगे।
कोर्स का नाम | मास्टर्स इन फार्मेसी |
पाठ्यक्रम की अवधि | 2-3 साल |
फीस | 5,00,000-30,00,000 |
नौकरी प्रोफ़ाइल | एमआर, फार्मासिस्ट |
This Blog Includes:
- कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी क्यों करें?
- कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग्स
- कनाडा में मास्टर्स इन फार्मेसी का सिलेबस
- कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024
- कनाडा में मास्टर्स इन फार्मेसी के टॉप कॉलेज/यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
- कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी की फीस
- कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए योग्यता
- कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन प्रक्रिया
- आवश्यक दस्तावेज़
- करियर विकल्प
- कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए स्कॉलरशिप
- कनाडा से फार्मेसी में मास्टर्स करने के बाद टॉप रिक्रूटर्स
- सैलरी
- FAQs
कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी क्यों करें?
कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी करने के फायदे निम्न हैं –
- मेडिकल की पढ़ाई बाकी देशों के मुकाबले काफी सस्ता है।
- अगर आप इस क्षेत्र में उत्तीर्ण हैं तो आपको पढ़ाई करते वक़्त कुछ राशि भी प्रदान की जाती है जिससे आप बाहर देश में गुज़ारा कर सकें।
- मेडिकल क्षेत्र कई राष्ट्र के मुकाबले बेहतरीन है।
- बेहतर कानून के कारण मेडिकल क्षेत्र में किसी प्रकार के गलत काम को बढ़वा नहीं दिया जाता है।
कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग्स
कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग्स नीचे दी गई हैं-
यूनिवर्सिटीज | THE World University Ranking 2024 |
अलबर्टा यूनिवर्सिटी | 111 |
डलहौजी यूनिवर्सिटी | 298 |
क्वींस यूनिवर्सिटी | 209 |
गुएल्फ़ यूनिवर्सिटी | =486 |
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी | 671-680 |
सस्केचेवान यूनिवर्सिटी | =345 |
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी | 21 |
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी | =34 |
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी | 114 |
कनाडा में मास्टर्स इन फार्मेसी का सिलेबस
यहां वे विषय दिए गए हैं जिनका आप मास्टर्स इन फार्मेसी करने के वर्षों के दौरान अध्ययन करेंगे।
सेमेस्टर 1
- मॉडर्न फार्मास्युटिकल एनालिटिकल टेक्नीक्स
- ड्रग डेवलपमेंट
- रेगुलेटरी केसेस
- मॉडर्न फार्मास्यूटिकल्स
सेमेस्टर 2
- मॉलिक्युलर मेडिसिन
- एडवांस्ड बायोफर्मासिटिक्स
- कंप्यूटर एडेड ड्रग डिलीवरी सिस्टम
- कॉस्मेटिक और कॉस्मेटिक्स
सेमेस्टर 3
- सेमिनार
- एस्से
सेमेस्टर 4
- सेमिनार
- एस्से
कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024
Canada में पढ़ाई का खर्च जानने के बाद यहां 2024 इनटेक्स की जानकारी दी गई है, जो इस प्रकार है:
यूनिवर्सिटीज | एप्लिकेशन डेडलाइन |
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी | 1 फ़रवरी 2024 |
मैकगिल यूनिवर्सिटी | 15 जनवरी 2024 |
अलबर्टा यूनिवर्सिटी | 1 मार्च 2024 |
वाटरलू यूनिवर्सिटी | 1 फ़रवरी 2024 |
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी | 1 फ़रवरी 2024 |
यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल | 1 फ़रवरी 2024 |
कैलगरी यूनिवर्सिटी | 1 मार्च 2024 |
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी | 15 मार्च 2024 |
ओटावा यूनिवर्सिटी | 30 अप्रैल 2024 |
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी | 1 मई 2024 |
कनाडा में मास्टर्स इन फार्मेसी के टॉप कॉलेज/यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
फार्मेसी में मास्टर्स करने के लिए कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई हैं-
- टोरंटो यूनिवर्सिटी
- अल्बर्टा यूनिवर्सिटी
- वाटरलू यूनिवर्सिटी
- मैनिटोबा यूनिवर्सिटी
- सस्केचेवान यूनिवर्सिटी
- कार्लटन यूनिवर्सिटी
- ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी की फीस
कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी की फीस बाकी देशों के मुकाबले कम है इसका यह अर्थ नहीं कि विदेश में पढ़ाई सस्ती है। एक गणना के हिसाब से इस साल फीस में 4% कि बढ़ोत्तरी हुई है। फार्मेसी से मास्टर्स करने के लिए आपकी टूशन फीस लगभग 13,500 US डॉलर हो सकती है। कनाडा से मास्टर्स डिग्री पूरी करने के लिए आपको निम्न चीजों की फीस भी भरनी पड़ती है –
यूनिवर्सिटीज | औसत ट्यूशन फीस/वर्ष (CAD में लगभग) |
MUN | 8,000-10,000 |
टोरंटो यूनिवर्सिटी | 42,000-44,000 |
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी | 7,000-10,000 |
वाटरलू यूनिवर्सिटी | 12,000-14,000 |
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी | 5,000-7,000 |
सस्केचेवान यूनिवर्सिटी | 6,000-8,000 |
कनाडा में रहने की लागत
कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-
कनाडा में रहने की लागत | लागत (CAD) |
फ्लाइट के खर्चे | 1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट |
स्टडी परमिट फीस | 150-160 |
वर्क परमिट फीस | 155-160 |
IELTS टेस्ट फीस | 300-350 |
एकोमोडेशन | 3,000–10,000/सालाना |
यात्रा लागत | 60–110/प्रति माह |
स्वास्थ्य बीमा | 600-900 |
फूड | 200-600/प्रति माह |
मनोरंजन | 300-700/प्रति माह |
विदेश में पढ़ना चाहते हैं और इस बात को लेकर दुविधा में है कि रहने की लागत कितनी होगी? Leverage Edu लाया है Cost of Living Calculator जिससे छात्र विदेश में अपने खर्चे उसके अनुसार कर सकते हैं।
कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए योग्यता
कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी करने के लिए विदेशी छात्रों को एडमिशन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने सरकारी डॉक्यूमेंट और स्टडी परमिट जमा करने पड़ते हैं। एडमिशन प्राप्त करने के लिए हमे निम्न योग्यताओं की आवश्यकता है-
- फार्मेसी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा क्लास 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास किया हो। इस कोर्स में प्रवेश के लिए कई एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं।
- मास्टर्स डिग्री के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से फार्मेसी में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो।
- मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा आयोजित करतीं हैं इसके बाद ही आप इन कोर्स के लिए योग्य हो सकते हैं। भारत में हर यूनिवर्सिटी की अपनी अपनी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं।
- कनाडा में Pharma D के बाद ही छात्र फार्मासिस्ट के रूप में काम करने के लिए योग्य होते हैं। इस कोर्स में एडमिशन के लिए वहां PCAT परीक्षा में अच्छे अंक लाने की ज़रूरत होती है।
- कनाडा में मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
- कनाडा में मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।
कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी करना चाहते हैं तो आप किसी भी अच्छी यूनिवर्सिटी का चयन करें और आप उसका एडमिशन फॉर्म और एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ नीचे दिए गए योग्यता भी पूर्ण होनी चाहिए तभी आप यूनिवर्सिटी का फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
आवश्यक दस्तावेज़
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
करियर विकल्प
कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी करने के बाद आपके करियर विकल्प निम्न रूप से होंगे-
- सामान्य समय, असाधारण रोगों, आपदाओं या स्वास्थ्य रक्षा के लिए फार्मा सेक्टर की जरूरत कभी खत्म नहीं होने वाली है और COVID-19 के बाद से इसकी डिमांड और तेज़ी से बढ़ने लगी है।
- वर्तमान स्थितियां चिकित्सीय परीक्षणों और दवाई उत्पादन के एक नए दौर की शुरुआत के तौर भी देखी जा रही हैं। इस समय तेजी से बढ़ रहे हेल्थकेयर सेक्टर में फार्मा क्षेत्र सबसे आगे है।
- आप सिर्फ फार्मासिस्ट के क्षेत्र तक ही नहीं बल्कि नए दवाइयों का शोध भी कर सकते है और बेहतर जीवन की आशा कर सकते हैं।
कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए स्कॉलरशिप
अच्छे विद्यार्थी के लिए कनाडा के सरकारी कालेज में पढ़ना, भारत के चुनिंदा कॉलेज से भी सस्ता है। हालांकि यूएस और यूके जैसे देशों से काफी सस्ती शिक्षा होने के बावजूद भी विदेश में पढ़ाई के खर्चे उठाना आसान काम नहीं है। इससे निजाद पाने के लिए कनाडा के तमाम संस्थानों ने छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा प्रदान की है। कुछ बेहतरीन कॉलेज/यूनिवर्सिटीज की स्कॉलरशिप सुविधाएं निम्न हैं-
विश्वविद्यालय | छात्रवृत्ति | राशि (CAD) |
टोरंटो यूनिवर्सिटी | -Ontario Undergraduate Scholarship -Ontario Trillium Scholarship | -15,000/सेशन -25,000/सेशन |
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी | -University of Alberta Thesis/Course-Based Masters Recruitment Scholarship -Izaak Walton Killam Memorial Scholarship | 20,000 केवल पहले कार्यकाल के लिए -(नॉन-रिन्यूएबल स्कालरशिप) 30,000/वर्ष |
वाटरलू यूनिवर्सिटी | -Ontario Undergraduate Scholarship -Ontario Trillium Scholarship -International Master Excellence Award | -15,000/सेशन -25,000/सेशन -2,500 /टर्म |
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी | University of Manitoba Graduate Fellowship | 15,000/वर्ष |
सस्केचेवान यूनिवर्सिटी | University Dean’s Scholarship | 15,000 |
कनाडा से फार्मेसी में मास्टर्स करने के बाद टॉप रिक्रूटर्स
कनाडा से फार्मेसी में मास्टर्स करने के बाद टॉप रिक्रूटर्स के नाम इस प्रकार हैं:
- AA Pharma Inc
- Abbott Laboratories Limited
- Abbvie Corporation
सैलरी
आमतौर पर मास्टर्स के तुरंत बाद फार्मासिस्ट को अच्छी खासी सैलरी डॉलर्स में मिलती हैं। अगर आप रिसर्च क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आपकी सैलरी दोगुना भी हो सकती है। कार्यकार वातावरण और शांति की वजह से स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं। करने के बाद आपको निम्न पदों पर निम्न सैलरी मिलती है-
जॉब प्रोफाइल्स | औसत सालाना सैलरी (CAD) |
रेगुलेटरी अफेयर्स ऑफिसर | 45,000-47,000 |
QA/QC | 62,000-64,000 |
हॉस्पिटल फार्मासिस्ट | 65,000-67,000 |
कम्युनिटी फार्मासिस्ट | 1-2 लाख |
मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव | 95,000-2 लाख |
फार्मेसी प्रैक्टिस कंसलटेंट | 1-2 लाख |
रिसर्च साइंटिस्ट | 1-2 लाख |
प्रोसेस डेवलपमेंट साइंटिस्ट | 1.5-2 लाख |
FAQs
छात्रों द्वारा सबसे अधिक चयनित फार्मेसी के कोर्सेज कनाडा में हैं –
1. MSc in Applied Clinical Pharmacology
2. MSc in Pharmacology
जी हाँ आप कनाडा में एम फार्मेसी आसानी से कर सकते हैं ,15 से भी अधिक यूनिवर्सिटीज वहां इस क्षेत्र में शिक्षा मुहैया कराती हैं।
कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी करने के लिए सबसे बेहतरीन फार्मेसी प्रोग्राम द यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलंबिया में प्रदान की जाती है।
उम्मीद है आपको Canada se Masters in Pharmacy Kaise Kare के बारे में सभी जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से मिल गई होगी । यदि आप विदेश में मास्टर्स इन फार्मेसी की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।
-
D pharmacy ke bad ke course bataen videsh mein
-
कनाडा में डी फार्मेसी कोर्सेज करने से संबंधित जानकारी के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 57 2000 पर कॉल कर सकते हैं।
-
2 comments
D pharmacy ke bad ke course bataen videsh mein
कनाडा में डी फार्मेसी कोर्सेज करने से संबंधित जानकारी के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 57 2000 पर कॉल कर सकते हैं।