BSSC CGL Syllabus in Hindi: जानिए इस एग्जाम की तैयारी के लिए सम्पूर्ण सिलेबस

1 minute read
BSSC CGL Syllabus in Hindi

कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए बीएसएससी सीजीएल एग्जाम सिलेबस को जानना आवश्यक है। इससे उन सब्जेक्ट्स और टॉपिक्स की स्पष्ट समझ प्रदान करता है जिनका मूल्यांकन किया जाएगा।  पाठ्यक्रम से परिचित होने से उम्मीदवारों को अपनी अध्ययन योजनाओं को प्रभावी ढंग से तैयार करने की अनुमति मिलती है, जिससे प्रासंगिक विषयों की व्यापक कवरेज सुनिश्चित होती है और बीएसएससी सीजीएल परीक्षा में उनकी सफलता की संभावना अधिकतम हो जाती है। क्या आप भी BSSC CGL syllabus in HIndi के बारे जानना चाहते हैं? इसके लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

कंडक्टिंग बॉडीबिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन 
एग्जाम का नामBSSC CGL 2023
मोड ऑफ़ एग्जाम ऑनलाइन
क्वेश्चन्स के टाइपऑब्जेक्टिव टाइप 
कैटेगरीगवर्नमेंट जॉब
मार्किंग स्कीम 4 मार्क्स प्रत्येक सही उत्तर के लिए 
सिलेक्शन प्रोसेस प्रीलिम्स और मैंस
ऑफिशियल वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in

BSSC CGL क्या है?

बीएसएससी सीजीएल का पूरा नाम बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम है। यह भारत के बिहार राज्य में बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एक प्रतियोगी परीक्षा है।  बीएसएससी सीजीएल परीक्षा राज्य में विभिन्न सरकारी नौकरी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। भारत में अन्य सीजीएल की परीक्षाओं, जैसे एसएससी सीजीएल के समान, बीएसएससी सीजीएल परीक्षा मैथ्स, इंग्लिश, रीजनिंग और जनरल नॉलेज सहित विभिन्न सब्जेक्ट्स में कैंडिडेट्स की नॉलेज और स्किल्स का आकलन करती है।  एग्जाम में आम तौर पर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन्स या ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चंस होते हैं। बीएसएससी सीजीएल एग्जाम में क्लियर होने वाले कैंडिडेट अपने प्रदर्शन और रिक्रूटमेंट प्रॉसेस के समय उपलब्ध पोस्ट्स की स्पेसिफिक आवश्यकताओं के आधार पर बिहार में विभिन्न सरकारी विभागों और कार्यालयों में नौकरी के लिए पात्र हो सकते हैं।l

BSSC CGL का सम्पूर्ण सिलेबस

BSSC CGL syllabus in Hindi का प्रीलिम्स तथा मैंस का सम्पूर्ण सिलेबस नीचे दिया गया है:

प्रीलिम्स सिलेबस 

जनरल स्टडीज

  • क्वेश्चंस रिलेटेड टू द नॉलेज ऑफ़ द सराउंडिंग सोसाइटी ऑफ़ द कैंडिडेट टू टेस्ट देर अवेयरनेस ऑफ़ सराउंडिंग एक्टिटिवीज
  • क्वेश्चंस रिलेटेड टू पास्ट इवेंट्स एंड डे-टू-डे इवेंट्स विद ए साइंटिफिक पर्सपेक्टिव टुवर्ड्स देम
  • क्वेश्चंस रिलेटेड टू बिहार, इंडिया, एंड इट्स एडजेसेंट कंट्रीज़ 
  • करंट अफेयर्स
  • साइंटिफिक प्रोग्रेस 
  • नेशनल/इंटरनेशनल अवॉर्ड्स 
  • इंडियन लैंग्वेजेज़
  • बुक्स एंड ऑथर्स 
  • कैपिटल
  • करेंसी
  • स्पोर्ट्स
  • इंपोर्टेंट इवेंट्स
  • इंडिया एंड नेबरिंग कंट्रीज़
  • हिस्ट्री ऑफ़ इंडिया एंड इट्स एडजेसेंट कंट्रीज़
  • कल्चर
  • जियोग्राफी
  • इकोनॉमिकल सीनेरियो
  • इंडियन कांस्टीट्यूशन एंड स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन
  • पॉलिटिकल सीरीज ऑफ़ कंट्री
  • फाइव ईयर प्लान
  • पंचायती राज 
  • कंट्रीब्यूशन ऑफ़ बिहार में नेशनल मूवमेंट 
  • इंडियन इंडिपेंडेंस मूवमेंट

जनरल साइंस

  • फिजिक्स 
  • केमिस्ट्री 
  • बायोलॉजी
  • जियोग्राफी

मैथमेटिक्स

  • एवरेज 
  • परसेंटेज 
  • टाइम एंड वर्क
  • एरिया
  • प्रॉफिट एंड लॉस
  • सिंपल एंड कंपाउंड इंट्रेस्ट
  • टाइम एंड डिस्टेंस 
  • लिस्ट कॉमन फैक्टर एंड हाइएस्ट कॉमन फैक्टर
  • प्रोब्लम ऑन एजेस
  • बार ग्राफ
  • पिक्टोरियल ग्राफ
  • पाई चार्ट

लॉजिकल रीजनिंग एंड मेंटल एबिलिटी

  • सिरीज़
  • आरिथमेटिकल रीजनिंग
  • वैन डायग्राम
  • नंबर सिरीज़ 
  • इनिक्वालिटी
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • प्रोब्लम सॉल्विंग टेक्नीक
  • स्टेटमेंट एंड कंक्लूज़न टाइप क्वेश्चंस
  • विजुअल मेमोरी 
  • एरिथिमेटिकल नंबर सिरीज़
  • एरिथिमेटिक रीजनिंग 
  • नॉन वर्बल सिरीज़
  • सिलोजिस्टिक रीजनिंग 
  • सीटिंग अरेंजमेंट्स

मैंस सिलेबस 

जनरल स्टडीज 

  • हिस्ट्री ऑफ़ इण्डिया एंड नेबरिंग कंट्रीज़
  • कल्चर
  • जियोग्राफी
  • फ़्रीडम मूवमेंट
  • इकोनॉमिक्स आउटलुक
  • मेजर फिचर्स ऑफ़ इंडियन एग्रिकल्चरल एंड नेचुरल रिसोर्सेस
  • इंडियन कांस्टीट्यूशन
  • कंट्रीज़ पॉलिटिकल सिस्टम
  • कम्युनिटी डेवलपमेंट
  • फाइव ईयर प्लांस 

जनरल साइंस

  • फिजिक्स
  • केमिस्ट्री
  • बायोलॉजी 
  • जियोग्राफी

मैथमेटिक्स

  • कंप्यूटेशन ऑफ़ होल नंबर्स
  • डेसिमल्स एंड फ्रैक्शंस
  • रिलेशनशिप्स बिटवीन नंबर्स
  • फंडामेंटल्स एरिथेमेटिक ऑपरेशंस
  • रेश्यो एंड प्रोपोर्शन
  • परसेंट
  • सिंपल इंट्रेस्ट
  • प्रॉफिट लॉस
  • डिस्काउंट
  • एवरेज 
  • वर्किंग टाइम 
  • पार्टनरशिप
  • टाइम एंड डिस्टेंस

रीजनिंग एंड मेंटल एबिलिटी

  • लॉजिकल रीजनिंग
  • ब्लड रिलेटेड
  • कोडिंग डिकोडिंग 
  • नंबर एंड वर्ड सिरीज़
  • अरेंजमेंट ऑफ़ वर्ड्स
  • पजल टैबुलेशन
  • रिलेशनशिप कॉन्सिप्ट्स
  • क्लासिफिकेशन
  • सीटिंग अरेंजमेंट
  • सिमिलेरिटीज एंड डिफरेंसेज
  • रैंकिंग, डायरेक्शन, अल्फाबेटिकल टेस्ट

BSSC CGL एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

BSSC CGL syllabus in hindi एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न 

  • बीएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स एक ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा है और यह क्वालीफाइंग प्रकृति की है।
  • बीएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स एग्जाम की अवधि 2 घंटे 15 मिनट है।
  • बीएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवार बीएसएससी सीजीएल मैंस एग्जाम के लिए पात्र होंगे।
  • प्रीलिम्स एग्जाम में 3 सेक्शन होंगे और प्रत्येक सेक्शन में 50 क्वेश्चंस होंगे।
  •  600 अंकों के लिए कुल 150 क्वेश्चंस होंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
सब्जेक्ट्सक्वेश्चंस की संख्या मार्क्सअवधि
जनरल स्टडीज502002 घंटे 15 मिनट्स
जनरल साइंस एंड मैथमेटिक्स50200
लॉजिकल रीजनिंग/ मेंटल एबिलिटी 50200
टोटल150600

मैंस एग्जाम पैटर्न

  • बीएसएससी सीजीएल मैंस एग्जाम को 2 पेपरों में विभाजित किया गया है: पेपर-1 और पेपर-2।
  • पेपर 1 एक लैंग्वेज का पेपर हिंदी लैंग्वेज है जिसमें कुल 400 अंकों के लिए 100 प्रश्न होते हैं।
  • पेपर-2 के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • मैंस एग्जाम के बीएसएससी सीजीएल मेन्स पेपर-2 में 3 सेक्शन होंगे।  पेपर-2 का पैटर्न और सिलेबस प्रीलिम्स एग्जाम के समान है।
  • प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी।
सब्जेक्टक्वेश्चंस की संख्या मार्क्सअवधि
पेपर 1 हिंदी लैंग्वेज1004002 घंटे 15 मिनट्स
पेपर 2



2 घंटे 15 मिनट्स
सेक्शन A जनरल स्टडीज50200
सेक्शन B जनरल साइंस एंड मैथ्स  50200
सेक्शन C रीजनिंग एबिलिटी50200

BSSC CGL के लिए योग्यता क्या है?

BSSC CGL के लिए योग्यता नीचे दी गई है:

  • अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की नेशनेलिटी इंडियन होनी चाहिए। 
  • कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए, और पुरुष उम्मीदवार 37 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि महिला उम्मीदवार 40 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकती हैं।
  • आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट आवेदन के लिए आयु में छूट के पात्र हैं।  उदाहरण के लिए, ओबीसी समूह में 40 वर्ष की आयु सीमा है जबकि एससी/एसटी वर्ग में आवेदकों के लिए 42 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा है।
  • कैंडिडेट्स के पास किसी प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए
  • डिग्री उस फील्ड में होनी चाहिए जिसके लिए आवेदन किया गया पद आवश्यक है।

BSSC CGL की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

BSSC CGL की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स निम्न प्रकार से है:

बुक राइटरयहां से खरीदें
एसएससी रीजनिंग 6500 क्वेशंस आरएस अग्रवाल यहां से खरीदें
जनरल नॉलेज लुसेंट यहां से खरीदें
इंडियन पॉलिटी एम लक्ष्मीकांत यहां से खरीदें
ऑब्जेक्टिव मैथमेटिक्सबलवंतयहां से खरीदें
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आरएस अग्रवाल यहां से खरीदें

BSSC CGL एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

BSSC CGL एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स निम्न प्रकार से है:

  • सिलेबस को समझें: यह जानने के लिए कि आपको किन सब्जेक्ट्स को कवर करने की आवश्यकता है, डीएमएलटी सिलेबस से खुद को परिचित करें।  सब्जेक्ट्स और टॉपिक्स की एक लिस्ट बनाएं।
  • अध्ययन सामग्री इकट्ठा करें: डीएमएलटी विषयों को कवर करने वाली पाठ्यपुस्तकें, संदर्भ पुस्तकें, नोट्स और अध्ययन गाइड इकट्ठा करें।
  • एक स्टडी प्रोग्राम बनाएं: प्रत्येक विषय के लिए विशिष्ट घंटे आवंटित करके अपने अध्ययन के समय की योजना बनाएं।  विश्राम के लिए ब्रेक शामिल करना सुनिश्चित करें।
  • नोट्स व्यवस्थित करें: पढ़ाई करते समय व्यवस्थित नोट्स लें।  महत्वपूर्ण अवधारणाओं को सारांशित करें और त्वरित पुनरीक्षण के लिए फ़्लैशकार्ड बनाएं।
  • नियमित अभ्यास करें: नियमित अभ्यास आवश्यक है।  परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए सैंपल पेपर, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट को हल करें।
  • बुनियादी बातों पर ध्यान दें: उन्नत विषयों पर आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास बुनियादी अवधारणाओं में एक मजबूत आधार है।
  • नियमित रूप से रिवीजन करें: आपने जो पढ़ा है उसे नियमित रूप से रिवीजन करने के लिए समय निर्धारित करें।  रिविज़न आपकी याददाश्त को मजबूत करने में मदद करता है।
  • ऑनलाइन रिसोर्सेज का उपयोग करें: अपनी समझ बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म, शैक्षिक वेबसाइटों और वीडियो व्याख्यानों का उपयोग करें।
  • स्वस्थ रहें: स्वस्थ दिनचर्या बनाए रखें।  अपने दिमाग और शरीर को फिट रखने के लिए पर्याप्त नींद लें, अच्छा खाएं और हल्की शारीरिक गतिविधियाँ करें।
  • सकारात्मक रहें: अपनी तैयारी के दौरान सकारात्मक और प्रेरित रहें।  अपनी प्रगति पर नज़र रखें और छोटी-छोटी उपलब्धियों का जश्न मनाएँ।

FAQs

क्या BSSC CGL एग्जाम पैटर्न मैंस और प्रीलिम्स एग्जाम के लिए समान है?

हां, प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम के पेपर 2 का सिलेबस समान है।  हालाँकि, मैंस एग्जाम में पेपर-1 भी होता है, जो 400 अंकों का हिंदी भाषा का पेपर होता है।

BSSC CGL एग्जाम पैटर्न मेरे लिए किस प्रकार उपयोगी है?

 बीएसएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न 2023 आपको परीक्षा की संपूर्ण अंकन योजना को समझने में मदद कर सकता है।  आप सजेक्ट्स को दिए गए वेटेज के अनुसार तैयार कर सकते हैं।

BSSC CGL एग्जाम के तहत कौन से पद प्रस्तावित हैं?

बीएसएससी सीजीएल परीक्षा के तहत पुलिस सब-इंस्पेक्टर, एनफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर, कंपनी कमांडर, फायर स्टेशन ऑफिसर आदि विभिन्न पदों की पेशकश की जाती है।

क्या BSSC CGL एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग है?

हां, सभी लिखित परीक्षाओं में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में BSSC CGL syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*