BSc Nursing Syllabus in Hindi: बीएससी नर्सिंग का सिलेबस क्या है?

1 minute read
BSc Nursing Syllabus in Hindi (1)

BSc Nursing Syllabus in Hindi: रिपोर्ट्स के अनुसार 2026 तक 4.6 मिलियन नर्सों की मांग है। ऐसे में बढ़ती मांग और सफल करियर के लिए लाखों युवा इस क्षेत्र में आना चाहते हैं। नर्स के रूप में करियर बनाने के लिए छात्रों के लिए बीएससी नर्सिंग एक लोकप्रिय डिग्री प्रोग्राम है। इस कोर्स के माध्यम से छात्र मेडिकल क्षेत्र में क्रिटिकल स्किल्स और मेडिकेशन की नॉलेज हासिल करेंगे जो उनके बेहतर करियर के लिए बहुत ही जरूरी है। यदि आप बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं तो आपको इसके सिलेबस के बारे में जानना भी आवश्यक है। इसलिए इस ब्लाॅग में बीएससी नर्सिंग का सिलेबस (BSc Nursing Syllabus in Hindi) विस्तार से बताया जा रहा है।

बीएससी नर्सिंग के बारे में

BSc नर्सिंग (Bachelor of Science in Nursing) एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसकी अवधि 4 वर्ष की होती है। किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीटूशन और यूनिवर्सिटी में आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आवेदक आसानी से नर्स के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें छात्रों को स्वास्थ्य, रोग प्रबंधन आदि प्रक्रियाओं के बारे में शिक्षा और ट्रेनिंग दी जाती है। यह प्रोग्राम नर्सिंग क्षेत्र की विभिन्न दक्षताओं में महारत हासिल करने पर केंद्रित है। 4 साल का एक अंडरग्रेजुएट नर्सिंग कोर्स है, जिसमें आपको इंटर्नशिप भी करनी होती है।

यह भी पढ़ें- BSc Nursing Kya Hai: जानिए इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

बीएससी नर्सिंग में कौन से विषय शामिल हैं?

BSc Nursing Syllabus in Hindi में कई विषयों का अध्ययन करना होता है उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-

वर्षविषय
प्रथम वर्ष1. एनाटॉमी और फिजियोलॉजी
2. बायोकैमिस्ट्री
3. पोषण और आहार विज्ञान
4. नर्सिंग फाउंडेशन
5. मनोविज्ञान
6. माइक्रोबायोलॉजी
7. अंग्रेजी
द्वितीय वर्ष1. मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग-I
2. फार्माकोलॉजी
3. पैथोलॉजी और जेनेटिक्स
4. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग-I
5. संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी
तृतीय वर्ष1. मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग-II
2. बाल स्वास्थ्य नर्सिंग (पीडियाट्रिक नर्सिंग)
3. मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग (मनोचिकित्सा नर्सिंग)
4. नर्सिंग अनुसंधान और सांख्यिकी
चतुर्थ वर्ष1. प्रसूति और स्त्री रोग नर्सिंग
2. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग-II
3. नर्सिंग प्रबंधन
4. इंटर्नशिप।

    बीएससी नर्सिंग सिलेबस क्या है?

    विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा सिलेबस (BSc Nursing Syllabus in Hindi) समय-समय पर थोड़ा अलग हो सकता है। यहां आपके लिए वर्षों के आधार पर BSc Nursing Syllabus in Hindi दिया जा रहा है-

    वर्षविषय/पेपरमुख्य विषयवस्तु
    प्रथम वर्ष1. एनाटॉमी और फिजियोलॉजीमानव शरीर की संरचना और कार्य प्रणाली, अंगों का कार्य, ऊतक और कोशिकाएं।
    2. माइक्रोबायोलॉजीसूक्ष्मजीव विज्ञान, संक्रमण नियंत्रण, जीवाणु, वायरस और रोग।
    3. नर्सिंग फाउंडेशननर्सिंग की मूल बातें, रोगियों की देखभाल के सिद्धांत, बुनियादी प्रक्रियाएं।
    4. मनोविज्ञानमानसिक स्वास्थ्य, व्यवहारिक सिद्धांत, मरीजों की भावनात्मक देखभाल।
    5. बायोकैमिस्ट्री और न्यूट्रिशनपोषण विज्ञान, आहार प्रबंधन, शरीर में रासायनिक प्रक्रियाएं।
    6. कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग-Iसार्वजनिक स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं।
    7. कम्युनिकेशन स्किल और कंप्यूटर बेसिक्सप्रभावी संचार, नर्सिंग में कंप्यूटर का उपयोग।
    द्वितीय वर्ष1. मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग-Iवयस्क रोगियों की देखभाल, सर्जरी से संबंधित प्रक्रियाएं।
    2. फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी और जेनेटिक्सदवाओं के उपयोग, रोग और आनुवंशिकी के सिद्धांत।
    3. कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग-IIग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, पर्यावरणीय स्वास्थ्य।
    4. सायकोलॉजिकल नर्सिंगमानसिक विकारों का प्रबंधन, मनोरोग नर्सिंग के सिद्धांत।
    तृतीय वर्ष1. चाइल्ड हेल्थ नर्सिंगबच्चों की देखभाल, बाल रोग, बच्चों में सामान्य बीमारियां।
    2. मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग-IIजटिल रोग स्थितियां, विशेष चिकित्सा प्रक्रियाएं।
    3. ओब्स्टेट्रिक्स और गायनेकोलॉजिकल नर्सिंगमातृ और शिशु स्वास्थ्य, प्रसव देखभाल, स्त्री रोग।
    4. नर्सिंग रिसर्च और स्टैटिस्टिक्सनर्सिंग में अनुसंधान पद्धतियां, सांख्यिकी के उपयोग।
    चतुर्थ वर्ष1. नर्सिंग प्रबंधननर्सिंग प्रशासन, नेतृत्व कौशल, अस्पताल प्रबंधन।
    2. कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंगएडवांस्ड सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं।
    3. इंटर्नशिपमिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग, सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग II, मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, मेन्टल हेल्थ नर्सिंग, रिसर्च प्रोजेक्ट।

    यह भी पढ़ें- NEET Full Form in Hindi : जानें नीट की फुल फॉर्म और योग्यता क्या है?

    बीएससी नर्सिंग का परीक्षा पैटर्न क्या है?

    बीएससी नर्सिंग परीक्षा पैटर्न विश्वविद्यालय या संस्थान के आधार पर थोड़ा भिन्न हो सकता है, लेकिन सामान्य संरचना के आधार पर यहां बीएससी नर्सिंग का परीक्षा पैटर्न बताया जा रहा है-

    • थ्योरी एग्जाम: सैद्धांतिक विषयों के लिए लिखित परीक्षाएं।
    • प्रैक्टिकल एगजाम: व्यावहारिक कौशल के लिए नैदानिक ​​या प्रयोगशाला-आधारित मूल्यांकन।
    वर्षशामिल विषयपरीक्षा प्रकारअंक वितरण
    प्रथम वर्षएनाटॉमी, फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी आदिथ्योरी + प्रैक्टिकल70-100 (थ्योरी), 50 (प्रैक्टिकल)
    द्वितीय वर्षमेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग-I, फार्माकोलॉजी आदिथ्योरी + प्रैक्टिकल70-100 (थ्योरी), 50 (प्रैक्टिकल)
    तृतीय वर्षबाल स्वास्थ्य नर्सिंग, मानसिक स्वास्थ्य आदिथ्योरी + प्रैक्टिकल70-100 (थ्योरी), 50 (प्रैक्टिकल)
    चतुर्थ वर्षसामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग-II, प्रबंधन आदिथ्योरी + इंटर्नशिप मूल्यांकन70-100 (थ्योरी), इंटर्नशिप के लिए वायवा।

    यह भी पढ़ें- NEET 2024 क्रैक करने के लिए फॉलो करें ये गाइड

    बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता क्या है?

    BSc Nursing Syllabus in Hindi जानने के बाद बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता जानना जरूरी है जोकि यहां बताई जा रही है-

    • स्टूडेंट्स को साइंस बायोलॉजी स्ट्रीम से 12वीं न्यूनतम 50% से 60% के साथ पास होनी जरूरी है। 
    • भारत में BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन स्टूडेंट के 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाता है। हालांकि, AIIMS और PGIMER जैसे टॉप इंस्टिट्यूशन में एडमिशन लेने के लिए कुछ नेशनल लेवल के और स्टेट लेवल के एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करना होगा। विदेश में एडमिशन लेने के लिए कोई स्पेसिफिक एंट्रेंस एग्ज़ाम नहीं है। 
    • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ द्वारा एंट्रेंस टेस्ट की मांग की जाती है जैसे-Canadian Practical Nurse Registration Examination (CPNRE)/National Council Licensure Examination (NCLEX-RN)/Nurse Practitioner Examinations। 
    • कुछ भारतीय कॉलेज एडमिशन के लिए स्पेसिफिक आयु सीमा की भी मांग करते हैं। 
    • विदेश की यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए इंग्लिश लैंग्वेज एफिशिएंसी के लिए IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
    • विदेश की यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए SOPLORCV/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जरूरी होते हैं।

    FAQs

    बीएससी नर्सिंग कितने साल का कोर्स है?

    बीएससी नर्सिंग चार साल का कोर्स है।

    बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करें?

    नर्सिंग में बैचलर्स करने के बाद आप साइकोलॉजी, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, पब्लिक हेल्थ और सोशल वर्क जैसे क्षेत्रों में अपना करियर निर्माण कर सकती हैं। या आगे मास्टर डिग्री कर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।

    बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी है?

    बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा करके नौकरी करने वाले फ्रेशर्स की शुरुआती सैलरी औसतन 7000 से 15000 तक के बीच हो सकती है। शुरुआत में यह रकम थोड़ी कम लग सकती है लेकिन समय के साथ इस में वृद्धि भी होती है। नौकरी करने के 2 से 3 साल के बाद अनुभव बढ़ने पर वेतन 20,000 से 30,000 के बीच तक जा सकता है।

    बीएससी नर्सिंग कोर्स की अवधि क्या है?

    बीएससी नर्सिंग कोर्स 4 साल का स्नातक कार्यक्रम है, जिसमें थ्योरी, प्रैक्टिकल और अंतिम वर्ष में अनिवार्य इंटर्नशिप शामिल है।

    अंतिम वर्ष में इंटर्नशिप का क्या महत्व है?

    इंटर्नशिप वास्तविक दुनिया की स्वास्थ्य सेवा सेटिंग्स के लिए व्यावहारिक अनुभव प्रदान करती है। छात्र अपने सैद्धांतिक ज्ञान को लागू करने और नैदानिक ​​कौशल विकसित करने के लिए बाल रोग, सर्जरी, मातृत्व और सामुदायिक स्वास्थ्य जैसे विभिन्न अस्पताल विभागों में काम करते हैं।

    बीएससी नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद करियर के क्या विकल्प हैं?

    बीएससी नर्सिंग स्नातक निम्नलिखित के रूप में करियर बना सकते हैं: स्टाफ नर्स, नर्सिंग शिक्षक, पब्लिक हेल्थ नर्स, ​​शोधकर्ता, एमएससी नर्सिंग या नर्स प्रैक्टिशनर।

    बीएससी नर्सिंग में किस प्रकार की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं?

    थ्योरी एग्जाम: दीर्घ-उत्तर, लघु-उत्तर और MCQ सहित लिखित परीक्षाएं।
    प्रैक्टिकल एग्जाम: नैदानिक ​​प्रदर्शन और मौखिक परीक्षा।

    आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको बीएससी नर्सिंग का सिलेबस (BSc Nursing Syllabus in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ज्ञानवर्धक ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट के साथ।

    Leave a Reply

    Required fields are marked *

    *

    *

    4 comments
      1. सोनम जी, बीएससी नर्सिंग कोर्स की भाषा संस्थान और राज्य के आधार पर भिन्न हो सकती है। लेकिन बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आयोजित की जाती है।

      1. सतीश जी, कुछ मामलों में आप यूनिवर्सिटी/कॉलेज के पोर्टल पर जाकर डायरेक्ट एडमिशन भी प्राप्त कर सकते हैं।

      1. सोनम जी, बीएससी नर्सिंग कोर्स की भाषा संस्थान और राज्य के आधार पर भिन्न हो सकती है। लेकिन बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आयोजित की जाती है।

      1. सतीश जी, कुछ मामलों में आप यूनिवर्सिटी/कॉलेज के पोर्टल पर जाकर डायरेक्ट एडमिशन भी प्राप्त कर सकते हैं।