Business today की रिपोर्ट के अनुसार 2026 तक 4.6 मिलियन नर्सों की मांग है। ऐसे में बढ़ती मांगों और सफल करियर के लिए लाखों युवा इस क्षेत्र में आना चाहते हैं। नर्स के रूप में करियर बनाने के लिए छात्रों के लिए बीएससी नर्सिंग एक लोकप्रिय डिग्री प्रोग्राम है। इस कोर्स के माध्यम से, छात्र मेडिकल क्षेत्र में क्रिटिकल स्किल्स और मेडिकेशन की डीप नॉलेज हासिल करेंगे जो उनके बेहतर करियर के लिए बहुत ही जरूरी है। यदि आप बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं, तो आपको इसके सिलेबस के बारे में जानना भी आवश्यक है। इस कोर्स में आपकी रूचि और जानकारी को बढ़ाने के लिए आइए इस ब्लॉग में BSc Nursing syllabus in Hindi के बारे में विस्तार से बताया गया हैं।
कोर्स | बीएससी नर्सिंग |
अवधि | 3- 4 साल |
कोर्स फीस | 50,000- 5,00,000 वार्षिक |
योग्यता | न्यूनतम 50% के साथ 10+2 उत्तीर्ण |
बीएससी नर्सिंग वेतन | 20000- 500000 प्रति वर्ष |
चयन प्रक्रिया | मेरिट/प्रवेश आधारित |
लोकप्रिय विश्वविद्यालय | किंग्स कॉलेज लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो, सिडनी यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी आदि। |
This Blog Includes:
- बीएससी नर्सिंग के बारे में
- बीएससी नर्सिंग में शामिल विषय
- बीएससी नर्सिंग सिलेबस
- योग्यता
- विदेश में बीएससी नर्सिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
- भारत में बीएससी नर्सिंग के लिए टॉप कॉलेज
- BSc नर्सिंग के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम
- आवेदन प्रक्रिया
- बीएससी नर्सिंग के बाद एडवांस कोर्स
- BSc नर्सिंग के बाद जॉब सेक्टर
- जॉब प्रोफाइल और सैलरी
- FAQs
बीएससी नर्सिंग के बारे में
बीएससी नर्सिंग एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जिसकी अवधि 4 वर्ष की होती है। किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीटूशन और यूनिवर्सिटी में आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आवेदक आसानी से नर्स के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें छात्रों को स्वास्थ्य, रोग प्रबंधन आदि प्रक्रियाओं के बारे में शिक्षा और ट्रेनिंग दी जाती है। यह प्रोग्राम नर्सिंग क्षेत्र की विभिन्न दक्षताओं में महारत हासिल करने पर केंद्रित है।
बीएससी नर्सिंग में शामिल विषय
BSc Nursing syllabus in Hindi में कई विषय हैं, जो इस प्रकार हैं :
- शरीर रचना
- समाज शास्त्र
- पोषण
- शरीर क्रिया विज्ञान
- जीव रसायन
- पैथोलॉजी और जेनेटिक्स
- मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
- कीटाणु-विज्ञान
- बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
- मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग
- मिडवाइफरी और प्रसूति नर्सिंग
- संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी नर्सिंग
- फाउंडेशन नर्सिंग
- नर्सिंग के अनुसंधान और सांख्यिकी प्रबंधन
- सेवाएं और शिक्षा
बीएससी नर्सिंग सिलेबस
विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा निर्धारित BSc Nursing syllabus in Hindi नीचे दिया गया है। यहां ईयर वाइज BSc Nursing syllabus in Hindi हैं :
वर्ष (I) के लिए बीएससी नर्सिंग सिलेबस
- एनाटॉमी
- फिजियोलॉजी
- न्यूट्रिशन
- बायोकेमिस्ट्री
- थ्योरी एंड प्रैक्टिकल
- साइकोलॉजी
- माइक्रोबायोलॉजी
- कंप्यूटर का परिचय
- अंग्रेज़ी
- हिंदी या क्षेत्रीय भाषा
वर्ष II के लिए बीएससी नर्सिंग सिलेबस
- सोशियोलॉजी
- फार्माकोलॉजी
- पैथोलॉजी और जेनेटिक्स
- मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
- कम्युनिकेशन एंड एजुकेशनल टेक्नोलॉजी
वर्ष III के लिए बीएससी नर्सिंग सिलेबस
- मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
- चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग
- मेन्टल हेल्थ नर्सिंग
- मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग
वर्ष IV के लिए बीएससी नर्सिंग सिलेबस
- मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- II
- नर्सिंग रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स
- मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग
इंटर्नशिप
- मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग II
- मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
- चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग
- मेन्टल हेल्थ नर्सिंग
- रिसर्च प्रोजेक्ट
योग्यता
बीएससी नर्सिंग करने के लिए कुछ योग्यता को पूरा करना ज़रूरी है।
- स्टूडेंट्स को साइंस बायोलॉजी स्ट्रीम से 12वीं न्यूनतम 50% से 60% के साथ पास होनी जरूरी है।
- भारत में BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन स्टूडेंट के 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाता है। हालांकि, AIIMS और PGIMER जैसे टॉप इंस्टिट्यूशन में एडमिशन लेने के लिए कुछ नेशनल लेवल के और स्टेट लेवल के एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करना होगा। विदेश में एडमिशन लेने के लिए कोई स्पेसिफिक एंट्रेंस एग्ज़ाम नहीं है।
- विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ द्वारा एंट्रेंस टेस्ट की मांग की जाती है जैसे-Canadian Practical Nurse Registration Examination (CPNRE)/National Council Licensure Examination (NCLEX-RN)/Nurse Practitioner Examinations।
- कुछ भारतीय कॉलेज एडमिशन के लिए स्पेसिफिक आयु सीमा की भी मांग करते हैं।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए इंग्लिश लैंग्वेज एफिशिएंसी के लिए IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जरूरी होते हैं।
विदेश में बीएससी नर्सिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
बीएससी नर्सिंग के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट यहाँ दी गई है:
विश्वविद्यालय | जगह |
पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी | यूएस |
किंग्स कॉलेज लंदन | यूके |
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय | यूके |
टोरंटो विश्वविद्यालय | कनाडा |
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय | यूएस |
साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय | यूके |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिडनी | ऑस्ट्रेलिया |
मिशिगन यूनिवर्सिटी | यूएस |
सिडनी विश्वविद्यालय | ऑस्ट्रेलिया |
भारत में बीएससी नर्सिंग के लिए टॉप कॉलेज
यदि आप भारत में ही इस कोर्स को करना चाहते हैं तो टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है:
- सीएमसी वेल्लोर
- मद्रास मेडिकल कॉलेज
- जीजीएसआईपीयू
- जीएमसी अमृतसर
- क्ले विश्वविद्यालय
- निम्स विश्वविद्यालय जयपुर
- चितकारा विश्वविद्यालय
- सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय
- आईटीएम विश्वविद्यालय
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली
BSc नर्सिंग के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम
BSc नर्सिंग कोर्स के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम की लिस्ट नीचे दी गई है:
- NEET
- CENTAC
- SAAT
- ITM NEST
- BHU ENTRANCE EXAM
विदेश के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम
विदेश के लिए टॉप एंट्रेंस एग्ज़ाम नीचे दिए गए हैं:
- Canadian Practical Nurse Registration Examination (CPNRE)
- National Council Licensure Examination (NCLEX-RN)(USA)
- Nurse Practitioner Examinations
- HAAD (Abu Dhabi)
- Prometric Exam (Saudi Arabia)
- SCH – Supreme Council of Health Qatar Testing
- Dubai Health Authority – DHA
आवेदन प्रक्रिया
किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको उसकी प्रक्रिया पता होनी चाहिए। भारत और विदेश में एडमिशन लेने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को चरण दर चरण फॉलो करना होगा:
विदेश में आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है।
- कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें।
- आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
- यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
- ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें।
- इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।
आवश्यक दस्तावेज़
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।
भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आपकी दसवीं या बारहवीं की परीक्षा की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट।
- जन्म तिथि का प्रमाण।
- विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
- स्थानांतरण प्रमाणपत्र
- अधिवास प्रमाण पत्र / आवासीय प्रमाण या प्रमाण पत्र
- अस्थायी प्रमाण – पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र
- विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
- प्रवासन प्रमाणपत्र (माइग्रेशन)
बीएससी नर्सिंग के बाद एडवांस कोर्स
बीएससी नर्सिंग के बाद एडवांस कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है :
BSc नर्सिंग के बाद जॉब सेक्टर
ऐसे कई रोज़गार क्षेत्र हैं जिनमें आप बीएससी नर्सिंग होने के बाद काम कर सकते हैं।
- सरकारी अस्पताल
- निजी अस्पताल
- नर्सिंग होम
- क्लिनिक
- हेल्थ डिपार्टमेंट
- मेडिकल सर्विस
- रिसर्च इंस्टिट्यूट
- मेडिकल कॉलेज
जॉब प्रोफाइल और सैलरी
BSc नर्सिंग करने के बाद आप बहुत आसानी से हेल्थ सेक्टर में नौकरी मिल जाएगी। इस कोर्स को करने के बाद आपको गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में बहुत आसानी से जॉब मिलती है। नर्सिंग के क्षेत्र में कुछ जॉब प्रोफाइल और सैलरी नीचे दी गई है। यह payscale.com से लिया गया है।
जॉब प्रोफाइल | सालाना सैलरी |
नर्स | ₹2-5 लाख |
नर्स सुपरवाइजर | ₹4-8 लाख |
नर्सिंग एडुकेटर | ₹3-7 लाख |
साइकोलोजिस्ट | ₹4-8 लाख |
हॉस्पिटल मैनेजर | ₹4-8 लाख |
FAQs
बीएससी नर्सिंग चार साल का कोर्स है।
नर्सिंग में बैचलर्स करने के बाद आप साइकोलॉजी, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, पब्लिक हेल्थ और सोशल वर्क जैसे क्षेत्रों में अपना करियर निर्माण कर सकती हैं। या आगे मास्टर डिग्री कर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा करके नौकरी करने वाले फ्रेशर्स की शुरुआती सैलरी औसतन 7000 से 15000 तक के बीच हो सकती है। शुरुआत में यह रकम थोड़ी कम लग सकती है लेकिन समय के साथ इस में वृद्धि भी होती है। नौकरी करने के 2 से 3 साल के बाद अनुभव बढ़ने पर वेतन 20,000 से 30,000 के बीच तक जा सकता है।
उम्मीद है, BSc Nursing Syllabus in Hindi से जुड़े सभी सवालों के जवाब इस ब्लॉग मिल गए होंगे। यदि आप बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई विदेश से करना चाहते है, तो आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल करें और Leverage Edu एक्सपर्ट से बेहतर मार्गदर्शन पायें।
-
To kya hum Hindi me Bsc nursing ki padhai kar sakte hai ?
-
सोनम जी, बीएससी नर्सिंग कोर्स की भाषा संस्थान और राज्य के आधार पर भिन्न हो सकती है। लेकिन बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आयोजित की जाती है।
-
-
Hmko ye samjh nhi aaya exam hota h yaa direct admission
-
सतीश जी, कुछ मामलों में आप यूनिवर्सिटी/कॉलेज के पोर्टल पर जाकर डायरेक्ट एडमिशन भी प्राप्त कर सकते हैं।
-
4 comments
To kya hum Hindi me Bsc nursing ki padhai kar sakte hai ?
सोनम जी, बीएससी नर्सिंग कोर्स की भाषा संस्थान और राज्य के आधार पर भिन्न हो सकती है। लेकिन बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आयोजित की जाती है।
Hmko ye samjh nhi aaya exam hota h yaa direct admission
सतीश जी, कुछ मामलों में आप यूनिवर्सिटी/कॉलेज के पोर्टल पर जाकर डायरेक्ट एडमिशन भी प्राप्त कर सकते हैं।