BITSAT परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

2 minute read
BITSAT परीक्षा

BITSAT भारत की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। हर साल, हजारों छात्र बिटसैट परीक्षा में शामिल होते हैं। BITSAT इंजीनियरिंग और फार्मेसी आदि में बैचलर्स कोर्सेज में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। BITSAT परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है और अपनी प्रतिस्पर्धी प्रकृति के लिए जानी जाती है। बिट्स ने बिटसैट 2023 सेशन 1 परीक्षा 22 मई से 26 मई 2023 तक और सेशन 2 परीक्षा 18 जून से 22 जून  2023 तक निर्धारित की है। इस ब्लॉग में BITSAT 2023 से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से दी गई है।

परीक्षा BITSAT 
फुल फॉर्म बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट
कंडक्टिंग बॉडीबिट्स पिलानी 
परीक्षा स्तरनेशनल (यूनिवर्सिटी लेवल एग्ज़ामिनेशन)
अवधि 3 घंटे
परीक्षा की आवृत्ति साल में 2 बार
परीक्षा का तरीकाकंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
प्रश्नों की संख्या130 MCQs 
आवेदन शुल्कलड़के: INR 3,400/- (सेशन I) INR 5,400/- (सेशन II)
लड़कियां: INR 2,900/- (सेशन I) INR 4,400/- (सेशन II)
भाग लेने वाले कॉलेज बिट्स पिलानी, बिट्स हैदराबाद, बिट्स गोवा 
ऑफिशियल वेबसाइट bitsadmission.com 
बिटसैट हेल्पलाइन01596-242205; [email protected]

BITSAT 2023 Latest Updates

बिटसैट 2023 लेटेस्ट अपडेट इस प्रकार है-

  • सेशन 1 के लिए बिटसैट 2023 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल, 2023 है।
  • बिट्स पिलानी द्वारा सेशन 1 और सेशन 2 दोनों के लिए बिटसैट परीक्षा तिथि 2023 की घोषणा की गई है। 
  • सेशन 1 के लिए BITSAT 2023 की तारीख 22 से 26 मई, 2023 है।
  • सेशन 2 के लिए बिटसैट 2023 की तारीख 18 से 22 जून, 2023 है। 

BITSAT 2023 Overview

BITSAT का फुल फॉर्म बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT) 2023 एक प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के ज़रिए पिलानी, गोवा और हैदराबाद में स्थित तीन बिरला इंस्टीट्यूट कैम्पस में इंजीनियरिंग कोर्सेज़ में एडमिशन प्रदान किया जाता है। BITSAT exam में क्वालीफाई उम्मीदवार ही बीई, बीफार्मा और एमएससी कार्यक्रमों में प्रवेश पा सकते हैं। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है और हर साल लगभग 3 लाख छात्र इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।

BITSAT 2023 Notification

BITSAT exam लेटेस्ट नोटिफिकेशंस के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए-

BITSAT 2023 Notification PDF – Direct Download (Out Soon)

BITSAT 2023 Exam Dates

BITSAT 2023 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जानने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें-

इवेंट्सतारीख 
BITSAT 2023 एप्लीकेशन फॉर्म जारी (ऑनगोइंग)31 जनवरी, 2023 से 9 अप्रैल, 2023
BITSAT 2023 एप्लीकेशन फॉर्म सुधार – सेशन I16 अप्रैल, 2023 से 20 अप्रैल, 2023
BITSAT 2023 स्लॉट बुकिंग सेशन- I27 अप्रैल, 2023 से 8 मई, 2023
BITSAT 2023 एडमिट कार्ड – सेशन I10 मई, 2023
BITSAT 2023 परीक्षा तिथियां – सेशन I22 मई, 2023 से 26 मई, 2023
BITSAT 2023 एप्लीकेशन फॉर्म सेशन II 23 मई, 2023 से 12 जून, 2023
BITSAT 2023 12वीं के अंकों और कोर्स प्रिफरेंस के साथ प्रवेश के लिए आवेदन करें2 जून 2023 से 12 जून, 2023
BITSAT 2023 एप्लीकेशन फॉर्म सुधार – सेशन II 2 जून 2023 से 23 जून, 2023
BITSAT 2023 स्लॉट बुकिंग सेशन- II14 जून 2023 से 15 जून, 2023
BITSAT 2023 एडमिट कार्ड – सेशन II16 जून 2023
BITSAT 2023 परीक्षा तिथियां – सेशन II 18 जून 2023 से 22 जून, 2023
BITSAT 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में अंकों/प्रिफरेंस एडीटिंग 24 जून 2023 से 26 जून, 2023
BITSAT 2023 प्रवेश सूची और पुनरावृत्ति I के बाद वेटिंग लिस्ट की घोषणा 1 जुलाई, 2023

*नोट- ऊपर दी गई तिथियां अस्थायी हैं और इनमें बदलाव किया जा सकता है।

BITSAT 2023 Exam Pattern

SRMIST द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म जारी करने के साथ ही BITSAT परीक्षा पैटर्न की घोषणा की गई है। परीक्षा में पांच विषयों के प्रश्न होंगे: फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमैटिक्स/बायोलॉजी, अंग्रेजी और रीजनिंग। परीक्षा में एक सही विकल्प के साथ मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन शामिल होंगे। उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न समझने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें-

परीक्षा का तरीका ऑनलाइन 
भाषा प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी में होगा।
परीक्षा की अवधि 3 घंटे 
प्रश्नों के प्रकार MCQs (बहुविकल्पीय प्रश्न)
नंबर ऑफ सेक्शन 4
विषयों का कवरेजफिजिक्स – 30 प्रश्नकेमिस्ट्री – 30 प्रश्नमैथमैटिक्स/बायोलॉजी – 40 प्रश्नअंग्रेज़ी/रीजनिंग – 10/20 प्रश्न
स्कोरिंग मैथड प्रत्येक सही उत्तर में 3 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जायेगा।
कुल अंक 130

BITSAT Scoring System 

BITSAT में निगेटिव मार्किंग है। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 3 अंक दिए जाएंगे तथा गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटे जायेंगे। नीचे BITSAT 2023 के स्कोरिंग सिस्टम पर एक नजर डालें-

विषय प्रश्नों की संख्याप्रति प्रश्न अंक कुल अंक 
पार्ट 1: फिजिक्स 30390
पार्ट 2: केमिस्ट्री 30390
पार्ट 3: इंग्लिश/ रीजनिंगइंग्लिश 10रीजनिंग 20390
पार्ट 4: मैथमैटिक्स/ जीवविज्ञान403120
कुल अंक 390

BITSAT 2023 Syllabus

BITSAT 2023 सिलेबस में 4 सेक्शन के विषय शामिल हैं – फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स या बायोलॉजी, इंग्लिश और रीजनिंग। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पेपर के फिजिक्स, केमिस्ट्री, अंग्रेजी और रीजनिंग सेक्शन अनिवार्य हैं, वे अपने कोर्स की आवश्यकता के अनुसार मैथमैटिक्स या बायोलॉजी सेक्शन चुन सकते हैं। BITSAT 2023 सिलेबस फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथमैटिक्स विषयों के लिए कक्षा 12 वीं के सिलेबस पर आधारित है। BITSAT सिलेबस 2023 के कुछ आवश्यक विषय नीचे दिए गए हैं-

Nonverbal reasoning – 

Physics
यूनिट्स एंड मीजरमेंटमैकेनिक्स
किनेमेटिक्स इलेक्ट्रोस्टेटिक्स
न्यूटंस लॉ ऑफ मोशनकरंट इलेक्ट्रिसिटी
मैग्नेटिज्म एंड मैगनेटिक इफेक्ट्स ऑफ करंटइलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन
इंपल्स एंड मोमेंटमवेव्स, हिट एंड थर्मोडायनामिक्स 
रोटेशनल मोशन ग्रेविटेशन 
वर्क एंड एनर्जीमैकेनिक्स ऑफ सॉलिड एंड फ्लूइड्स 
Chemistry
स्टेट्स ऑफ मैटर फिजिकल एंड केमिकल इक्विलिब्रियम 
केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलिक्युलर स्ट्रक्चर हाइड्रोजन एंड एस ब्लॉक एलिमेंट्स 
एटॉमिक स्ट्रक्चरपी डी एफ ब्लॉक एलिमेंट्स 
प्रिंसिपल ऑफ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री हाइड्रोकार्बन
Mathematics
ऑर्डिनरी डिफरेंशियल इक्वेशन अलजेब्रा 
ट्रिगोनोमेट्रीथ्री डाइमेंशनल कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री
टू डाइमेंशनल कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री डिफरेंशियल कैलक्यूलस 
प्रोबेबिलिटीलीनियर प्रोग्रामिंग
मैथमेटिकल मॉडलिंगकॉम्बिनेटरिक्स परमुटेशन एंड कॉम्बिनेशन
Biology 
डायवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्डसेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन
स्ट्रक्चरल आर्गेनाइजेशन इन एनिमल्स एंड प्लांट्सप्लांट फिजियोलॉजी
ह्यूमन फिजियोलॉजीरिप्रोडक्शन
जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशनबायलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर
बायोटेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशंसइकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट
English
ग्रामर रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन 
वोकेबुलरी कंपोजिशन
एनालोजी प्रिपोजिशन 
Reasoning 
वर्बल रीजनिंग: क्लासिफिकेशननॉनवर्बल रीजनिंग: पैटर्न प्रिसेप्शन
एनालोजी फिगर मैट्रिक्स 
लॉजिकल डेडक्शन- रीडिंग पैसेज पेपर कटिंग 
चार्ट लॉजिक रुल डिटेक्शन

BITSAT 2023 Eligibility Criteria

BITSAT 2023 परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों को BITSAT 2023 आवश्यक योग्यताओं को पूरा करना चाहिए। BITSAT 2023 के लिए योग्यता या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया वे शर्तें हैं जिन्हें हर उम्मीदवार को पूरा करना होगा यदि वे प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। कुछ प्रमुख आवश्यक योग्यताएं इस प्रकार हैं-

बीफार्मा (ऑनर्स) को छोड़कर बिट्स के किसी भी प्रथम डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश के लिए-

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय या राज्य बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की अंग्रेजी में भी पर्याप्त दक्षता होनी चाहिए।
  • 12 वीं में न्यूनतम 75% अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों में से प्रत्येक में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए।

बीफार्मा (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए:   

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय या राज्य बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की अंग्रेजी में भी पर्याप्त दक्षता होनी चाहिए।
  • 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी वाले उम्मीदवार भी बिट्स कैंपस में फार्मेसी प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स ( यदि वे पीसीएम के छात्र हैं) में न्यूनतम कुल 75% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • प्रत्येक फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (यदि पीसीबी छात्र हैं) में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए।

अतिरिक्त योग्यता इस प्रकार हैं-

  • केवल 2 बार ही BITSAT में उपस्थित हो सकते हैं।
  • केवल वे छात्र जो 2023 में कक्षा 12 की परीक्षा दे रहे हैं या 2020 में उत्तीर्ण हुए हैं, वे बिटसैट 2023 में उपस्थित होने के एलिजिबल हैं।
  • जिन छात्रों ने 2019 या उससे पहले कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे बिटसैट 2023 में उपस्थित होने के एलिजिबल नहीं हैं। 2021 व 2022 में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र भी एलिजिबल नहीं हैं। 
  • जो छात्र वर्तमान में किसी भी BITS परिसर में पढ़ रहे हैं, वे BITSAT 2023 में उपस्थित होने के योग्य नहीं हैं।
  • प्रवेश विशुद्ध रूप से योग्यता के आधार पर किए जाएंगे। प्रवेश के लिए उम्मीदवार की योग्यता स्थिति बिटसैट 2023 में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों पर आधारित है। 

BITSAT 2023 Application Process

बिटसैट 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया में विभिन्न स्टेप शामिल हैं। एप्लीकेशन फॉर्म को विधिवत भरने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवार नीचे दिए गए प्रत्येक स्टेप्स को पूरा करे-

  • रजिस्ट्रेशन: पहले स्टेप में, उम्मीदवारों को बिट्स पिलानी की वेबसाइट में एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रदान करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। बिट्स पिलानी द्वारा किसी भी परीक्षा संबंधी कम्युनिकेशन के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरना: सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन बिटसैट 2023 आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत, संचार और शैक्षणिक विवरण दर्ज करना होगा। उम्मीदवारों को अपनी प्रिफरेंस के क्रम में तीन परीक्षा केंद्रों का भी चयन करना होगा।
  • दस्तावेजों को अपलोड करना: अगले स्टेप में, उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपियों को अपलोड करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान: सभी डिटेल्स दर्ज करने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद, छात्रों को नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या यूपीआई का उपयोग करके बिटसैट 2023 आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  • बिटसैट एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना: शुल्क भुगतान के बाद, उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा। फॉर्म जमा करने से पहले सभी डिटेल्स और दस्तावेजों की जांच करना आवश्यक है।

BITSAT 2023 Application Fee 

BITSAT 2023 आवेदन शुल्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं-

  • BITSAT 2023 आवेदन शुल्क नॉन – रिफंडेबल है और इसका भुगतान विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन किया जा सकता है जैसे-
    • नेट बैंकिंग
    • क्रेडिट/डेबिट कार्ड 
    • यूपीआई/वॉलेट
  • सेशन I के लिए बालक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क INR 3,400/- और बालिका उम्मीदवारों के लिए/- INR 2,900 है।
  • सेशन II के लिए बालक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 5,400/- और बालिका उम्मीदवारों के लिए/- INR 4,400 है। 
BITSAT 2023 Application Form – Apply Here (Direct Link Available)

BITSAT 2023 Slot Booking

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस समाप्त होने के बाद बिटसैट 2023 स्लॉट बुकिंग शुरू हो जाएगी। स्लॉट बुकिंग उम्मीदवारों को बिटसैट 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए तारीख, समय और स्लॉट बुक करने की अनुमति देगी। बिटसैट स्लॉट बुकिंग के लिए, उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। बिटसैट 2023 हर दिन 2 स्लॉट में आयोजित किया जाएगा।

  • बिटसैट 2023 स्लॉट 1 सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक है।
  • बिटसैट 2023 स्लॉट 2 दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है।

How to apply for BITSAT 2023 Slot Booking?

BITSAT स्लॉट बुकिंग के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

  • आधिकारिक वेबसाइट देखें।
  • होम पेज पर स्लॉट बुकिंग बटन पर क्लिक करें।
  • फिर एक लॉगिन पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
  • अब “login” बटन पर टैप करें।
  • अब उम्मीदवार बिटसैट 2023 में बैठने के लिए तिथि और स्लॉट का चयन कर सकते हैं और फॉर्म जमा कर सकते हैं।
  • बिटसैट स्लॉट बुकिंग 2023 को सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को अपना बिटसैट 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

BITSAT 2023 Admit Card

स्लॉट बुकिंग होते ही बिट्स पिलानी, BITSAT एडमिट कार्ड 2023 जारी करेगा। परीक्षा के लिए स्लॉट बुक करने के बाद ही हॉल टिकट डाउनलोड किया जा सकता है। बिटसैट हॉल टिकट 2023 एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, क्योंकि इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

BITSAT 2023 Admit Card – Direct Download (Out Soon)

BITSAT 2023 Exam Centers

इनफॉर्मेशन बॉर्चर के साथ बिटसैट परीक्षा 2023 परीक्षा केंद्र सूची जारी की गई है। उम्मीदवार BITSAT परीक्षा केंद्रों की सूची देख सकते हैं, जिन्हें उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए चुन सकते हैं-

आगरारांचीचेन्नई
पुणेभोपालजोधपुर
अहमदाबादजालंधरतिरुपति
हैदराबादरुड़कीकोयंबटूर
रायपुरभुवनेश्वरकानपुर
इलाहाबादजम्मूतिरुवनंतपुरम
इंदौरसिलीगुड़ीदिल्ली
राजमुंदरीचंडीगढ़कोलकाता
बैंगलोरजमशेदपुरवडोदरा
जयपुरसूरतलखनऊ
विजयवाड़ागाज़ियाबादमुंबई
विशाखापत्तनमनासिकउदयपुर
गोवामंगलौरगुवाहाटी
दुबईगुडगाँवपटना
नागपुरनोएडाकोहिमा
अगरतलापिलानीगोरखपुर

How to Prepare for BITSAT 2023

यहां हमने BITSAT exam 2023 की प्रिपरेशन के लिए कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों और अन्य टिप्स के बारे में बताया है-

Best Books to Prepare for BITSAT 2023

BITSAT की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों की लिस्ट यहां दी गई हैं-

पुस्तक लेखक 
Concepts of Physics Part-1 and 2H. C. Verma
Understanding Physics (Volume-2)D. C. Pandey
NCERT Physics BookNCERT 
Problems in General PhysicsI.E Irodov
Inorganic ChemistryOP Tandon
Organic ChemistryHimanshu Pandey
Physical ChemistryP. Bahadur
NCERT Chemistry booksNCERT 
Mathematics bookAmit M Agarwal
AlgebraSK Goyal (Arihant)
Objective MathematicsR D Sharma
The Elements Of Coordinate GeometryS L Loney
Complete NEET Guide BiologyMTG

BITSAT 2023 Mock Test

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक से अधिक बिटसैट सैंपल पेपर और बिटसैट मॉक टेस्ट हल करें । बिट्स पिलानी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर बिटसैट सैंपल टेस्ट जारी किया है। उम्मीदवार अभ्यास के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रयास कर सकते हैं। BITSAT मॉक टेस्ट 2023 लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले BITSAT 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध ‘Mock Test’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • मॉक टेस्ट फाइलें जिप फाइलों में उपलब्ध होंगी जिन्हें निकालना होगा।
  • Start बटन पर क्लिक करें।
  • फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश और लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न अलग-अलग सेक्शन में उपलब्ध हैं। छात्र पहले खंड का चयन कर सकते हैं जिसे वे प्रयास करना चाहते हैं।
  • टेस्ट पूरा करने के बाद Test Complete पर क्लिक करने पर, सही उत्तर के आधार पर अंक उत्पन्न होंगे, और यदि गलत उत्तर सबमिट किए गए हैं, तो नकारात्मक अंकन आपके कुल स्कोर को प्रभावित करेगा।
  • अगर आप मॉक टेस्ट का दोबारा प्रयास करना चाहते हैं, तो ‘Take me back to Test’ विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं

BITSAT 2023 Preparation Tips

BITSAT 2023 की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स यहां दिए गए हैं-

  • पिछले वर्ष के BITSAT प्रश्न पत्रों या मॉडल प्रश्न पत्रों को देखें, समझें और हल करें। चूँकि BITSAT एक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है, इसलिए आप अन्य BTech परीक्षाओं जैसे JEE Main, SRMJEEE, VITEEE, WBJEE आदि के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करके भी अभ्यास कर सकते हैं। 
  • तैयारी के साथ-साथ रिवीजन के लिए प्रत्येक विषय को समान समय दें। 
  • स्टडी प्लान तैयार करें। प्रवेश के लिए तैयारी करते समय प्रत्येक उम्मीदवार का एक अलग दृष्टिकोण होता है, इसलिए पहला कदम हमेशा एक स्टडी प्लैन तैयार करना होता है। 
  • परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वोत्तम रिकमेंडड रिसोर्सेज की मदद लें। यदि आप अपने कक्षा 12वीं के सिलेबस और स्टडी मटेरियल रिफर करते हैं, तो BITSAT परीक्षा आसानी से उत्तीर्ण की जा सकती है।

BITSAT 2023 Previous Years Papers

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के काफ़ी फायदेमंद होते हैं। BITSAT की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के पेपर यहां हैं-

परीक्षा क्वेश्चन पेपर आंसर की 
BITSAT 2014DownloadDownload
BITSAT 2015DownloadDownload
BITSAT 2016DownloadDownload
BITSAT 2017DownloadDownload
BITSAT 2018DownloadDownload

BITSAT 2023 Result

बिटसैट 2023 रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी गई है। उम्मीदवार स्कोरकार्ड के रूप में बिटसैट रिजल्ट 2023 के माध्यम से अपने प्राप्त अंकों की जांच कर सकेंगे। बिटसैट 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉग इन करना होगा। आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले योग्य उम्मीदवार ही बिटसैट 2023 काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। योग्य उम्मीदवारों की क्वालीफाइंग स्टेटस उम्मीदवारों के बिटसैट 2023 स्कोर के आधार पर तैयार की जाएगी। 

BITSAT 2023 Counseling

बिटसैट 2023 काउंसलिंग 6 – 7 पुनरावृत्तियों के दौर के रूप में आयोजित की जाती है। बिट्स पिलानी ने आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर बिटसैट 2023 परिणाम घोषित होने के बाद काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया। जिन उम्मीदवारों को पुनरावृत्तियों में से एक में सीट अलॉट की जाती है, उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रवेश की पुष्टि के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट करने की आवश्यकता होती है।

  • बिट्स पिलानी प्रत्येक दौर की काउंसलिंग के बाद उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर बिटसैट 2023 काउंसलिंग पुनरावृत्तियों की संख्या बढ़ा सकता है।
  • बिट्स पिलानी बिटसैट 2023 काउंसलिंग के प्रत्येक दौर के बाद प्रवेश और प्रतीक्षा सूची को अपडेट करता है।
  • केवल बिटसैट 2023 योग्य  उम्मीदवार ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र हैं।
  • प्रवेश पूर्णतः योग्यता के आधार पर किए जाते हैं। प्रवेश के लिए आवेदक की योग्यता स्थिति परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों पर आधारित है।
  • बिटसैट 2023 कटऑफ काउंसलिंग प्रक्रिया के समापन के बाद जारी किया जाएगा।

Documents Required

काउंसलिंग में आवश्यक प्रमुख दस्तावेज यहां दिए गए हैं-

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ई-पे सुविधा या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से की गई भुगतान रसीद
  • ओरिजनल काउंसलिंग कॉल लेटर 
  • BITSAT रैंक कार्ड
  • योग्यता परीक्षा का हॉल टिकट
  • कक्षा 10+2 या समकक्ष परीक्षा सर्टिफिकेट
  • जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में कक्षा 10 की मार्कशीट 

BITSAT 2023 Cut Off

बिटसैट परीक्षा 2023 कट ऑफ काउंसलिंग प्रक्रिया के समापन के बाद जारी किया जाएगा। बिट्स पिलानी ने अभी तक BITSAT 2022 कट ऑफ जारी नहीं किया है, हालांकि उम्मीदवार संभावित कट ऑफ के बारे में अनुमान लगाने के लिए नीचे दी गई तालिका से पिछले वर्ष के कट ऑफ की जांच कर सकते हैं-

कोर्स बिट्स पिलानी के लिए कट ऑफ बिट्स गोवा के लिए कट ऑफ बिट्स हैदराबाद के लिए कट ऑफ 
B.E. Chemical270248240
B.E. Civil254248240
B.E. Electrical & Electronics333306300
B.E. Mechanical298269260
B.E. Computer Science372347336
B.Pharma203161

FAQs

BITSAT क्या है?

BITSAT का फुल फॉर्म बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT) 2023 एक प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के ज़रिए पिलानी, गोवा और हैदराबाद में स्थित तीन बिरला इंस्टीट्यूट कैम्पस में इंजीनियरिंग कोर्सेज़ में एडमिशन प्रदान किया जाता है। 

बिटसैट परीक्षा का क्या उपयोग है?

बिटसैट परीक्षा के ज़रिए बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के इंजीनियरिंग कोर्सेज़ में एडमिशन प्रदान किया जाता है। 

क्या जेईई से बिटसैट परीक्षा आसान है?

हां, बिटसैट जेईई मेन्स की तुलना में अपेक्षाकृत आसान है। कई प्रवेश परीक्षाओं में, BITSAT और JEE, इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली दो प्रतिष्ठित परीक्षाएँ हैं।

बिटसैट में कितने प्रयास होते हैं?

बिटसैट में केवल 2 प्रयास होते हैं अर्थात 2 बार ही BITSAT में उपस्थित हो सकते हैं।

क्या बिटसैट में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हां, बिटसैट में नेगेटिव मार्किंग होती है। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 3 अंक दिए जाते हैं तथा गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटे जाते हैं।

कौन से कॉलेज बिटसैट स्कोर को स्वीकार करते हैं?

पिलानी, गोवा और हैदराबाद में स्थित तीन बिरला कॉलेज बिटसैट स्कोर को स्वीकार करते हैं।

आशा करते हैं आपको इस ब्लॉग के माध्यम से BITSAT परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी मिली होगी। प्रवेश परिक्षाओं और शिक्षा संबंधित ब्लॉग्स के लिए Leverage Edu Blogs के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*