बीए गृहविज्ञान के बाद कोर्सेज

2 minute read

गृह विज्ञान बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, इकोनॉमी, ह्यूमन डेवलपमेंट, गृह प्रबंधन, आदि जैसे विषयों का एक कॉम्बिनेशन है। यह एक मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स है जिसमें पारिवारिक इकोलॉजी तंत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है।कम्युनिकेशन और एक्सटेंशन, ह्यूमन डेवलपमेंट , फूड और न्यूट्रीशन, रिसोर्स मैनेजमेंट और फैब्रिक से सभी गृह विज्ञान की कुछ प्रमुख स्पेशलाइजेशन हैं। इस ब्लॉग में हम आपको बीए गृहविज्ञान के बाद कोर्सेज किए जाने वाले कोर्सेज के बारे में बताने जा रहे हैं। 

कोर्स का नामबीए गृहविज्ञान
अवधि3 वर्ष
योग्यता12वीं कक्षा का प्रमाण 
बीए गृहविज्ञान के बाद रिलेटेड कोर्सMaster of Arts in Home Science
मास्टर्स डिग्री की अवधि2 वर्ष

बीए गृहविज्ञान क्या है?

बीए होम साइंस एक 3 से 4 साल का बैचलर डिग्री प्रोग्राम है जो फूड न्यूट्रीशन, हेल्थ, एनवायरमेंiट और ह्यूमन डेवलपमेंट के अध्ययन से संबंधित है।इस कोर्स का उद्देश्य आगे बायोलॉजिकल साइंस और सामाजिक विज्ञान के ज्ञान को शामिल करना है। बीए गृहविज्ञान उन छात्रों के लिए होता है जो गृह प्रबंधन, नेचुरल साइंस, खाना पकाने और घर से संबंधित कई अन्य क्रिएटिव गतिविधियों में रुचि रखते हैं। यह कोर्स गृह प्रबंधन और ट्रेडिशनल कल्चर के क्षेत्र में छात्रों के बीच में गहरी समझ पैदा करने के लिए बनाया गया है।

बीए गृहविज्ञान के बाद कोर्सेज की लिस्ट

बीए गृहविज्ञान के बाद कोर्सेज की लिस्ट निम्न प्रकार से है:

  • Master of Arts in Home Science
  • Master of Philosophy in Food Science and Nutrition
  • Master of Philosophy in Food Service Management and Dietetics
  • Master of Philosophy in Home Science Extension Education
  • Master of Philosophy in Home Science
  • Master of Philosophy in Child Guidance and Family Counselling
  • Master of Philosophy in Extension and Communication
  • Master of Philosophy in Home Science
  • Doctor of Philosophy in Family Resource Management
  • Doctor of Philosophy in Food Service Management and Dietetics
  • Doctor of Philosophy in Home Science- Food and Nutrition
  • Doctor of Philosophy in Home Science- Apparel and Textiles
  • Doctor of Philosophy in Home Science- Human Development and Family Studies
  • Doctor of Philosophy in Home Science- Resource Management and Consumer Services
  • Doctor of Philosophy in Home Science Extension Education
  • Doctor of Philosophy in Home Science
  • Doctor of Philosophy in Resource Management
  • Master of Business Administration

बीए गृहविज्ञान के बाद किए जाने वाले टॉप कोर्सेज

बीए गृहविज्ञान के बाद किए जाने वाले कुछ टॉप कोर्सेज के बारे में नीचे बताया गया है:

एमबीए

MBA (मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) 2 वर्ष का मास्टर्स डिग्री का कोर्स है जिसे 6-6 महीने के 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स में व्यवसाय कौशल, व्यवसाय प्रबंधन, विपणन कौशल आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। MBA के पहले साल में छात्रों को मैनेजमेंट के विषय पढ़ाए जाते हैं और दूसरे साल में आपके द्वारा चुने गए विशेष विषय पढ़ाए जाते हैं। एमबीए में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम के छात्र एडमिशन ले सकते हैं। 

कोर्स का नामएमबीए
अवधि2 वर्ष
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल
लंदन बिजनेस स्कूल
HEC पेरिस
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद।इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ताइंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझिकोड
इंडस्ट्रीजमैन्युफैक्चरिंग, एनर्जी, मीडिया और हेल्थकेयर
जॉब प्रोफाइल जनरल मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, प्लानिंग डायरेक्टर और बीडी मैनेजर 

एमए होम साइंस 

एमए होम साइंस का पूरा नाम मास्टर ऑफ आर्ट्स इन होम साइंस है। होम साइंस एक कोर्स है जो भोजन और पोषण, स्वास्थ्य, पर्यावरण, मानव विकास और विज्ञान के क्षेत्र में अन्य विभागों से जुड़े विज्ञान के बारे में एक अध्ययन है। गृह विज्ञान भारत में चयनात्मक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक मास्टर्स कोर्स है।

कोर्स का नाममास्टर ऑफ आर्ट्स इन होम साइंस 
अवधि2 वर्ष
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज लेडी इरविन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालयजेडी बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ होम साइंस, कोलकाताएसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज सिडनी यूनिवर्सिटी
अल्स्टर यूनिवर्सिटी
एडिथ कोवान यूनिवर्सिटी
इंडस्ट्रीजFmcg कंपनीज, सरकारी संस्थान और कॉलेज
जॉब प्रोफाइल न्यूट्रिशनिस्ट, शेफ और फूड एनालिस्ट

एमए फिलोसॉफी

एमए मास्टर फिलोसॉफी का पूरा नाम मास्टर ऑफ फिलोसॉफी इन आर्ट्स है, इस डिग्री में आप मानव के अस्तित्व, उसकी दिक्कतों तथा उसके व्यवहार के बारे में चर्चा करते हैं। यह क्षेत्र निरंतर उस ज्ञान कि खोज करने कि ओर अग्रसर है जो किसी मनुष्य को अच्छी तरह से अपना जीवन जीने के लिए चाहिए होता है। यह एक प्रकार कि नींव है जिसमे सरकार, लोकतंत्र और नैतिकता का आधार शामिल है।  

कोर्स का नाममास्टर ऑफ आर्ट्स इन फिलोसॉफी
अवधि2 वर्ष
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्केले
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
एमिटी विश्वविद्यालय
ग्वालियर बैंगलोर विश्वविद्यालय
जॉब एरियाकोर्ट, यूनिवर्सिटीज और न्यूज़ चैनल्स
जॉब प्रोफाइल प्रोफेसर, लॉयर, जर्नलिस्ट और मार्केटिंग प्रोफेशनल

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से गृहविज्ञान का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से गृहविज्ञान में  बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स कर लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • MCAER CET
  • OUAT ET
  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET
  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • BU MAT
  • NMU UG CET
  • GSAT
  • LUCSAT
  • AIMA UGAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

बेस्ट बुक्स

बीए होम साइंस के लिए बेस्ट बुक्स के नाम नीचे दिए गए हैं:

बेस्ट बुक्सलेखक का नामयहां से खरीदें
होम साइंस: टेक्स्टबुकओसवालयहां से खरीदें
ऑल टीजीटी होम साइंस एग्जाम कार्ट एक्सपर्टयहां से खरीदें
होम साइंस: कंप्रीहेंसीव टेक्स्टबुकआशिमा शर्मा, बिदिशा रॉय यहां से खरीदें
पीजीटी होम साइंस एसडी पब्लिकेशनयहां से खरीदें
ओपीएससी होम साइंस बीके एडिटोरियल बोर्डयहां से खरीदें

करियर विकल्प 

बीए गृहविज्ञान के बाद कोर्सेज करने के बाद आपके सामने निम्न करियर विकल्प विकल्प उपलब्ध होते हैं:

  • डायटिशियन
  • फैमिली प्लानिंग काउंसलर
  • टेक्सटाइल अपेरल डिजाइनर
  • टेक्सटाइल डिजाइनिंग
  • ह्यूमन डेवलपमेंट
  • रिसोर्स मैनेजमेंट
  • फूड टेक्नोलॉजी
  • फूड एनालिस्ट
  • हेल्थ केयर वर्कर
  • हॉस्पिटल अटेंडेंट
  • न्यूट्रीशन एक्सपर्ट
  • रिसर्च ड्रेस डिजाइनर
  • फैशन डिजाइनर

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

Glassdoor.in के अनुसार बीए गृहविज्ञान के बाद में प्राप्त होने वाली जॉब प्रोफाइल तथा एवरेज सैलरी पैकेज निम्न है:

जॉब प्रोफाइल एवरेज सैलरी पैकेज INR में 
ह्यूमन रिसोर्स जनरलिस्ट3 से 3.5 लाख 
न्यूट्रीशनिस्ट3 से 4 लाख 
कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव1 से 1.5 लाख 
असिस्टेंट ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजर5 से 7 लाख  
ERP कंसलटेंट 10 से 12 लाख 
अकाउंट डायरेक्टर10 से 12 लाख 
क्रिएटिव डायरेक्टर10 से 12 लाख 

FAQs

बीए गृहविज्ञान के बाद कोर्सेज को करने बाद एक अच्छा करियर बन सकता है?

हां, गृहविज्ञान उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है जो फैशन डिजाइनर, न्यूट्रिशनिस्ट जैसे होम इकोनॉमिक्स के क्षेत्रों में करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं। 

गृहविज्ञान के सब्जेस्ट्स कौन कौन से हैं?

गृहविज्ञान के सब्जेस्ट्स निम्न है:
Environmental Science
-Resource Management 
-Communication and Extension 
-Life Span Development 
-Nutrition for the Family 
-Life Sciences
-Communication Systems 

गृहविज्ञान में मास्टर डिग्री कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

गृहविज्ञान में किसी मास्टर डिग्री कोर्स को करने के लिए सामान्य योग्यता निम्न प्रकार से है:
-किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री
12 कक्षा का प्रमाण पत्र

उम्मीद है कि बीए गृहविज्ञान के बाद कोर्सेज के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से गृहविज्ञान में कोई कोर्सेज करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*