B.Des Programmes के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, जानें आवेदन और सीट अलॉटमेंट की सभी महत्वपुर्ण जानकारियां

1 minute read

IIT बॉम्बे ने 9 मार्च 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर UCEED 2023 का रिजल्ट ऑनलाइन मोड से जारी कर दिया है। UCEED रिजल्ट के बाद शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को व्यक्तिगत रूप से UCEED में भाग लेने वाले इंस्टीट्यूशन में एडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा। सभी कैंडिडेट्स को Bdes प्रोग्राम्स में अप्लाई करने से पहले संबंधित इंस्टीट्यूशन की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक कर लेना चाहिए। 

IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIITDM जबलपुर (प्रतिभागी संस्थान) में BDes प्रोग्राम के लिए कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म 14 मार्च 2023 (मंगलवार) 17:00 बजे से शुरू होगा व एडमिशन पोर्टल 31 मार्च 2023 (शुक्रवार) को अप्लाई करने की लास्ट डेट होगी। 

B.Des प्रोग्राम में भाग लेने वाले प्रतिभागी इंस्टीट्यूशन के लिए गाइडलाइन्स  

UCEED में भाग लेने वाले इंस्टीट्यूशन के लिए BDes एप्लीकेशन प्रोसेस के स्टेप्स इस प्रकार हैं-

स्टेप 1: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करें। 
स्टेप 2: सीट इन्टेक चेक करें। 
स्टेप 3: UCEED 2023 की डिटेल्स चेक करें। 
स्टेप 4: B.Des एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें। 
स्टेप 5: आवश्यक डॉक्मेंट्स को अपलोड करें। 
स्टेप 6: एडमिशन फॉर्म की फीस भरें और फॉर्म सबमिट करें। 
स्टेप 7: अब आप B.Des एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट डाउनलोड करें। 
स्टेप 8: एप्लीकेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर करें और अपलोड करें। 

UCEED B.Des 2023 सीट रिजर्वेशन डिटेल्स 

बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (BDes) प्रोग्राम के लिए IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIITDM जबलपुर (प्रतिभागी इंस्टीट्यूशन) की सीट रिजर्वेशन डिटेल्स इस प्रकार हैं- 

IIT बॉम्बे

कैटेगिरी सीटों की संख्या 
Open15
Open-PwD0
EWS3
EWS-PwD1
OBC-NCL10
OBC-PwD0
SC5
SC-PwD0
ST2
ST-PWD1
कुल सीट 37

IIT दिल्ली

कैटेगिरी सीटों की संख्या 
Open7
Open-PwD0
EWS2
EWS-PwD0
OBC-NCL5
OBC-PwD1
SC3
SC-PwD0
ST2
ST-PWD0
कुल सीट 20

IIT गुवाहाटी

कैटेगिरी सीटों की संख्या 
Open22
Open-PwD1
EWS6
EWS-PwD0
OBC-NCL14
OBC-PwD1
SC7
SC-PwD1
ST4
ST-PWD0
कुल सीट 56

IIT हैदराबाद

कैटेगिरी सीटों की संख्या 
Open10
Open-PwD0
EWS2
EWS-PwD1
OBC-NCL7
OBC-PwD0
SC4
SC-PwD0
ST2
ST-PWD0
कुल सीट 26

IIITDM जबलपुर

कैटेगिरी सीटों की संख्या 
Open25
Open-PwD1
EWS7
EWS-PwD0
OBC-NCL17
OBC-PwD1
SC9
SC-PwD1
ST5
ST-PWD0
कुल सीट 66

यह भी पढ़े – UCEED 2023 का रिज़ल्ट आउट! स्पंदन नाथ ने किया पूरे देश में टॉप, उपासना आर. रहीं लड़कियों में टॉपर

एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*