Pariksha Pe Charcha Registration : प्रधानमंत्री से करें बोर्ड परीक्षा पे चर्चा और पूछें अपने सवाल 

1 minute read
Pariksha Pe Charcha Registration

Pariksha Pe Charcha Registration : भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों को प्रधानमंत्री के संबोधन परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। परीक्षा पर चर्चा का यह सातवां संस्करण होगा। जो छात्र, शिक्षक या अभिभावक इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वो इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 है।  वहीं कार्यक्रम की तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है।

छात्रों को अपने प्रश्नों को अधिकतम 500 अक्षरों में अपने प्रश्न को प्रधानमंत्री को भेजना होगा। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी एक प्रतियोगिता रखी गई है। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्रों को प्रधानमंत्री से सीधे भागीदार बनने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही विजेताओं में से कुछ छात्रों के प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और उनसे सवाल पूछने का भी अवसर मिलेगा। इसके साथ ही प्रत्येक विजेता को एक विशेष परीक्षा पे चर्चा किट भी मिलेगी।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Pariksha Pe Charcha Registration के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड इस प्रकार हैः

  • स्टेप 1: सबसे पहले छात्र, शिक्षक या अभिभावक परीक्षा पे चर्चा 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट www.mygov.in/ppc-2024/ पर जाएं। 
  • स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद निर्देशों को पढ़ लें।
  • स्टेप 3: इसके बाद वहां पर दिए गये अभी भाग लें लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। 
  • स्टेप 5: वहां पर छात्र, शिक्षक या अभिभावक के लिए अलग अलग लिंक दिए गए होंगे।
  • स्टेप 6: छात्र अपने प्रश्न को वहां पर मांगी गई जानकारी के बाद सबमिट कर दें।

उम्मीद है आप को Pariksha Pe Charcha Registration से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

1 comment