जानिए Apiculture in Hindi क्या है और इसे कैसे करें?

1 minute read
Apiculture in hindi

वर्तमान समय में भी मधुमक्खी पालन (Apiculture) एक ऐसा उभरता क्षेत्र बन गया है जहां युवाओं को अपना शानदार करियर बनाने का अवसर मिलता है। मधुमक्खी पालन प्राचीन समय से ही चला आ रहे प्रमुख बिजनेस में से एक माना जाता है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जो आर्थिक रूप से बहुत फायदेमंद बिजनेस माना जाता है क्योंकि मधुमक्खी पालन से प्राप्त होने वाले शहद की हमेशा ही डिमांड रहती है। मधुमक्खी पालन एक कॉटेज इंडस्टी मानी जाती है जिसे कुछ प्रमुख संसाधनों के साथ आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। मधुमक्खी पालन ने केवल हमारे पर्यावरण के लिए बहुत लाभदायक है बल्कि इसके साथ साथ आर्थिक लाभ भी प्राप्त होता है। इस ब्लॉग में हम Apiculture in hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

This Blog Includes:
  1. एपीकल्चर क्या है?
  2. एपीकल्चर से बनने वाले प्रोडक्ट्स
  3. एपीकल्चर का महत्व
  4. एपीकल्चर की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारण 
  5. एपीकल्चर से संबंधित कोर्सेज की लिस्ट
  6. एपीकल्चर के लिए विदेश के कुछ प्रमुख इंस्टिट्यूट 
  7. एपीकल्चर के लिए भारत की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटी
  8. एपीकल्चर कोर्स के लिए योग्यता 
  9. एपीकल्चर के लिए आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में एपीकल्चर कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?
    2. भारतीय विश्वविद्यालयों में मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 
  10. विदेश में एपीकल्चर कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज
  11. भारत में एपीकल्चर कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज 
  12. एपीकल्चर को जानने के लिए बेस्ट बुक्स
  13. एपीकल्चर कोर्स के बाद करियर स्कोप
  14. एपीकल्चर के कुछ प्रमुख फैक्ट्स
  15. FAQs

एपीकल्चर क्या है?

एपीकल्चर या मधुमक्खी पालन व्यावसायिक स्तर पर शहद और मोम के उत्पादन के लिए मधुमक्खियों की देखभाल और मैनेजमेंट है। सामान्य शब्दों में कहे तो आर्थिक लाभ के कारण मधुमक्खियों का पालन पोषण और प्रबंधन एपीकल्चर कहलाता है। यह एक प्रमुख कॉटेज इंडस्टीज में से एक मानी जाती है जिसमें मुख्य रूप से शहद और मोम प्राप्त होता है। 

एपीकल्चर से बनने वाले प्रोडक्ट्स

यहां एपीकल्चर से प्राप्त होने वाले कुछ प्रमुख प्रोडक्ट्स के बारे में बताया जा रहा हैं:-

  1. शहद 
  2. मोम
  3. हनीडू 
  4. बिब्रेड
  5. प्रापलिस
  6. रॉयल जेली 
  7. एपिटॉक्सिन
  8. बी वेनोम 

एपीकल्चर का महत्व

यहां एपीकल्चर के महत्त्व के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • एपीकल्चर मधुमक्खियों की आबादी के पोषण और उनकी आजीविका को सुरक्षित और सुरक्षित तरीके से सुनिश्चित करने के लिए मधुमक्खियों को पालने की वैज्ञानिक विधि है। 
  • एपीकल्चर के अलग-अलग उद्देश्य हैं, इसका उपयोग बिजनेस, एजुकेशन और रिप्रोडक्टिव उद्देश्यों के लिए किया जाता है। 
  • इसका उपयोग शहद, मोम, शहद, शाही जेली, एपिटॉक्सिन और मधुमक्खी के जहर को बनाने के लिए किया जाता है, जो पोषण, औषधीय और व्यावसायिक वस्तुओं के रूप में उपयोग किया जाता है।
  • मधुमक्खियां हमारे पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा हैं और कई फसलों की उपज बढ़ाने के लिए पोलिनाटिंग एजेंटों के रूप में कार्य करती हैं।
  • भारत ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ एपीकल्चर को कॉस्मेटिक और मेडिसिन इंडस्ट्री  के लिए कच्चे माल की आवश्यकता को पूरा करने के लिए भी किया जाता है। 
  • पौधों की जैव-विविधता को बनाए रखने में मधुमक्खियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जो पर्यावरणीय स्थिरता का समर्थन करने के लिए महत्वपूर्ण है।

एपीकल्चर की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारण 

यहां एपीकल्चर की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारणों को नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा हैं:-

  • स्वॉर्मिंग (रिप्रोडक्शन)
  • हनी फ्लो सीजन 
  • मधुमक्षिशाला
  •  पैस्टरिज

एपीकल्चर से संबंधित कोर्सेज की लिस्ट

यहां भारत में एपीकल्चर के प्रमुख कोर्सेज की सूची दी जा रही हैं:-

  • Certificate Course in Beekeeping
  • Diploma in Beekeeping
  • Rock-B Handling
  • Elementary Beekeeping
  • Short Term Course Beekeeping
  • Queen Bee Rearing, Pollination, Bee Pathology
  • Honey Processing
  • Analysis of Honey

एपीकल्चर के लिए विदेश के कुछ प्रमुख इंस्टिट्यूट 

यहां विदेश के कुछ प्रमुख इंस्टिट्यूट की सूची दी जा रही है, जहां से स्टूडेंट्स एपीकल्चर की स्टडी कर सकते हैं:-

एपीकल्चर के लिए भारत की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटी

यहां भारत की यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट होने एपीकल्चर के प्रमुख कोर्सेज की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • सेंट्रल बी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली 
  • बीकीपिंग ट्रेनिंग सेंटर, महाराष्ट्र
  • ल्यूपिन ह्यूपिन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन, कृष्णानगर
  • बीकीपिंग एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हिसार
  • बी ट्रेनिंग सेंटर, हल्द्वानी
  • नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड, लालकोठी, जयपुर, राजस्थान
  • डायरेक्टर डिपार्टमेंट और हॉर्टिकल्चर, कृषि पंत भवन, जयपुर, राजस्थान
  • नेशनल बी बोर्ड, बी इंस्टीटय़ूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, हौज खास, नई दिल्ली

एपीकल्चर कोर्स के लिए योग्यता 

यहां एपीकल्चर कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में बताया जा रहा हैं:-

  • एपीकल्चर से संबंधित कई तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा अथवा डिग्री कोर्स किए जा सकते हैं, जिसमें कैंडिडेट को 10+12th पास होना अनिवार्य होता है। 
  • डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी के लिए साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी है। 
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज SAT या GRE मार्क्स की मांग करते हैं।
  •  विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमे IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

एपीकल्चर के लिए आवेदन प्रक्रिया

Apiculture in Hindi के लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में एपीकल्चर कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।  
  • उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।

भारतीय विश्वविद्यालयों में मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 

भारत के विश्वविद्यालयों में मेन्टलिज़्म कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेश में एपीकल्चर कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज

विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

भारत में एपीकल्चर कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज 

भारत में मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  

एपीकल्चर को जानने के लिए बेस्ट बुक्स

यहां कुछ इंपोर्टेंट बुक्स की सूची नीचे बनी टेबल में दी जा रही है, जिससे आप एपीकल्चर को आसानी से कर सकते हैं:-

बुक्सपब्लिकेशन-ऑथरयहां से खरीदें
ApicultureSaras Publicationयहां से खरीदें 
Apiculture in India ICAR, Govt. of Indiaयहां से खरीदें 
Understanding ApicultureDiscovery Publishing Pvt.Ltdयहां से खरीदें 
Collins Beekeeper’s BibleCollins यहां से खरीदें 
Natural BeekeepingChelsea Green Publishing Coयहां से खरीदें 

एपीकल्चर कोर्स के बाद करियर स्कोप

जो लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए 1-2 लाख की न्यूनतम पूंजी के साथ मधुमक्खी पालन में करियर शुरू करना अच्छा हो सकता है। भारत में वनस्पतियों और जीवों में विविधता मधुमक्खी पालन उद्योग के विकास के अवसरों को बढ़ाती है।

यह अनुमान लगाया गया है कि भारत में फसलों के परागण के लिए 150 मिलियन से अधिक मधु मक्खियों की बस्ती की आवश्यकता है जिससे 215 लाख लोगों के लिए रोजगार सृजित होने की संभावना है और उनकी देखरेख के लिए उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों की आवश्यकता है।

एपीकल्चर के कुछ प्रमुख फैक्ट्स

यहां कुछ एपीकल्चर के प्रमुख फैक्ट्स के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • मधुमक्खी पालन पर्यावरण जागरूकता को प्रोत्साहित करता है।
  • 100 मधु मक्खियों की बस्ती से उत्पन्न औसतन रेवेन्यू लगभग 3 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
  • यह फसल उत्पादन में सुधार करता है जो खेती में राजस्व सृजन को बढ़ाता है।
  • मधुमक्खी पालन लघु उद्योग और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • यह क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देता है और इस प्रकार देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देता है।

FAQs

मधुमक्खियों के कितने प्रकार होते है?

यहां मधुमक्खियों के कुछ प्रमुख प्रकारों के बारे में बताया जा रहा हैं:
– ऐपिस इंडिका (Apis indica)
– ऐपिस डॉरसाटा (Apis dorsata)
– ऐपिस फ्लोरिया (Apis florea)
– ऐपिस मेलीफेरा (Apis mellifera) 

एपीकल्चर से आप क्या समझते हैं?

एपीकल्चर का मतलब मधुमक्खी पालन, मधुमक्खियों का प्रबंधन और अध्ययन है. व्यावसायिक स्तर पर शहद के उत्पादन के लिए मधुमक्खी पालन और मोम के उत्पादन के लिए उसकी देखभाल की जाती है। 

मधुमक्खी पालन का जनक कौन है?

जोहान डेज़िएरज़ोन को आधुनिक एपीलॉजी और एपीकल्चर का जनक माना जाता है। अधिकांश आधुनिक मधुमक्खियों के छत्ते उनके डिजाइन से निकले हैं।

मधुमक्खी से हमें क्या लाभ है?

मधुमक्खी पौधे में परागण के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। मधुमक्खी से हमें शहद प्राप्त होता है जो औषधि के रूप में भी प्रयोग होता है। मधुमक्खी से हमें मधुमोम भी मिलता है जो सौन्दर्य प्रसाधनों आदि में प्रयुक्त होता है।

एपीकल्चर के लिए भारत के प्रमुख इंस्टिट्यूट कौन से है?

यहां एपीकल्चर के लिए भारत के प्रमुख इंस्टिट्यूट की सूची दी जा रही हैं:-
1. केन्द्रीय मधुमक्खी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली 
2. मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण केंद्र, महाराष्ट्र
3. ल्यूपिन ह्यूपिन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन, कृष्णानगर
4. मधुमक्खी पालन एंड शोध संस्थान कृषि विश्वविद्यालय, हिसार
5. मधुमक्खी प्रशिक्षण केंद्र, हल्द्वानी

उम्मीद है आपको Apiculture in Hindi पर आधारित यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप एपीकल्चर कोर्स की  विदेश से करना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*