अड़ंगा लगाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Adanga lagana muhavare ka arth) ‘चलते काम में रोड़ा अटकाना’ या ‘बाधा पैदा करना’ होता है। जब कोई व्यक्ति होते कार्य में बाधा उत्पन्न करता है तब अड़ंगा लगाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘अड़ंगा लगाना मुहावरे का अर्थ’ (Adanga lagana muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
अड़ंगा लगाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
अड़ंगा लगाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Adanga lagana muhavare ka arth) ‘चलते काम में रोड़ा अटकाना’ या ‘बाधा पैदा करना’ होता है।
अड़ंगा लगाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
अड़ंगा लगाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन बनते कार्य में अड़ंगा लगाने में माहिर है।
- आजकल मुनष्य इतना स्वार्थी हो गया है कि वह दूसरों की प्रगति में अड़ंगा डालने से नहीं चूकता।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि कभी दूसरों के कार्य में अड़ंगा नहीं डालना चाहिए।
- मोहन ने कहा तुम्हें सरकारी योजना में अड़ंगा नहीं लगाना चाहिए ।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, अड़ंगा लगाना मुहावरे का अर्थ (Adanga lagana muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।