आपके सवाल- माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स किस प्रकार से काम में आता है और उसमें करियर की कैसी संभावनाएं है?

1 minute read
माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स किस प्रकार से काम में आता है और उसमें करियर की कैसी संभावनाएं है?

यह जानकर काफी खुशी हुई कि आप माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स कर अपने करियर को उड़ान देना चाहते हैं। माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद अपार करियर संभावनाएं हैं। माइनिंग इंजीनियरिंग कई अन्य सब्जेक्ट से भी जुड़ी हुई है, जैसे- मिनरल्स प्रोसेसिंग, एक्सप्लोरेशन, एक्सकैवेशन, जियोलॉजी और मेटलर्जी, जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग और सर्वे। एक माइनिंग इंजीनियर मिनरल्स संसाधन की खोज, खान डिजाइन, योजना को विकसित करने तक के सब काम करता है।

माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स किस प्रकार से काम में आता है?

माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद आप कई क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं। माइनिंग इंजीनियर, माइनिंग में नए प्रोपोसड वेंचर्स की कमर्शियल प्रक्टिकलिटी को रिव्यु करते हैं। माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद माइनिंग इंजीनियर, संभावित माइनिंग स्थलों की डिज़ाइन और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के सुपरविजन और माइनिंग सेफ्टी का ध्यान रखने के लिए अच्छी तरह तैयार हो जाते हैं।

माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद करियर की कैसी संभावनाएं है?

माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट जाॅब्स पा सकते हैं। Coal India Limited, Gujarat Mineral Development Corporation, NMDC, Neyveli Lignite Corporation, DRDO आदि में सरकारी और प्राइवेट जाॅब पा सकते हैं। 

माइनिंग कोर्सेज कौन-कौन से हैं?

माइनिंग इंजीनियरिंग के कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • BE Mechanical Engineering 
  • BE Hons Science Major in Mining Engineering  
  • BE Hons Information Technology- Mining Engineering 
  • BSc Mining Engineering
  • ME/MS Mining Engineering 
  • ME Mining, Geological and Geophysical Engineering
  • MSc Mining and Minerals Engineering 
  • PGDip Mining Engineering 
  • MPhil Mining and Minerals Engineering आदि।

FAQs

माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद आप किन कंपनी में काम कर सकते है?

माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद आप कोयला कंपनियां, उर्वरक कंपनियां, तेल और गैस की खोज करने वाली कंपनियों में काम कर सकते हैं।

माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए योग्यता क्या है?

माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।

माइनिंग इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

माइनिंग इंजीनियर को शुरुआत में INR 30,000 से 40,000 रुपये आसानी से मिल जाती है। गवर्मेंट जाॅब्स में सैलरी डिपार्टमेंट के हिसाब से तय होती है।

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स किस प्रकार से काम में आता है और उसमें करियर की कैसी संभावनाएं है? के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप भी विदेश में पढ़ना चाहते है तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क कर आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिये।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*