आपके सवालः हार्वर्ड बिजनेस स्कूल अन्य स्कूल से कैसे अलग है?

1 minute read
आपके सवाल

हैलो साहिल,

मुझे यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि आप Harvard Business School में रूचि ले रहे हैं। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल बोस्टन, मैसाचुसेट्स में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में स्थित इंटरनेशनल लेवल पर फेमस बिजनेस स्कूल है। 1908 में इसकी स्थापना हुई थी। Harvard Business School के MBA कोर्स इसे अन्य स्कूलों से अलग बनाते हैं। यह प्रति वर्ष लगभग 930 छात्रों को अपने एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश देता है और लगातार दुनिया के टॉप बिजनेस स्कूलों में शामिल रहा है।

यह स्कूल बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कार्यक्रम में अपने मास्टर के अलावा कई अन्य डॉक्टरेट और एग्जीक्यूटिव कोर्सेज भी प्रदान करता है। इसे अन्य स्कूलों से अलग माना जाता है, क्योंकि यहां आप बिजनेस के थ्योरेटिकल फैक्ट्स व वर्ल्ड क्लास फैकल्टी और संसाधनों की मदद से बिजनेस की चुनौतियों और घटनाओं का अध्ययन करते हैंं। हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल को अलग बनाने वाले कुछ कारण नीचे दिए गए हैं:

  • Harvard Business School के इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन-
    • Masters in Business Administration (MBA)
    • Accounting & Management
    • Management Marketing
    • Organizational Behavior
    • Technology & Operations Management.
  • अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए औसतन 1 साल की फीस इस प्रकार है-
    • अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स- $20,000 – $65,000 (INR 14,99,421 – INR 48,74,100)
    • पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स- $10,000 to $80,000 (INR 7,49,731 – INR 59,97,844)
    • MBA: $50,000 – $140,000 (INR 37,14,650 – INR 1,04,94,967)
  • प्रवेश प्रक्रिया: आवेदन करने की सामान्य प्रक्रिया HBS की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप जिस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उस पर जाएं और ‘अभी आवेदन करें’ पर क्लिक करें। एलजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करें। पर्सनल डिटेल भरें और आवश्यक सभी डाक्यूमेंट्स सबमिट करें। अंत में फीस सबमिट कर दें।
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी स्कोर: हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में एडमिशन लेने से पहले आपको इंंग्लिश लैंग्वेज पर काफी ध्यान देना होगा। जिन छात्रों ने अपनी पिछली शिक्षा ऐसे देश में पूरी की है जहां इंग्लिश मातृभाषा नहीं है, उन्हें यूनिवर्सिटी को इंग्लिश प्रोफिशिएंसी स्कोर आवश्यकताओं के साथ प्रदान करना होगा।
  • पार्ट टाइम वर्क: अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पार्ट टाइम जाॅब का नियम स्कूल सेशन में होता है। अमेरिकी छात्र वीज़ा आपको कैंपस में एक वीक में 20 घंटे तक और स्कूल ब्रेक के दौरान एक वीक में 40 घंटे तक काम करने की अनुमति देता है। F1 छात्रों को संयुक्त राज्य अमेरिका में काम करने की अनुमति है। कई अमेरिकी कॉलेजों को परिसर में नौकरी लेने से पहले अंतरराष्ट्रीय छात्र कार्यालय से अप्रूवल लेना होता है।

अगर आप Harvard Business School में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आप Leverage Edu से संपर्क करें। यह आपकी एडमिशन लेने, लोन, स्कॉलरशिप के साथ वहां रहने का भी ख्याल करेंगे। आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से बात सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*