29 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

1 minute read
29 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

क्या आप जानते हैं, कि 29 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 29 फरवरी को मनाये जाने वाले दिवस पर चर्चा करेंगे। बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं कि 29 फरवरी को कौन सा दिवस मनाते हैं?

29 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

29 फरवरी को लीप डे कहा जाता है। लीप डे को अतिरिक्त दिन भी कहा जाता है। लीप डे हमारे कैलेंडर को ऋतुओं और मौसमों के साथ तालमेल में रखने में मदद करता है। बता दें कि दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल होने वाले Gregorian Calendar के अनुसार हर 4 साल में 1 एक्स्ट्रा दिन जुड़ जाता है और यह दिन फरवरी के महीने में ही जुड़ता है, जिससे ये महीना 29 दिन का हो जाता है। आमतौर पर फरवरी के महीने में 28 दिन ही होते हैं।

यह क्यों आवश्यक है?

आमतौर पर कहा जाता है कि पृथ्वी, सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में 365 दिन का समय लगाता है लेकिन वास्तव में पृथ्वी 365.2422 दिन लगाता है। इसी अंतर को सुधारने के लिए, हम हर चार साल में एक लीप ईयर मनाते हैं। आपको बता देते हैं कि ग्रेगोरियन कैलेंडर से पहले जूलियन कैलेंडर के अनुसार चला जाता था। इस कैलेंडर के अनुसार पहला महीना मार्च और आखिरी महीना फरवरी का होता था। वहीं इसी कैलेंडर में लीप ईयर भी शामिल हुआ करता था। उस समय लीप ईयर के एक्‍सट्रा दिन को आखिरी महीने यानी फरवरी में जोड़ा गया था। लेकिन जब ग्रेगोरियन कैलेंडर अपनाया गया तो पहला महीना जनवरी हो गया और दूसरा महीना फरवरी का। ऐसे में पहले से चले आ रहे क्रम के अनुसार एक्‍सट्रा दिन फरवरी में ही जुड़ा रह गया। 

संबंधित आर्टिकल

1 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?2 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
3 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?4 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
5 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?6 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
7 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?8 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
9 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?10 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
11 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?12 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
13 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?14 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
15 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?16 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
17 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?18 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
19 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?20 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
21 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?22 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
23 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?24 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
25 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?26 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
27 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?28 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 29 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*