28 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

1 minute read
28 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

क्या आप जानते हैं, कि 28 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 28 मई को मनाये जाने वाले दिवस पर चर्चा करेंगे। बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं कि 28 मई को कौन सा दिवस मनाते हैं?

28 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

हर साल 28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (World Menstrual Hygiene Day) मनाया जाता है। यह एक वैश्विक पहल है जिसका उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। दुनिया भर में मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संगठन और गैर सरकारी संगठन मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर गतिविधियों और अभियानों में भाग लेते हैं।

मेन्सट्रुअल हाइजीन डे का इतिहास क्या है?

आपको बता दें कि मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पहली बार 28 मई 2014 को मनाया गया था। इस दिन की शुरुआत जर्मन स्थित एनजीओ WASH यूनाइटेड ने कई अन्य संगठनों के सहयोग से की थी। महिलाओं की मासिक धर्म की साइकिल लगभग 28 दिन की होती है। इसलिए इस दिन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 28 मई की तारीख चुनी गई थी।

मेन्सट्रुअल हाइजीन डे का महत्व क्या है?

मासिक धर्म स्वच्छता दिवस कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिसके बारे में यहाँ बताया गया है : 

  1. यह दिवस मासिक धर्म के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अवसर देता है।
  2. यह दिवस पीरियड्स को लेकर लोगों की गलत धारणा को बदलने में मदद करता है। 
  3. मासिक धर्म स्वच्छता दिवस युवतियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान स्‍वच्‍छता का ख्याल रखने के प्रति जागरूक करता है। 

संबंधित आर्टिकल

1 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?2 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
3 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?4 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
5 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?6 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
7 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?8 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
10 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?11 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
12 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?13 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
14 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?15 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
16 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?17 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
18 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?19 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
20 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?21 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
22 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?23 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
24 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?25 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
26 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?27 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 28 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*