एमबीए रूरल मैनेजमेंट क्या है और कैसे करें?

2 minute read

एमबीए अपने आप में एक वर्ल्डवाईड तरीके से प्रसिद्ध कोर्सेज में से माना जाता है जिसमें अलग अलग स्पेशलाइज़ेशनस शामिल होती हैं। मास्टर्स डिग्री होने के कारण यह आपको अब्रॉड और भारत में मुख्य रूप से दो साल की अवधि के साथ पाया जाएगा। एमबीए रूरल मैनेजमेंट का कोर्स एक पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है जो आपको रूरल इंडस्ट्री से जुड़े आस्पेक्ट्स से आपको रूबरू कराएगा। तो अगर आप रूरल मैनेजमेंट या यूँ कहें कि रूरल इंडस्ट्री से जुड़े किसी भी स्पेसिफिक टर्म में रूचि रखते हैं तो ये ब्लॉग आपके लिए है। सम्पूर्ण जानकारी के लिए और इसमें अपना करियर बनाने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए ब्लॉग को आखिर तक पढ़ें।

कोर्स का लेवल पोस्ट-ग्रेजुएशन 
ड्यूरेशनदो साल 
योग्यताग्रेजुएशन 
एडमिशन प्रोसेसएंट्रेंस बेस्ड 
टॉप रिक्रूटर्सAmul, Godrej Industrial Limited, Nestle India Pvt. Ltd, Britannia Industries Ltd, ITC Limited, Parle Products Pvt. Ltd, Agro Tech Foods, ICICI bank, HDFC Bank, Naandi Foundation, PRADHAN, CARE, SEWA, BAIF, Seva Mandir, आदि। 
जॉब पोज़िशन्सबिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर, रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर, रिसर्च ऑफिसर, रूरल एग्जीक्यूटिव, रूरल मैनेजर, सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर, ट्रेनर, रिसर्चर, कंसल्टेंट, पर्चेस डेवलपमेंट मैनेजर, सेल्स अफसर, नेशनल सेल्स डेवलपमेंट मैनेजर आदि। 

एमबीए रूरल मैनेजमेंट क्या है और कैसे करें?

एमबीए रूरल मैनेजमेंट क्या है?

एमबीए रूरल मैनेजमेंट में पढ़ाई आपको एग्रीकल्चर की फीडल के साथ साथ रूरल सेक्टर के प्रिंसिपल्स, प्लानिंग और उससे जुड़े आस्पेक्ट्स से रूबरू कराती है। यह दो साल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जो स्टूडेंट्स को मुख्य रूप से रूरल और एग्रीकल्चर सेक्टर में आने वाली चीज़ों को प्लान, ऑर्गनाइज़ करना सिखाता है। इस कोर्स में आप एंट्रेंस एग्ज़ाम के थरु एडमिशन ले सकते हैं। एंट्रेंस एग्ज़ाम की बात करें तो उनमें CAT, MAT, GMAT, XAT, SNAP जैसे टेस्ट्स शामिल होंगे। इन टेस्ट्स में आपको कम से कम 50% मार्क्स लाने आवश्यक होंगे। 

एमबीए रूरल मैनेजमेंट क्यों करें?

एमबीए रूरल मैनेजमेंट के कोर्स के साथ अपना करियर सोचने से पहले आपको इस कोर्स की खासियत और इससे मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में पता होना आवश्यक है जोकि नीचे समझाये गए हैं :-

  • एमबीए रूरल मैनेजमेंट कोर्स आपको रूरल डेवलपमेंट और इस फील्ड में मिलने वाली कई बेहतरीन नौकरियों के विकल्पों के लिए तैयार करता है। मास्टर्स डिग्री होने के कारण आपके लिए इस फील्ड के दरवाज़े और मिलने वाले ऑप्शंस की संख्या बढ़ जाती है। 
  • एमबीए रूरल मैनेजमेंट का सिलेबस आपको फर्म और कंपनी में आने वाली मुश्किलों के लिए ज्ञान देता है जो आपको प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए रेडी करता है। इस सिलेबस में रूरल इंडस्ट्री के एकाउंट्स, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, लीडरशिप स्किल्स और मार्केटिंग नॉलेज शामिल हैं। 
  • यह आपको आपकी फील्ड में करियर ट्रांसफॉर्मेशन का मौका देता है। एक प्रोफेशनल कोर्स होने के साथ साथ एडवांस्ड नॉलेज की मौजूदगी इस कोर्स को आपका करियर बूस्टर बना सकती है। 
  • इस कोर्स में प्रोजेक्ट्स, असाइनमेंट और केस स्टडीज़ आपको असली दुनिया में सही तरीका अपनाने और प्रैक्टिकल तरीके से सिचुएशन को हैंडल करने के लिए तैयार करती है। 

एमबीए रूरल मैनेजमेंट सिलेबस

एमबीए रूरल मैनेजमेंट में आने वाले विषयों को सेमेस्टर अनुसार नीचे टेबल में समझाया गया है :-

सेमेस्टर I सेमेस्टर II 
एसेंशियल ऑफ़ मैनेजमेंट फाइनेंशियल मैनेजमेंट 
क्वांटिटेटिव मेथड्स इन बिज़नेस रिसर्च मेथडोलॉजी 
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट ई-कॉमर्स 
मैनेजीरियल इकोनॉमिक्स इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम 
कंप्यूटर एप्लिकेशन्स एंड MIS मैनेजमेंट ऑफ़ NGOs एंड एक्शन रिसर्च 
रूरल सोसाइटी एंड इंस्टीट्यूशंस रूरल डेवलपमेंट: कांसेप्ट, मॉडल्स एंड प्रोग्राम्स 
मैनेजमेंट ऑफ़ सोशल एम्पावरमेंट मैनेजमेंट ऑफ़ सस्टेनेबल एग्रीकल्चर 
फाइनेंशियल एंड मैनेजीरियल एकाउंटिंग रूरल मार्केट्स एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट 
सेमेस्टर III सेमेस्टर IV 
बिज़नेस लॉज़ ऑर्गनाइज़ेशनल इफेक्टिवनेस एंड चेंज 
एनवायरनमेंट एंड नैचरल रिसोर्स मैनेजमेंट स्ट्रैटेजीज़ फॉर सस्टेनेबल रूरल डेवलपमेंट 
एनर्जी रिक्वायरमेंट इन एग्रीकल्चर एंड इट्स मैनेजमेंट इंडस्ट्री एंड एग्री-बिज़नेस 
मैनेजमेंट ऑफ़ एनिमल हस्बेंड्री, डेरिंग एंड एक्वाकल्चर रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर 
वाटरशेड मैनेजमेंट हाई टेक हॉर्टिकल्चर 
ग्लोबल बिज़नेस एनवायरनमेंट एंड रूरल मैनेजमेंट प्रिसिशन फार्मिंग 

विदेश में एमबीए रूरल मैनेजमेंट के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज जो एमबीए रूरल मैनेजमेंट के लिए बेस्ट माने गए हैं वह नीचे दिए गए हैं-

भारत में एमबीए रूरल मैनेजमेंट के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज 

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज जो एमबीए रूरल मैनेजमेंट के लिए बेस्ट माने गए हैं वह नीचे दिए गए हैं-

  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली, फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ 
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हैल्थ मैनेजमेंट एंड रिसर्च 
  • जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ 
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी 
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ IIT दिल्ली 
  • सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट 
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी 
  • सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ 
  • भारतीदासन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट 
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट 
  • ICFAI बिज़नेस स्कूल 
  • CMS बिज़नेस स्कूल, जैन यूनिवर्सिटी 
  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एंड रिसर्च 
  • मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी 
  • फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी 
  • कोचिन यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी 
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस, सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी 
  • GIBS बिज़नेस स्कूल 
  • अमृता स्कूल ऑफ़ बिज़नेस 
  • फ्लेम यूनिवर्सिटी 

एमबीए रूरल मैनेजमेंट के लिए योग्यताएं 

यदि आप मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक हैं, तो आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा। ये आवश्यकताएं कोर्सेज के स्तर के अनुसार भिन्न होती हैं, जैसे बैचलर, मास्टर या डिप्लोमा। मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर मैनेजमेंट में कोर्स के लिए कुछ सामान्य योग्यताएं इस प्रकार हैं:

  • बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में कम से कम 50 % मार्क्स अर्जित किए हों।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • साथ ही मास्टर्स में एडमिशन के लिए आपकी अंडरग्रेजुएट डिग्री में कम से कम 50 % मार्क्स का होना आवश्यक है। 
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

प्रवेश परीक्षाएं 

एमबीए रूरल मैनेजमेंट के लिए प्रसिद्ध और अनिवार्य एंट्रेंस टेस्ट CAT और MAT मानें जाते हैं। नीचे लिस्ट में एमबीए रूरल मैनेजमेंट के लिए दिए जाने वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम के नाम दिए गए हैं-

  • ATMA 
  • CAT 
  • CMAT 
  • GMAT 
  • MAT 
  • NMAT 
  • SNAP 
  • XAT 

करियर स्कोप 

एमबीए रूरल मैनेजमेंट के बाद अगर आप आगे पढ़ाई का प्लान कर रहे हैं और बेहतर एजुकेशन चाहते हैं तो आप पीएचडी कोर्सेज की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं। पीएचडी में आप अपनी पसंद की स्पेशलाइज़ेशन को चुन सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। पीएचडी के लिए आपके पास कम से कम 2 साल की पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री  आवश्यक है जिसके साथ आपको UGC-NET या GATE का एग्ज़ाम देने की आवश्यकता हो सकती है। इसके आलावा अगर अब्रॉड से अपनी पीएचडी करने का प्लान कर रहे हैं तो इन टेस्ट्स में आपको कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह बदलाव आप अपनी चुनी गई यूनिवर्सिटी के हिसाब से भी देख पाएंगे। 

टॉप रिक्रूटर्स 

एमबीए रूरल मैनेजमेंट के बाद आपको निम्नलिखित कंपनिया नौकरी देने में सक्षम होंगी-

  • Amul
  • Godrej Industrial Limited 
  • Nestle India Pvt. Ltd 
  • Britannia Industries Ltd 
  • ITC Limited 
  • Parle Products Pvt. Ltd 
  • Agro Tech Foods 
  • ICICI bank 
  • HDFC Bank 
  • Naandi Foundation
  • PRADHAN
  • CARE
  • SEWA
  • BAIF
  • Seva Mandir आदि। 

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

एमबीए रूरल मैनेजमेंट के बाद अगर आप नौकरी करने का विकल्प चुनते हैं तो आप दी गई जॉब प्रोफाइल्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन जॉब प्रोफाइल्स के साथ हमने आपकी जानकारी के लिए उस प्रोफाइल की एवरेज सैलरी भी मेंशन की है। नीचे दिए के टेबल के द्वारा जानें-

जॉब प्रोफाइल्स एवरेज सैलरी (INR/सालाना)
रूरल डेवलपमेंट अफसर 3-4 लाख 
बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर 5-6 लाख 
रिसर्च ऑफिसर 4-5 लाख 
सेल्स ऑफिसर 4-5 लाख 
नैशनल सेल्स डेवलपमेंट मैनेजर 11-12 लाख 

FAQs

एमबीए रूरल मैनेजमेंट के बाद कौनसी कंपनीज़ नौकरी प्रदान करने में सक्षम होंगी?

एमबीए रूरल मैनेजमेंट के बाद आप Amul, Godrej Industrial Limited, Nestle India Pvt. Ltd, Britannia Industries Ltd, ITC Limited, Parle Products Pvt. Ltd, Agro Tech Foods, ICICI bank, HDFC Bank, Naandi Foundation, PRADHAN, CARE, SEWA, BAIF, Seva Mandir, आदि कंपनियों में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एमबीए रूरल मैनेजमेंट के बाद किन जॉब प्रोफाइल्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

एमबीए रूरल मैनेजमेंट के बाद आप प्रोफाइल्स जैसे बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर, रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर, रिसर्च ऑफिसर, रूरल एग्जीक्यूटिव, रूरल मैनेजर, सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर, ट्रेनर, रिसर्चर, कंसल्टेंट, पर्चेस डेवलपमेंट मैनेजर, सेल्स अफसर, नेशनल सेल्स डेवलपमेंट मैनेजर आदि के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि एमबीए रूरल मैनेजमेंट कैसे करें? अगर आप एमबीए रूरल मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं और साथ ही एक उचित मार्गदर्शन चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*