एमए मीडिया गवर्नेंस क्या है?

1 minute read

मीडिया और कम्युनिकेशन पॉलिसी के क्षेत्र में, पिछले कुछ वर्षों में मीडिया गवर्नेंस सबसे अधिक प्रभावशाली धारणाओं में से एक है। आज के इस आर्टिकल में हम एमए मीडिया गवर्नेंस के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं तथा उसके कैरियर ऑप्शन से लेकर सिलेबस के बारे में सामान्य जानकारी आपको उपलब्ध कराने जा रहें हैं। 

मीडिया गवर्नेंस क्या है?

मीडिया गवर्नेंस रूल्स और रेगुलेशन की एक प्रणाली है। इसके साथ इसमें इनफॉर्मल, सोसाइटल, आइडियोलाइजिकल और इकोनॉमिकल प्रक्रिया भी शामिल है, जिससे हमारा मीडिया प्रभावित होता है। इसका उद्देश्य मीडिया पॉलिसी डिबेट के समाधान के अनुसार मीडिया सिस्टम को व्यवस्थित करना है। यह मीडिया एनवायरमेंट की नीति उन्मुख समझ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक कोर्स है। ‘मीडिया गवर्नेंस’ दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है।  दुनिया भर में इस तरह के पहले कोर्स को इंटरनेशनल कम्युनिकेशन एसोसिएशन और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड रिसर्च दोनों से जबरदस्त सराहना मिल चुकी है। 

एमए मीडिया गवर्नेंस क्यों करें?

मीडिया गवर्नेंस को चुनने के मुख्य कारण इस प्रकार हो सकते हैं –

  • यह कोर्स विद्यार्थियों को अपनी जगह से अलग विभिन्न स्थानों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करता है। जिससे की उन्हें विश्व को एक जर्नलिस्ट के नजरिए से देखने का मौका मिलता है।
  • इस में आप अलग अलग क्षेत्रों में जाकर अलग अलग घटनाओं और कहानियों को कवर करते हैं। 
  • आप इस कोर्स को चुनने के बाद अपने कैरियर को शुरू करने के लिए समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, रेडियो स्टेशन और प्रोडक्शन हाउस एवं पब्लिक रिलेशन बिजनेसेस में इंटर्नशिप या जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। विविध प्रकार की योग्यता और पर्याप्त ज्ञान के आधार पर आपको इस क्षेत्र में बहुत आगे जाने में मदद मिलेगी। 
  • जर्नलिज्म तथा कम्युनिकेशन दोनों ही शीर्ष सबसे अधिक आकर्षक बड़ी इंडस्ट्रीज की लिस्ट में शामिल है।
  • एमए मीडिया गवर्नेंस करने के बाद विद्यार्थियों के पास अपने बहुत ही उज्जवल भविष्य के विकल्प उपलब्ध हैं।

आवश्यक स्किल्स

मीडिया गवर्नेंस के विद्यार्थियों के पास निम्न प्रकार की स्किल्स होनी चाहिए–

  • मीडिया गवर्नेंस के छात्रों के पास क्रिएटिविटी, एबिलिटी तथा अपनी बेस्ट पोटेंशियल की क्षमता का उपयोग करने की स्किल होनी चाहिए। 
  • इस क्षेत्र में काम करने लिए कोई एक विशिष्ट तरीका नही है अतः विद्यार्थियों के पास उनकी कार्यशैली का प्रयोग करने तथा उसको विकसित करने की स्किल होनी चाहिए।  
  • एक जर्नलिस्ट के पास अच्छा लेखन कौशल होना चाहिए जिससे की लोग उसके नजरिए को समझें। 
  • एक जर्नलिस्ट के ओपिनियन हमेशा जनता के हित में होने चाहिए। 
  • उनमें एक साथ लाखों लोगों का नेतृत्व करने और लोगों की आवाज के रूप में कार्य करने की क्षमता क्षमता होनी चाहिए।

एमए मीडिया गवर्नेंस सिलेबस

एमए मीडिया गवर्नेंस का सिलेबस नीचे दिया गया है जिस पर आप एक बार नजर डाल सकते हैं –

  • इमरजेंस ऑफ द नेशन स्टेट
  • मीडिया एंड सेकुलराइजेशन 
  • मीडिया एंड द पब्लिक स्फीयर
  • मीडिया प्लूरेलिज्म
  • डाइवर्सिटी ऑफ कंटेंट
  • डाइवर्सिटी ऑफ मीडिया ऑनरशिप 
  • कैरक्टराइजिंग आईडियोलॉजी
  • कंसेंसस एस आईडियोलॉजी 
  • कॉन्सेंट एस हेगमनी
  • एनालाइजिंग पावर
  • स्टेट एंड इनफॉरमेशन 
  • प्रोपेगेंडा एंड पब्लिक इनफॉरमेशन एस पब्लिक गुड
  • मीडिया इंपिरियलिज्म 
  • सोवरेग्निटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी 
  • इनफॉरमेशन इंबैलेंस
  • स्टेट एंड गवर्नमेंटेलिटी
  • मीडिएटेड पॉलिटिक्स
  • साइबर डेमोक्रेसी 
  • इंट्रोडक्शन टू मीडिया इकोनॉमिक्स 
  • एंटरप्राइज एंड इंडस्ट्री इन मीडिया
  • डायनामिक्स ऑफ द मीडिया मार्केट 
  • मार्केट स्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्री 
  • मैटेरियलिटी ऑफ मीडिया 
  • कम्युनिकेशन एस प्रोडक्शन एंड एक्सचेंज आफ आईडियाज 
  • मॉडर्निटी

एमए मीडिया गवर्नेंस के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज़ 

नीचे कुछ टॉप फॉरेन यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट दी गई है जहां से आप मीडिया गवर्नेंस से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। 

यूनिवर्सिटीफीस (भारतीय रुपयों में)
यूनिवर्सिटी ऑफ विंडसर11,13,500 – 16,48,200
सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट4,84,330 – 20,39,900
नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी33,83,700 – 75,70,900
वैंकूवर इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स12,36,300 – 19,42,700
यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स17,56,000 – 35,12,000
लासाल कॉलेज ऑफ आर्ट्स9,47,600 – 12,52,900
कॉवेंट्री यूनिवर्सिटी8,62,600 – 17,19,100
यूनिवर्सिटी ऑफ हर्टफोर्डशायर12,10,500 – 17,13,500

एमए मीडिया गवर्नेंस के लिए भारतीय यूनिवर्सिटीज़ 

मीडिया गवर्नेंस तथा मीडिया मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री के लिए कुछ प्रसिद्ध भारतीय यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं–

संस्थानकोर्स का नाम
स्कूल ऑफ कंटेंपरेरी मीडिया, नई दिल्लीEntertainment (Media & Communication)
जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्लीmedia governance
जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी, नई दिल्लीmedia studies
सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणेMedia and Communication Studies

योग्यता

  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के स्नातक के दौरान किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से कुल 50% अंक होने चाहिए। 
  • कई कॉलेज आर्ट्स के विषय को प्रेफर करते हैं। 
  • यदि किसी फॉरेन यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो IELTS और TOEFL के इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर। 
  • विद्यार्थियों को को किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए उसकी एंट्री रिक्वायरमेंट्स को पूर्ण करना आवश्यक है। 
  • विदेश में मास्टर डिग्री कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की आवश्यकता होती है।
  • विदेश में कुछ यूनिवर्सिटीज़ मास्टर डिग्री के लिए 2 वर्ष के कार्य अनुभव की भी मांग करती है, जिसका समय यूनिवर्सिटी के लिए अलग अलग भी हो सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

एमए मीडिया गवर्नेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है – 

  • सबसे पहले विद्यार्थी को मीडिया गवर्नेंस की डिग्री प्राप्त करने के लिए अपने लिए किसी यूनिवर्सिटी को चुनना आवश्यक है। 
  • विद्यार्थी उस यूनिवर्सिटी के बारे में यह सुनिश्चित करे की वह यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए उसकी एंट्री रिक्वायरमेंट्स को पूरा करता है या नही। 
  • विद्यार्थी उस यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाओं के बारे में पता लगाएं तथा उनकी तैयारी के लिए सही रणनीति बनाए। 
  • विद्यार्थी उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए उसकी वेबसाइट पर इंटेक डेट्स का पता लगाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या Leverage Edu एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।  

आप अपने लिए किसी भी यूनिवर्सिटी के बारे में पता लगाने के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट की सहायता ले सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज

एमए मीडिया गवर्नेंस में एडमिशन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं –

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री का पर्याप्त अंको के साथ पूरा होने का प्रमाण। 
  • अपनी सभी पूर्ण डिग्री प्रमाण पत्र। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज के टेस्ट स्कोर प्रमाण पत्र जैसे IELTS, TOEFL और Duolingo। 
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज जैसे SOP, Essays, LOR, GRE, GMAT आदि। 
  • अपने सभी पहचान पत्र। 
  • पासपोर्ट 
  • अपना सीवी/रेज्यूमे
  •  छात्र वीज़ा 

प्रवेश परीक्षाएं

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है, लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं। उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • MCAER CET
  • OUAT ET
  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET
  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • BU MAT
  • RUET
  • NMU UG CET
  • GSAT
  • LUCSAT
  • AIMA UGAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

करियर स्कोप, जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

मीडिया और कम्युनिकेशन में एक जर्नलिस्ट के तौर पर या फिर अन्य किसी पद पर कार्य करने वाले अभ्यर्थियों के पास करियर के कई सारे विकल्प उपलब्ध होते हैं। सभी पदों पर सैलरी पैकेज बहुत ही आकर्षक होता है और मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद तो किसी भी अभ्यर्थी की अच्छे पद पर कार्य करने की संभावना और भी बढ़ जाती है। 

कुछ प्रमुख कैरियर स्कोप इस प्रकार हैं–

जॉब प्रोफाइलएवरेज सैलरी (INR)
पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल 6-7 लाख 
जर्नलिस्ट4-7 लाख 
कॉन्टेंट राइटर3-5 लाख 
कॉलमनिस्ट6-8 लाख 
रेडियो जॉकी5-7 लाख 
लीगल अफेयर्स प्रोफेशनल7-10 लाख 
टीवी कॉरेस्पोंडेंट6-8 लाख 

FAQs

मीडिया गवर्नेंस में एमए की डिग्री कितने वर्षों की होती है?

एमए मीडिया गवर्नेंस डिग्री 1–2 वर्षों का पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम है जो की सेमेस्टर प्रणाली पर आधारित है। 

मीडिया गवर्नेंस में मास्टर डिग्री में एडमिशन किस आधार पर मिलते है?

किसी भी विद्यार्थी को एडमिशन मेरिट के आधार पर या फिर एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर भी मिल सकता है। 

मीडिया गवर्नेंस में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी भी अभ्यर्थी की एवरेज सैलरी कितनी होती है?

मास्टर डिग्री प्राप्त होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को आसानी से 3 लाख से लेकर 7 लाख रुपए तक का सैलरी पैकेज प्राप्त हो जाता है। 

उम्मीद है, मीडिया गवर्नेंस में मास्टर डिग्री के बारे में हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि मीडिया गवर्नेंस या अन्य किसी मीडिया स्टडीज कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के अन्य आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं। आप अपने लिए किसी यूनिवर्सिटी या कोर्स को चुनने के लिए हमारे एक्सपर्ट्स से 1800 56 200 पर कॉल करके 30 मिनट के फ्री सेशन लेकर सुझाव प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*