आपके सवाल: अमेरिका में भारतीयों के लिए किस किस क्षेत्रों में काम करने के नये अवसर हैं ?

1 minute read
आपके सवाल

हैलो, गुरुप्रीत। 

अमेरिका में भारतियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के अवसर उपलब्ध हैं। अमेरिका में लगभग हर क्षेत्र में आपको भारतीय काम करते हुए मिल जाएंगे। अमेरिका में काम करने के लिए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मेडिकल, साइंटिफिक रिसर्च, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, टेक्निकल सेक्टर, सेल्स, एडमिनिस्ट्रेटिव, टीचिंग, नर्सिंग, मीडिया आदि क्षेत्र उपलब्ध हैं। ये क्षेत्र आपको हाई सैलरी भी प्रदान करेंगे। 

हालांकि अगर आपने अपनी हायर स्टडीज अमेरिका से ही की है, तो आपको वहां जॉब मिलना आसान होता हैं। क्योंकि अमेरिका में कुछ जॉब ऐसी हैं, जिसके लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होती हैं या सर्टिफिकेट चाहिए होता हैं। 

यहाँ में आपको अमेरिका में कुछ हाई सैलरी जॉब प्रोफाइल के बारे में बता रहीं हूँ जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं: 

  • अमेरिका में सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब प्रोफाइल एनेस्थिसियोलॉजिस्ट, सर्जन, गायनेकोलॉजिस्ट, ऑर्थोडोन्टिस्ट, फिजिशियन, साइकेट्रिस्ट आदि की है।  इन जॉन प्रोफाइल की औसत सालाना सैलरी $208,000 (1.71 करोड़) है। 
  • दूसरी सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब प्रोफाइल में आती नर्स जिनकी औसत सालाना सैलरी $183,580 ( INR1.51 करोड़) है। 
  • तीसरे नंबर पर आती है पेडिएट्रिशियन, यह बच्चों के डॉक्टर होते हैं। इनकी औसत सालाना सैलरी $177,130 (INR1.45 करोड़) है। 
  • अमेरिका में एक डेंटिस्ट की औसत सालाना सैलरी $158,940 (INR1.30 करोड़) होती है। 
  • इसके बाद आते हैं पायलट, अमेरिका में पायलट की औसत सैलरी $130,440 (INR1 करोड़ ) होती हैं। 
  • एक IT मैनेजर की अमेरिका में औसत सैलरी $151,150 (INR1.24 करोड़) होती है। 
  • एक लॉयर की औसत सैलरी $126,930 (INR1 करोड़) होती हैं। 

ऐसे ही और मार्केटिंग मैनेजर, फाइनेंशियल मैनेजर, पेट्रोलियम इंजीनियर आदि जॉब प्रोफाइल भी हैं, जो हाई सैलरी प्रदान करती हैं।

अगर आपके कोई और सवाल है, तो हमें कमेंट सेक्शन में बताएं!

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*