आपके सवाल: बी. फार्मा के बाद क्या करना चाहिए ?

1 minute read
आपके सवाल

हैलो, सावन।

बी फार्मेसी उन कुछ डिग्रियों में से एक है जो आपको पोस्टग्रेजुएट में कई विकल्प उपलब्ध हैं। बी. फार्मा के बाद आप मास्टर्स डिग्री या कुछ डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। कुछ कोर्सेज की लिस्ट मैं यहाँ आपको दे रही हूँ, जिनमें से आप किसी का चयन कर सकते हैं। 

मास्टर कोर्स

कोर्स का नाम अवधि सालाना औसत कोर्स फीस
Master of Pharmacy (M.Pharma)2 सालINR 50 हजार-5 लाख तक
MBA in Pharmaceutical Management2 सालINR 1-10 लाख तक
Pharm.D3 सालINR 6-20 लाख तक
M.Sc in Pharmaceutical Chemistry2 सालINR  20 हजार-20 लाख तक

डिप्लोमा कोर्स

कोर्स का नामअवधिसालाना औसत कोर्स फीस
Postgraduate Certificate in Pharmacy Practice and Management1 सालINR 12-15 हजार तक
Diploma in Clinical Research1 सालINR 50 हजार-1 लाख तक
Diploma in Drugstore Management1 सालINR 45 हजार-1 लाख तक
Post Graduation Diploma in Clinical Trial Management10-महीनेINR 50 हजार-1 लाख तक

इसके अलावा आप बी फार्मेसी के बाद जॉब भी कर सकते हैं: 

  • ड्रग इंस्पेक्टर  
  • फार्मेसिस्ट 
  • फार्मास्युटिकल मार्केटिंग 
  • चिकित्सा अंडर राइटिंग 

आप इन कोर्सेज की पढ़ाई करने के लिए विदेश की यूनिवर्सिटी का भी चयन कर सकते हैं। अब अगर बात करें कि इन कोर्स के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? क्या विदेश में पढ़ाई  स्कॉलरशिप या लोन उपलब्ध है? तो आपको बता दें कि आपके इस तरह के हर सवाल का जवाब Leverage Edu के पास मिलेगा। 

12 वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको  IELTS या TOEFL स्कोर की आवश्यकता होती है। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ बात सकते हैं। यह आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ स्कॉलरशिप, लोन और वीज़ा प्रोसेस में भी मदद करेंगे।

ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब  हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*