आपके सवाल- आई.ए.एस बनने के लिए एक दिन में कितने घण्टे पढ़ना ज़रूरी है?

1 minute read
aapke sawal (15)

सिविल सेवा परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को IAS बनाया जाता है। एक IAS अफसर संसद में बनने वाले कानून को अपने इलाकों में लागू करवाते है। आईएएस बनने के लिए कम से कम 7 से 9 घंटे की पढ़ाई सही मानी जाती है। 

सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इस एग्जाम के लिए मिनिमम परसेंटेज की कोई शर्त नहीं है। यानी अगर आप ग्रैजुएशन कर चुके हैं तो आप परीक्षा में बैठ सकते हैं। वैसे इसके लिए आप उस समय भी आवेदन कर सकते हैं जब फाइनल इयर में हों।

आईएएस बनने के लिए तैयारी के टिप्स क्या हैं?

आईएएस बनने के लिए तैयारी के टिप्स नीचे प्वाइंट्स में दिए गए हैं-

  • सिलेबस को समझें
  • कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प
  • एक टाइम टेबल बनाएं
  • बुनियादी सिद्धांत पर ध्यान दें
  • नोट्स बनायें
  • अखबार पढ़ें
  • मौक टेस्ट्स और पिछले सालों के प्रश्न पत्र को हल करें।

आईएएस अधिकारी बनने के लिए योग्यता क्या है?

आईएएस अधिकारी बनने के लिए योग्यता नीचे बताई गई है-

  • कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स जो लास्ट एटेम्पट दे रहे हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए बैचलर डिग्री पास करने का प्रूफ देना चाहिए।
  • मेनस एग्ज़ाम के लिए आवेदन के साथ डिग्री अटैच करनी होगी।

FAQs

आईएएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

12वीं में कोई स्ट्रीम चुन सकते हैं।

आईएएस बनने के लिए क्या योग्यता है?

ग्रेजुएशन।

आईएएस की तैयारी कब से शुरू करें?

आईएएस के लिए तैयारी शुरू करने के लिए कोई विशेष उम्र निर्धारित नहीं होती है।

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आई.ए.एस बनने के लिए एक दिन में कितने घण्टे पढ़ना ज़रूरी है? के बारे में जरूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क कर आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिये।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*