यूके में शॉर्ट टर्म कोर्सेज कौनसे हैं?

2 minute read
यूके में शॉर्ट टर्म कोर्स

शॉर्ट टर्म कोर्सेज छोटी ड्यूरेशन के कोर्सेज होते हैं। इन कोर्सेज का मुख्य उद्देश्य कम समय में लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्किल्स और जॉब ओरिएंटेशन प्रदान करना होता हैं। यूके भी क्वालिटी एजुकेशन वाले टॉप देशों में से एक है और एक ऐसा देश है जो किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक नया एजुकेशन करिक्यूलम प्रदान करता है। हर वर्ष हजारों अंतरराष्ट्रीय छात्र यूके में शॉर्ट टर्म कोर्स में भाग लेते हैं। इस ब्लॉग में हम यूके में शॉर्ट टर्म कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानेंगे।

This Blog Includes:
  1. शॉर्ट टर्म कोर्स क्या होते हैं?
  2. यूके में शॉर्ट टर्म कोर्सेज का अध्ययन क्यों करें?
  3. यूके में बिजनेस और मैनेजमेंट के लिए लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सेज 
  4. यूके में हेल्थ और मेडिसिन के लिए लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सेज
  5. यूके में लॉ के लिए लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सेज
  6. यूके में मार्केटिंग के लिए लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सेज
  7. यूके में भाषाओं के लिए लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सेज
  8. यूके में जर्नलिज्म और मीडिया के लिए लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सेज
  9. यूके में 6-महीने के ऑनलाइन कोर्सेज  
  10. यूके में शॉर्ट टर्म कोर्सेज की स्टडी कॉस्ट
  11. यूके में रहने का खर्च
  12. यूके में शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए जरूरी योग्यता 
  13. शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया
  14. शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए आवश्यक दस्तावेज़
  15. यूके में शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए छात्रवृत्ति
  16. यूके में अध्ययन के लिए वीज़ा आवश्यकताएँ
  17. FAQs

शॉर्ट टर्म कोर्स क्या होते हैं?

शॉर्ट टर्म कोर्सेज छोटी ड्यूरेशन के कोर्सेज होते हैं इन कोर्सेज का मुख्य उद्देश्य कम समय में लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्किल्स और जॉब ओरिएंटेशन प्रदान करना होता हैं। शॉर्ट टर्म कोर्सेज का टाइम ड्यूरेशन 2 महीने, 3 महीने, 6 महीने, 1 वर्ष या 2 वर्ष तक का होता है। यह अन्य अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्सेज की तुलना में कम ड्यूरेशन के होते हैं। 

वर्तमान समय में शॉर्ट टर्म कोर्सेज की डिमांड बहुत बढ़ गई है। अब स्टूडेंट्स स्कूल के साथ साथ ही कई प्रकार के स्किल्स ओरिएंटेड कोर्सेज में एडमिशन लेकर अपनी स्किल्स को भविष्य के लिए डेवलप करते हैं। इसके साथ शॉर्ट टर्म कोर्सेज न केवल स्टूडेंट्स के लिए बहुत जरुरी हो गया है बल्कि वर्किंग प्रोफेशनल्स लोगों में भी शॉर्ट टर्म कोर्सेज की बहुत डिमांड हैं। क्योंकि इसके माध्यम से वह अपना रिज्यूमे और स्ट्रॉन्ग बनाने के साथ अपनी करियर ग्रोथ को भी बढ़ा सकते हैं। 

यूके में शॉर्ट टर्म कोर्सेज का अध्ययन क्यों करें?

इससे पहले कि आप यूके में शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए अध्ययन करने का निर्णय लें, यहां कुछ प्रमुख कारण दिए गए हैं जो आपको यह जानने में मदद करेंगे कि आपको यूके में शॉर्ट टर्म कोर्सेज को क्यों चुनना चाहिए–

  • पर्सनैलिटी डेवलपमेंट – शॉर्ट टर्म कोर्स करने से आपकी स्किल्स डेवलप होने के साथ साथ पर्सनैलिटी डेवलप भी होती है। इन कोर्सेज के दौरान आपको बहुत से इंडस्ट्री एक्सपर्ट और वर्किंग प्रोफशनल्स से मिलने का अवसर प्राप्त होता है। इसके अलावा आपको अन्य क्लासमेट्स को जानने का अवसर भी मिलता हैं। 
  • बोर्डिंग लाइफ की झलक – यूके में शॉर्ट टर्म कोर्स के दौरान आप वहां का लाइफस्टाइल और संस्कृति को करीब से जान सकते हैं। इसके अलावा आपको बोर्डिंग लाइफ का एक्सपीरियंस भी प्राप्त होता हैं। 
  • यूके का कल्चर जानने का अवसर – यूके में शॉर्ट टर्म कोर्सेज का एक छिपा हुआ लाभ यह है कि आप दिन में कुछ घंटों के लिए कक्षाओं में जाते हैं, तो आप बाकी समय यूके और इसकी संस्कृति के बारे में जानने में व्यतीत कर सकते हैं।
  • रिज्यूमे बिल्डिंग – भले ही आपने भारत में बैचलर्स किया हो लेकिन यूके में एक शॉर्ट टर्म कोर्स आपके रिज्यूमे में स्ट्रॉन्ग वेटेज जोड़ता है। इसके बाद आपके पास नौकरी के बेहतर अवसर होते हैं।
  • कम्युनिकेशन स्किल्स – यूके के शॉर्ट टर्म कोर्स करने से आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होने के साथ-साथ इंग्लिश फ्लूअन्सी भी डेवलप होती हैं। क्योंकि वर्तमान समय में अपना सुनहरा करियर बनाने के लिए कम्युनिकेशन स्किल सबसे जरुरी मानी जाती हैं। 
  • जॉब ओरिएंटेड कोर्स – अगर आपके पास तीन साल की ग्रेजुएशन डिग्री या दो साल की मास्टर्स डिग्री करने का समय नहीं है और आप जल्दी नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो आप स्किल्स ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। जिसमें आपको वर्क एक्सपीरिंयस के साथ अच्छी सैलरी भी प्राप्त होती हैं। 

यूके में बिजनेस और मैनेजमेंट के लिए लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सेज 

यूके अपने अनुकरणीय और तकनीकी रूप से उन्नत मैनेजमेंट और कमर्शियल कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है। यहां यूके में बिजनेस और मैनेजमेंट के लिए लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्स की सूची दी गई है। जिन्हें आप नीचे दिए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

शॉर्ट टर्म कोर्सेज कन्डक्टिंग यूनिवर्सिटीज  
Entrepreneurship- 14 दिनकॉन्वेंट्री यूनिवर्सिटी 
Leadership, Communication and Innovation- 21 दिन यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक 
Principles of Business and Management- 19 दिन यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स
Managing Global Supply Chains- 19 दिनयूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स
Developing Negotiating Skills- 19 दिन यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स
Global Leadership Development- 21 दिन कॉन्वेंट्री यूनिवर्सिटी 
Introduction to Fashion Business- 2 महीने यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन
Hospitality Management- 3 महीने यूरोपियन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स 
Film industry Management- 3 महीने यूरोपियन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
Fashion and Luxury Goods Management- 3 महीने यूरोपियन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स 

यूके में हेल्थ और मेडिसिन के लिए लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सेज

हेल्थ और मेडिसिन के क्षेत्र में एक्सपोनेंशियल रिसर्च ने यूके को चिकित्सा विशेषज्ञता के लिए टॉप देशों में से एक बना दिया है। यदि आप यूके में हेल्थ और मेडिसिन से संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्सेज करना चाहते हैं, तो इसके लिए यूके में लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सेज की सूची नीचे दी गई टेबल में दी गई है:-

शॉर्ट टर्म कोर्सेज कन्डक्टिंग यूनिवर्सिटीज  
Introduction to Psychology- 21 दिन यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक
Immunology of Tropical Diseases- 1 महीनालिवरपूल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन
Health Promotion- 14 दिन लिवरपूल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन
Revolutions in Biomedicine – 1 महीना इंपीरियल कॉलेज लंदन
Human Anatomy- 5 महीने यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो
Clinical Psychology and Mental Health- 19 दिन यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स
Return to Practice (Nursing)- 2 महीनेसिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन
Principles of Respiratory and Thoracic Care- 3 महीने एंजिला रस्कीन यूनिवर्सिटी 
Child Nutrition- 14 दिन लिवरपूल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन 
Pain Management- 3 महीने एंजिला रस्कीन यूनिवर्सिटी 

यूके में लॉ के लिए लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सेज

आप यूके में लॉ के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेज की मदद से क्षेत्र-विशिष्ट ज्ञान अर्जित कर सकते है। यहां नीचे कुछ प्रमुख शॉर्ट टर्म लॉ कोर्सेज की लिस्ट दी गई है –

शॉर्ट टर्म कोर्सेज कन्डक्टिंग यूनिवर्सिटीज  
Pre-University Summer School for Law- 14 दिन किंग्स कॉलेज लंदन 
Human Rights Law- 19 दिनयूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स
Legal English- 14 दिन टॉर्के इंटरनेशनल स्कूल
International Economics Law- 21 दिन यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक 
Global Migration Law- 19 दिन यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स
Global Antitrust in a Digital World- 19 दिनयूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स
Gender Equality and the Law- 19 दिन यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स
International Law- 1 महीनायूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग
International Development- 21 दिन यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक

यूके में मार्केटिंग के लिए लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सेज

मार्केटिंग एक ऐसी स्ट्रॉन्ग स्किल है जिसे केवल व्यावहारिक रूप से ही सिखाया जा सकता है। यहां यूके में टॉप मार्केटिंग शॉर्ट टर्म कोर्सेज की एक सूची दी गई है, जो आपको तकनीकी प्रगति के साथ क्षेत्र से संबंधित मार्केटिंग स्ट्रेटेजिस सिखाने में मदद करती हैं: –

शॉर्ट टर्म कोर्सेज कन्डक्टिंग यूनिवर्सिटीज 
Marketing- 3 महीने यूरोपियन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
Future of Branding- 5 दिनफ्यूचर लंदन एकेडमी
Communication for PR and Advertising- 21 दिनयूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन
Business Communication and Social Media- 1 महीनायूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग
Digital Landscapes- 19 दिन यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स
Digital Media Concepts and Applications- 19 दिन यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स
Digital Marketing Introduction- 2 महीनेबर्नमाउथ यूनिवर्सिटी

यूके में भाषाओं के लिए लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सेज

आप यूके में दुनिया की सबसे कठिन भाषाएं सीख सकते हैं और उसमें प्रवाह और लिखित क्षमता हासिल कर सकते हैं। अंग्रेजी भाषा से सम्बन्धित लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है–

शॉर्ट टर्म कोर्सेज कन्डक्टिंग यूनिवर्सिटीज 
Beginners in Specific Language (popular languages)- 2 महीनेयूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिनिस्टर
IELTS Preparation- 1 महीना यूरोपा स्कूल ऑफ इंग्लिश
English for Academic Purposes- 2 महीनेयूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर
Focus on Writing- 2 महीने इंटरनेशनल हाउस
Cambridge English- 3 महीनेकैपिटल स्कूल ऑफ इंग्लिश
TOEFL Preparation- 14 दिनऑक्सफोर्ड इंग्लिश
Focus on Pronunciation-  2 महीनेइंटरनेशनल हाउस

यूके में जर्नलिज्म और मीडिया के लिए लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सेज

यूके का थिएटर और फिल्म दृश्य दुनिया भर के फ्यूचर अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं के साथ विश्व प्रसिद्ध है। विभिन्न छात्र यूके के सर्वश्रेष्ठ फिल्म स्कूलों में अपने कौशल को तेज करने के लिए शॉर्ट फिल्म प्रोडक्शन कोर्सेज में भाग लेते हैं। कुछ प्रमुख कोर्सेज इस प्रकार हैं–

शॉर्ट टर्म कोर्सेज कन्डक्टिंग यूनिवर्सिटीज 
Part-time Foundation in Screenwriting- 3 महीने मेटफिल्म स्कूल
Part-time Foundation in Documentary- 3 महीने मेटफिल्म स्कूल
Mixed Media- 2 महीनेआर्ट्स यूनिवर्सिटी बोर्नमाउथ 
Graphic Media Design- 21 दिनयूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन
Journalism- 21 दिन यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन
Acting for Film (Level 1)- 1 महीनामेटफिल्म स्कूल
Post Production- 6 महीनेमेटफिल्म स्कूल
Cinematography- 1 महीना मेटफिल्म स्कूल
Public Relations- 4 दिनबर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी
Fashion Journalismलंदन कॉलेज ऑफ फैशन

यूके में 6-महीने के ऑनलाइन कोर्सेज  

ऊपर बताए गए बहुत से शॉर्ट टर्म कोर्स ऑनलाइन स्टडी फॉर्मेट में सीखे जा सकते हैं। यूके में 1500 से अधिक शॉर्ट टर्म कोर्स ऑनलाइन कराएं जाते हैं। यूके में कुछ लोकप्रिय ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स यहां दिए गए हैं: –

  • Global Digital Marketing
  • Business & Management – Business Analytics
  • Business of Architecture
  • Public Money Management
  • Computing and IT
  • Pediatrics
  • Food Coaching
  • Law with Psychology
  • Fundamentals of Data Science

यूके में शॉर्ट टर्म कोर्सेज की स्टडी कॉस्ट

कम अवधि के कारण, शॉर्ट टर्म के कोर्सेज के लिए स्टडी कॉस्ट भी तुलनात्मक रूप से कम है। औसत ट्यूशन फीस 43,570 रुपये  से 5.10 लाख रुपये तक है। स्टडी कॉस्ट के अलावा, यूके में रहने की लागत भारतीय छात्रों के लिए बहुत महंगी है। क्योंकि रहने की लागत उस शहर पर निर्भर करती है, जिसे आपने यूके में अपना शॉर्ट टर्म कोर्स करने के लिए चुनी है। उदाहरण के लिए, लंदन में किराया ऑक्सफोर्ड में किराए से 51.22% अधिक है। यूके में शॉर्ट टर्म कोर्स करने पर एक भारतीय छात्र को औसतन 1.03 लाख रुपये प्रति माह खर्च करने पड़ते है।

विभिन्न देशों में अपनी पसंद के आधार पर अपने लाइफस्टाइल के अनुसार रहने की लागत के बारे में जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग बिल्कुल मुफ्त में करें!

यूके में रहने का खर्च

यूके में रहने और पढ़ाई का खर्च आपकी इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस शहर में पढ़ाई के लिए जा रहे हैं। उसके ही हिसाब से आप पढ़ाई का औसत खर्चं लगा सकते हैं। यहाँ एक टेबल के जरिए आपको यूके में पढ़ाई के औसत आने वाले खर्च की जानकारी दी गई है।

प्रकार राशि
वीजा एप्लीकेशन फीस 348 GBP (INR 35,834)
रहने का खर्च 500 GBP (INR 51,486) महीना
यात्रा 150-200 GBP (INR 15,445 से INR 19,844) महीना
भोजन 150-200 GBP (INR 14,883 से INR 20,594) महीना
क्लॉथ वाशिंग 50 GBP (INR 5,148) महीना
टेलीफोन और मोबाइल 50 GBP (INR 5,148) महीना

यूके में शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए जरूरी योग्यता 

यूके में शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए जरूरी योग्यता नीचे दी गई हैं–

  • यूके में शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए प्रत्येक कोर्स के लिए पात्रता आवश्यकताएं अलग-अलग हैं। जब आप शॉर्ट टर्म कोर्स को शॉर्टलिस्ट कर रहे हों, तो सुनिश्चित करें कि आप शैक्षणिक संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और विशिष्ट पात्रता मानदंड की जांच करें।
  • सामान्य आवश्यकताएं यह हो सकती हैं कि आपने 10+2 तक की अपनी शिक्षा कंप्लीट की हो।
  • यदि आप भाषा विशिष्ट शॉर्ट टर्म कोर्स के अलावा अन्य कोर्स के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपसे इंग्लिश प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS, TOEFL, PTE जैसे टेस्ट के स्कोर की भी मांग की जा सकती है।

शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया

यदि आप यूके में शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं, तो एप्लीकेशन प्रोसेस की जानकारी के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल कर सकते है। 

  • सबसे पहले जरूरी है कि आप अपनी रुचि के अनुसार सही कोर्स का चयन करें। इसके लिए आप AI Course Finder की सहायता से अपने कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं या फिर आप एक्सपर्ट्स की सहायता भी ले सकते हैं। 
  • इसके बाद एक्सपर्ट्स कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी पसन्द की यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं जहां आप स्वयं अपनी आवेदन प्रक्रिया का स्टेटस भी देख सकते हैं।
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और IELTS टेस्ट स्कोर आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। 
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।

शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए आवश्यक दस्तावेज़

विदेश में अध्ययन करने के कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

यूके में शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए छात्रवृत्ति

यूके में प्रमुख शॉर्ट टर्म कोर्स स्कॉलरशिप्स की लिस्ट नीचे दी गई है–

  • EMBO Short-Term Fellowships
  • Teacher Training Bursaries In The UK
  • Coimbra Group – Scholarship Program for Young African Researchers
  • PhD Studentship In Small Animal Surgery
  • American Association For University Women – International Fellowships l
  •  Annual Electric Dog Fence DIY Scholarship
  • Chevening/Clore Fellowship
  • National Gay Pilots Association Scholarships
  • Newton Advanced Fellowships
  • Khyentse Foundation Translation Studies Scholarships

यूके में अध्ययन के लिए वीज़ा आवश्यकताएँ

यूके में आपके शॉर्ट टर्म कोर्स की प्रकृति के आधार पर, आप दो प्रकार के यूके वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं–

  • यूके में अंग्रेजी का अध्ययन करने के लिए, शॉर्ट टर्म स्टडी वीजा के लिए आवेदन करें। यह वीजा 6 महीने से 11 महीने के कोर्स के लिए लागू होता है।
  • 6 महीने से कम के अन्य कोर्सेज के लिए, आपको यूके विज़िटर वीज़ा के लिए आवेदन करना होगा। यह वीजा आपको 6 महीने तक यूके में रहने की अनुमति देता है।
  • दोनों ही मामलों में, स्वीकृति पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे आपको अपने यूके वीज़ा आवेदन में जमा करना होगा।

FAQs

यूके में शॉर्ट टर्म कोर्स कब तक है?

यूके में एक शॉर्ट टर्म कोर्स 6 महीने तक लंबा हो सकता है।

क्या शॉर्ट टर्म कोर्स से आपको नौकरी मिलती है?

शॉर्ट टर्म कोर्स आपके सीवी के लिए एक अतिरिक्त लाभ हैं लेकिन जरूरी नहीं कि आपको नौकरी मिल जाए।

क्या ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में कोई शॉर्ट टर्म कोर्स उपलब्ध है?

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में सतत शिक्षा प्राप्त करने वालों के लिए शॉर्ट और ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं।

शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए कौन सा देश सबसे अच्छा है?

यूके, कनाडा, जर्मनी और यूएसए को शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं है।

क्या विश्वविद्यालय अल्पकालिक कोर्सेज के लिए आवास प्रदान करते हैं?

नहीं, यूके में बहुत से विश्वविद्यालय अल्पकालिक कोर्सेज के लिए आवास उपलब्ध नहीं करते हैं।

यूके में शॉर्ट टर्म कोर्स कौशल-आधारित शिक्षा के लिए एक क्विक एस्केप है। छात्र जीवन की खोज, सुंदर ग्रामीण इलाकों और समान विचारधारा वाले छात्रों के साथ नेटवर्किंग, यूके में एक अल्पकालिक कोर्स के कुछ लाभ हैं। यूके में शॉर्ट टर्म कोर्सेज के चुनाव में मदद और एप्लीकेशन प्रोसेस के लिए आप Leverage Edu के एक्सपर्ट्स की मदद ले सकते हैं। एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*