मानव विज्ञान में पीएचडी करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं प्रवेश परीक्षाएं

1 minute read
मानव विज्ञान में पीएचडी

एंथ्रोपोलॉजी मानव और पशु लक्षणों जैसे उत्पत्ति, शारीरिक विशेषताओं और सामाजिक और भौतिक गुणों की पढ़ाई होती है। इसका लक्ष्य इवोल्यूशनरी ओरिजिन, एक प्रजाति के रूप में विशिष्टता और दुनिया भर में और समय के माध्यम से हमारे सामाजिक अस्तित्व के रूपों में विविधता को समझना है। इस कोर्स को अलग-अलग लेवल पर पढ़ाया जाता है। इसमें पीएचडी की स्पेशलाइजेशन भी होती है जो लेवल को और एडवांस तरीके से छात्रों के सामने रखती है। मानव विज्ञान में पीएचडी के बारे में अधिक जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें। 

कोर्स का नाममानव विज्ञान में पीएचडी 
कोर्स स्तरडॉक्टर की उपाधि
पाठ्यक्रम की अवधि2-6 साल
पात्रतादर्शनशास्त्र या किसी अन्य संबंधित विषय में मास्टर डिग्री
प्रवेश प्रक्रियासीधे प्रवेश या प्रवेश परीक्षा आधारित
पाठ्यक्रम शुल्कINR 7,000 – INR 1,30,000
औसत वेतनINR 7-8 लाख प्रति वर्ष

मानव विज्ञान में PhD क्या है?

मानव विज्ञान में PhD कोर्स समाजशास्त्रीय मानव विज्ञान, जैविक मानव विज्ञान या पुरातत्व पर प्राथमिक जोर देने के साथ इस क्षेत्र में एक व्यापक बैकग्रॉउंड प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह डिग्री छात्रों को अकादमिक, कंसल्टिंग में करियर बनाने के लिए तैयार करती है। 

मानव विज्ञान में पीएचडी क्यों करें? 

मानव विज्ञान में PhD क्यों इसके कुछ पॉइंट नीचे दिए गए हैं:

  • मानव विज्ञान में पीएचडी में सामाजिक, सांस्कृतिक और जैविक नृविज्ञान के प्रतिमानों पर गहराई से चर्चा की गई है। यह भारतीय मानव विज्ञानियों के महत्वपूर्ण योगदान पर भी जोर देता है।
  • उम्मीदवार देश के कई परिवर्तनों में सामाजिक बुद्धिजीवियों और सुधारकों की भूमिका को भी इस कोर्स के जरिए देखेंगे। छात्रों को वर्षों से देश में हुए कई सामाजिक आंदोलनों के बारे में भी पढ़ाया जाता है।
  • यह कोर्स हमारे आस-पास होने वाली हर चीज की जांच करता है और हमें दुनिया की एक बड़ी समझ प्रदान करता है।
  • छात्र मानव विज्ञान कार्यक्रम में पीएचडी से प्राप्त ज्ञान का उपयोग मानव विज्ञान से जुड़े विभिन्न विषयों पर अध्ययन और फील्डवर्क करने के लिए कर सकते हैं। वे नवीन विचारों के साथ आ सकते हैं जो समग्र रूप से समाज की मदद करते हैं।
  • अनुसंधान नैतिकता, जैविक मानव विज्ञान में प्रतिमान, और भारत में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का एक अवलोकन मानव विज्ञान में पीएचडी में पढ़ाए जाने वाले कुछ आवश्यक विषय हैं। 

मानव विज्ञान में पीएचडी कैसे करें? 

मानव विज्ञान में पीएचडी के लिए चरण दर चरण प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • स्टेप 1: कैंडिडेट को 12 साल की बुनियादी शिक्षा (कक्षा 1st -12th) पूरी होना अनिवार्य हैं।
  • स्टेप 2: PhD करने के लिए किसी भी विषय से बैचलर डिग्री में पास होना अनिवार्य हैं।
  • स्टेप 3: आपको कम से कम 50%-55% के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री में पास होना ज़रूरी है। मास्टर डिग्री में पास होने के बाद ही आप PhD के लिए योग्य साबित होते हैं। 
  • स्टेप 4:  मास्टर डिग्री के बाद PhD में एडमिशन लेने के लिए आपको UGC-NET, TIFR,JRF-GATE या स्टेट लेवल के एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करने होंगे।
  • स्टेप 5: एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करने के बाद आप अपनी पसंद और कोर्स के अनुसार PhD के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • स्टेप 6: अधिकतर PhD कॉलेजेस में एडमिशन लेने के लिए व्यक्तिगत इंटरव्यू आयोजित किया जाता है। वह क्लियर करने के बाद ही आपको PhD में एडमिशन मिलता है।

विदेश में मानव विज्ञान में पीएचडी के लिए सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

मानव विज्ञान में पीएचडी के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है:

भारत में मानव विज्ञान में पीएचडी के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय

मानव विज्ञान में पीएचडी के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • पंजाब यूनिवर्सिटी
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी
  • NIMS यूनिवर्सिटी
  • अहमदाबाद यूनिवर्सिटी
  • कलकत्ता यूनिवर्सिटी
  • पांडिचेरी यूनिवर्सिटी
  • सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी
  • डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी

मानव विज्ञान में पीएचडी के लिए योग्यता

मानव विज्ञान में पीएचडी के लिए उम्मीदवारों को विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करना होगा, उसके बाद ही वे एक निश्चित कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। पात्रता आवश्यकताएँ निम्नलिखित हैं-

  • उम्मीदवारों को दर्शनशास्त्र में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। कुछ विश्वविद्यालय ऐसे व्यक्तियों को भी स्वीकार करते हैं जिन्होंने एक अलग क्षेत्र में मास्टर डिग्री हासिल की है।
  • PhD के लिए आपको संबंधित कोर्स में मास्टर डिग्री कम से कम 50%-55% अंकों के साथ पास करनी ज़रूरी है।
  • भारत में PhD कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको UGC-NET, TIFR, JRF-GATE या स्टेट लेवल के एंट्रेंस परीक्षा पास करने होंगे।
  • विदेश में PhD करने के लिए कोई विशेष एंट्रेंस परीक्षा नहीं है, हालाँकि कुछ यूनिवर्सिटीज़ द्वारा एंट्रेंस परीक्षा संचालित करवाई भी जाती है।
  • इंटरनेशनल विद्यार्थियों को भी PhD में एडमिशन लेने के लिए एक रिसर्च प्रपोज़ल, रिसर्च इंटरेस्ट एंड मेथोडोलॉजी की आवश्यकता होती है।  जिससे आपके रिसर्च में आपकी दिलचस्पी और कार्य की गंभीरता का माप दंड लगाया जाएगा।
  • आपकी अंग्रेजी में कुशलता को मापने के लिए एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर महत्व रखता है।
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस यह एक लिखित स्टेटमेंट होता है जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है।
  • अंग्रेजी में निबंध
  • लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन या LORs
  • अपडेटेड प्रोफेशनल रिज्यूम

एंथ्रोपोलॉजी में पीएचडी करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

एंथ्रोपोलॉजी में पीएचडी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

PhD के लिए छात्रवृत्तियां

PhD करने के लिए आप नीचे दी गई टॉप स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं :

छात्रवृत्ति का नामसंस्थान
प्रधान मंत्री अनुसंधान फैलोशिप (पीएमआरएफ)एमएचआरडी, भारत सरकार
सीएसआईआर-यूजीसी जेआरएफ फैलोशिपभारत सरकार
डीबीटी-जेआरएफ फैलोशिपभारत सरकार
सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए स्वामी विवेकानंद एकल बाल छात्रवृत्तियूजीसी
विजन इंडिया फाउंडेशन (वीआईएफ) फैलोशिपविजन इंडिया फाउंडेशन (वीआईएफ)
ज्वलंत प्रश्न फैलोशिप पुरस्कारटिनी बीम फंड
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड स्कॉलरशिपजवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड
ICHR जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF)भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर)
ऑक्सफोर्ड-वीडेनफेल्ड और हॉफमैन छात्रवृत्ति और नेतृत्व कार्यक्रमऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए गेट्स कैम्ब्रिज छात्रवृत्तिगेट्स कैम्ब्रिज ट्रस्ट
अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए रोजा लक्जमबर्ग स्टिफ्टंग छात्रवृत्तिरोजा लक्जमबर्ग स्टिफ्टुंग
महिलाओं के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में AAUW अंतरराष्ट्रीय फैलोशिपAAUW
विदेशी छात्रों के लिए स्विस सरकार उत्कृष्टता छात्रवृत्तिस्विस सरकार

मानव विज्ञान में पीएचडी करने के लिए टॉप रिक्रूटर्स

मानव विज्ञान में पीएचडी करने के लिए टॉप रिक्रूटर्स के नाम इस प्रकार हैं:

  • Amazon
  • Oracle
  • Cisco
  • SAP
  • Accenture
  • Amazon
  • Cognizant
  • IBM
  • Wipro
  • Infosys
  • TCS

मानव विज्ञान में पीएचडी के बाद करियर और सैलरी

मानव विज्ञान में पीएचडी के बाद आप प्रोफेसर के अलावा राइटर, रिसर्चर आदि क्षेत्रों में भी अपना करियर बना सकते हैं। आपकी सैलरी में आपके स्किल्स और एक्सपीरियंस के अनुसार उतार-चढ़ाव आते हैं। PhD के बाद कुछ प्रसिद्ध जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी glassdoor.co.in के अनुसार नीचे दी गई है:

पदसालाना सैलरी
प्रोफेसर INR 10-12 लाख 
राइटरINR 3-4 लाख 
रिसर्चरINR 3-4 लाख 
असिस्टेंट प्रोफेस्सरINR 6-8 लाख 
सोशल वर्करINR 4-5 लाख 

FAQ 

मानव विज्ञान में पीएचडी की अवधि क्या है?

मानव विज्ञान में पीएचडी करने की न्यूनतम अवधि 3 वर्ष और अधिकतम अवधि 6 वर्ष है। 

मानव विज्ञान में पीएचडी करने वाले कहां काम कर सकते हैं? 

मानव विज्ञान में डॉक्टरेट की डिग्री वाले उम्मीदवार संग्रहालयों, रूढ़िवादी केंद्रों, शैक्षणिक संस्थानों, प्रशासनिक विभागों आदि में काम कर सकते हैं।

क्या मानव विज्ञान में पीएचडी एक अच्छा विकल्प है? 

मानव विज्ञान में पीएचडी आपके अपने विचारों की खोज करने और देश में सामाजिक सुधार के नए तरीकों पर विचार करने के लिए एक शानदार कार्यक्रम है। यह कोर्स देश के शैक्षिक क्षेत्र के लिए फायदेमंद है और छात्रों को अनुसंधान गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है। 

उम्मीद है मानव विज्ञान में पीएचडी का ब्लॉग आपको अच्छा लगा होगा। यदि आप विदेश में मानव विज्ञान में पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*