जानिए मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा क्या है और इसे कैसे करें?

1 minute read
मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

वर्तमान में लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। इन लोगों के उपचार के लिए मनोवैज्ञानिकों की जरूरत लगातार बढ़ रही है। लोगों की उनकी समस्या से निदान दिलाने को मनोविज्ञान कहा जाता है और उनका मानसिक रुप से इलाज करने वाले को मनोविज्ञानिक या साइक्लोजिस्ट कहा जाता है। यदि आप मानवीय भावनाओं को पसंद करते हैं तो मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करके करियर को उड़ान दे सकते हैं। इस ब्लाॅग में हम मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कैसे करें के बारे में विस्तृत जानेंगे।

कोर्समनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा 
कोर्स लेवलडिप्लोमा
कोर्स अवधि1 या 2 साल
योग्यताग्रेजुएशन
एडमिशन प्रोसेसमेरिट या एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर
प्रमुख संस्थानइंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन (IHE) भोपाल, माता गुजरी महाविद्यालय, रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकेट्री एंड एलाइड साइंस (RINPAS), बीएचयू आदि।
टाॅप जाॅब प्रोफाइल्सकम्युनिटी वर्कर, काउंसलर, क्लीनिक साइकोलाॅजिस्ट, सोशल वर्कर, एजुकेशनल एंड करियर काउंसलर आदि।
This Blog Includes:
  1. मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा क्या है?
  2. मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा क्यों करें?
  3. मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की अवधि क्या है?
  4. मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज
  5. मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज
  6. मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के लिए योग्यता
  7. मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के लिए आवेदन प्रक्रिया
  8. मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  9. मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  10. मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए बेस्ट बुक्स
  11. मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के बाद करियर स्कोप
  12. मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी
  13. FAQs

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा क्या है?

मनोविज्ञान में डिप्लोमा सिलेबस और यूनिवर्सिटीज के आधार पर 1 या 2 वर्ष साल का होता है। एक डिप्लोमा का अध्ययन करने से आपको किसी भी क्षेत्र की मौलिक समझ हासिल करने में मदद मिलेगी और आपको इसमें गहराई से समझने में मदद मिलेगी। आप इस क्षेत्र में अंडरग्रेजुएट या पीजी डिप्लोमा कोर्स और अलग-अलग स्पेशलाइजेशन जैसे काउंसलिंग, क्रिमिनल साइकोलॉजी और इस तरह के कोर्स चुन सकते हैं। 

यह कोर्स मनोविज्ञान, मानवीय भावनाओं, जरूरतों और व्यवहार से संबंधित चीजों को सीखने के लिए डिजाइन किया गया है। मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के बाद मनोचिकित्सक, परामर्शदाता, मनोवैज्ञानिक आदि पोस्ट पर जाॅब पा सकते हैं।

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा क्यों करें?

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा क्यों करें के बारे में नीचे बताया गया है-

  • दूसरों को समझने के लिए- इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप लोगों का मन और व्यवहार समझ सकते हैं।  
  • करियर का अच्छा विकल्प- मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के बाद कई अच्छी जाॅब्स उपलब्ध हैं। 
  • अच्छा वेतन- इस कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स को अच्छा वेतन मिलता है।
  • निर्णय लेने में सक्षम होने के लिए- इस कोर्स के बाद सोच और निर्णय लेने की प्रक्रिया में मदद मिलती है। साथ ही अन्य मनुष्यों के संग अपने रिलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है।
  • विभिन्न क्षेत्रों की नाॅलेज के लिए- इस कोर्स करने वाले कैंडिडेट मनोविज्ञान में एक्सपर्ट हो जाते हैं। यह कोर्स आपके लिए अन्य फील्ड की जानकारी और काउंसलिंग करने की अनुमति देता है।

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की अवधि क्या है?

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की अवधि 1 से 2 साल होती है। 

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन (IHE) भोपाल
  • माता गुजरी महाविद्यालय
  • रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकेट्री एंड एलाइड साइंस (RINPAS)
  • बीएचयू 
  • एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, पंजाब
  • सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स,  पुणे
  • पटना महिला कॉलेज, पटना
  • बेथ्यून कॉलेज, कोलकाता
  • बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज, भुवनेश्वर
  • सेंट पॉल कॉलेज, रांची
  • आर्यभट्ट कॉलेज, दिल्ली
  • अशोक यूनिवर्सिटी, हरियाणा 
  • लेडी श्रीराम कॉलेज, नई दिल्ली आदि।

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के लिए योग्यता

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए जरूरी योग्यता नीचे बताई गई है-

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आर्ट्स या साइंस स्ट्रीम विषयों के साथ 10+2 पास होना ज़रूरी है। 
  • कैंडिडेट का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए।
  • अगर आप विदेश में इसकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित में से किसी भी लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी परीक्षा का वैलिड स्कोर होना चाहिए –IELTS, TOEFL, PTE, आदि। 
  • इसके साथ ही SOP और LORs की भी जरूरत होगी।

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के लिए देश और विदेश के काॅलेज और यूनिवर्सिटीज में आवेदन की प्रक्रिया अलग-अलग है। नीचे प्वाइंट्स में विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया बताई गई है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के बाद वह कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत की यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के लिए आ काॅलेज और यूनिवर्सिटीज में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में नीचे बताया गया है-

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

कुछ काॅलेज और यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं, मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं नीचे दी गई हैं-

  • BHUEE
  • CUET
  • SET
  • JMIEEE
  • MRNAT
  • NIMSEE.

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए बेस्ट बुक्स

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए बेस्ट बुक्स नीचे तालिका में दी गई हैं-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Manifestation Secrets Dyer Wayne W.यहां से खरीदें
Shiksha ManovigyanSingh Arun Kumarयहां से खरीदें
Many Lives, Many MastersDr. Weiss Brian L.यहां से खरीदें
Manovigyan, Samajshastra Tatha Shiksha Main Shodh Vidhiyan Singh Arun Kumarयहां से खरीदें
Vyavaharik ManovigyanSingh A. P.यहां से खरीदें

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के बाद करियर स्कोप

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के बाद जाॅब्स के बेहतरीन ऑप्शंस मौजूद हैं। इस कोर्स के बाद कॉलेज, स्कूल, क्लीनिक, अस्पताल आदि में अच्छी जाॅब्स मिल जाती हैं। मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कंप्लीट करने के बाद नीचे कुछ काम करने की फील्ड बताई गई हैं-

  • फोरेंसिक डिपार्टमेंट
  • सरकारी और प्राइवेट हास्पिटल्स
  • पुलिस विभाग 
  • अपराध शाखाएं 
  • स्कूल, काॅलेज और यूनिवर्सिटीज
  • बाल और महिला कल्याण
  • मीडिया कंपनियों में
  • रिसर्च कंपनियों में
  • NGO’s में।

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कंप्लीट करने के बाद कैंडिडेट को शुरुआत में औसतन सालाना सैलरी INR 2 से 5 लाख तक मिल जाती है। साइकोलॉजिस्ट की अनुमानित सालाना सैलरी Pay Scale के अनुसार INR 6 से 8 लाख होती है। नीचे कुछ टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स दी गई हैं-  

  • करियर काउंसलर
  • काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट
  • क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट
  • चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट
  • कॉग्निटिव न्यूरोसाइंटिस्ट
  • कॉग्निटिव साइकोलॉजिस्ट
  • कम्युनिटी साइकोलॉजिस्ट
  • कंपैरेटिव साइकोलॉजिस्ट
  • कंज्यूमर साइकोलॉजिस्टकल्चरल साइकोलॉजिस्ट
  • डेवलपमेंटल साइकोलॉजिस्ट
  • एजुकेशनल साइकोलॉजिस्ट
  • मीडिया साइकोलॉजिस्ट
  • मिलिट्री साइकोलॉजिस्ट
  • नेवी साइकोलॉजिस्ट
  • न्यूरोलॉजिस्ट
  • न्यूरोपैथोलॉजिस्ट
  • न्यूरोसाइकोलॉजिस्ट आदि।

FAQs

मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर- मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए 12वीं पास और ग्रेजुएशन की योग्यता आवश्यक है।

मनोविज्ञान के डाॅक्टर को क्या कहा जाता है?

उत्तर- मनोविज्ञान के डाॅक्टर को साइक्रेटिस्ट भी कहा जाता है। 

स्नातक और स्नातकोत्तर में क्या अंतर होता है?

उत्तर- स्नातक को बैचलर डिग्री और स्नातकोत्तर को पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री माना जाता है।

साइकोलाॅजी का कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर- साइकोलाॅजी का कोर्स बैचलर डिग्री यानी 3 साल का होता है। साइकोलाॅजी में पोस्टग्रेजुएशन डिग्री लेने पर 2 साल का समय और लगता है।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लाॅग द्वारा आपको मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप मनोविज्ञान की स्टडी विदेश से करना चाहते हैं तो आप आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से सलाह ले सकते हैं, वे आपको एक उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए हमें 1800572000 पर कॉल करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. योगेश जी, मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आर्ट्स या साइंस स्ट्रीम विषयों के साथ 10+2 पास होना ज़रूरी है।

    1. योगेश जी, मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आर्ट्स या साइंस स्ट्रीम विषयों के साथ 10+2 पास होना ज़रूरी है।