बीसीए कोर्स सब्जेक्ट्स

1 minute read

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन या बीसीए 12 वीं कक्षा के बाद सबसे अधिक चुने जाने वाले कंप्यूटर कोर्सेज में से एक है। यह 3 साल का कोर्स है जो कंप्यूटर फंडामेंटल, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज़, डेटाबेस सिस्टम्स, इंफॉर्मेशन सेक्युरिटी और वेब डेवलपमेंट आदि में ज्ञान प्रदान करता है। जब बीसीए कोर्स की बात आती है, तो बीसीए कोर्स सब्जेक्ट्स एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं लेकिन कोर कॉम्पोनेंट वही रहते हैं। इस ब्लॉग में बीसीए कोर्स सब्जेक्ट्स के बारे में बताया गया है। 

कोर्सBCA
फ़ुल फॉर्मबैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन 
मुख्य बीसीए कोर्स सब्जेक्ट्सफंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर, सी प्रोग्रामिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, मल्टीमीडिया सिस्टम, अंडरस्टैंडिंग ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर, डाटा एंड डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम, वेब बेस्ड एप्लीकेशन डेवलपमेंट, कंप्यूटर लैब एंड प्रैक्टिकल वर्क आदि। 
अवधिविश्वविद्यालय के आधार पर 3-4 वर्ष
जॉब प्रोफ़ाइलमोबाइल फोन एप्लीकेशन डेवलपर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर वेब डिजाइनर, कंप्यूटर टेक्नीशियन, कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट, कंप्यूटर मेंटिनेस इंजीनियर आदि। 

बीसीए क्या है? 

बीसीए की फुल फॉर्म बैचलर्स इन कंप्यूटर एप्लिकेशन है। यह तीन वर्षीय कंप्यूटर एप्पलीकेशन का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इसमे 6 सेमेस्टर होते हैं। BCA कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा है, जो आईटी सेक्टर या कंप्यूटर साइंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं। BCA कोर्स के अंतर्गत डाटाबेस, डेटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, जावा आदि की जानकारी दी जाती है।

बीसीए क्यों करें? 

बीसीए क्यों करना चाहिए यह जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें:

  •  BCA कोर्स छात्रों को इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर के कई विकल्प उपलब्ध करता है। 
  • बीसीए के बाद आपके पास कई पोस्टग्रेजुएट कोर्स चुनने का विकल्प होता है। 
  • बीसीए करने के बाद आप सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र में काम कर सकते हैं। 
  • इस कोर्स में न केवल कंप्यूटर और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में बल्कि कम्युनिकेशन, ऑर्गेनाइजेशन और मैनेजमेंट के बारे में भी कौशल और जानकारी प्राप्त होगी। जावा, C++, HTML, SQL आदि जैसी प्रोग्रामिंग भाषाएं भी सीखने को मिलती हैं। 
  • तेजी से तकनीकी प्रगति और विदेशों में गतिशील परिवर्तनों के कारण बीसीए की डिग्री न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी एक शानदार करियर एक्सपोजर प्रदान करती है। वास्तव में, विदेशी कंपनियां भारतीय कंपनियों की तुलना में अधिक टेक्निकल रोल्स की मांग करती हैं।

स्किल्स

बीसीए कोर्स करने के लिए कुछ स्किल्स का होना जरूरी है जिनमें से कुछ नीचे दी गई हैं-

  • कोर सब्जेक्ट्स की नॉलेज
  • टीमवर्क
  • लीडरशिप स्किल्स
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • डिसीजन मेकिंग एबिलिटीज़
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • प्रेशर में काम करने की क्षमता
  • क्रिएटिविटी और इनोवेशन
  • एनालिटिकल थिंकिंग
  • प्रोग्रामिंग नॉलेज
  • डेटाबेस कांसेप्ट की समझ

स्पेशलाइजेशन

निम्नलिखित विषयों और स्पेशलाइजेशन में भी बीसीए की पेशकश की जाती है-

  • एनिमेशन
  • एकाउंटिंग एप्लीकेशन
  • सिस्टम एनालिसिस
  • पर्सनल इनफॉरमेशन मैनेजमेंट
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस
  • इंटरनेट टेक्नोलॉजी
  • कंप्यूटर ग्राफिक्स
  • म्यूजिक एंड वीडियो प्रोसेसिंग
  • साइबर लॉ

प्रमुख बीसीए कोर्स सब्जेक्ट्स

हालांकि ऐसे कई विषय हैं जिनका आप कोर्स के दौरान अध्ययन करेंगे, यहां कुछ सबसे महत्वपूर्ण बीसीए कोर्स सब्जेक्ट्स दिए गए हैं-

  • फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर
  • सी प्रोग्रामिंग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • मल्टीमीडिया सिस्टम
  • अंडरस्टैंडिंग ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर
  • डाटा एंड डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम
  • वेब बेस्ड एप्लीकेशन डेवलपमेंट
  • कंप्यूटर लैब एंड प्रैक्टिकल वर्क

बीसीए कोर्स सब्जेक्ट्स सेमेस्टर वाइज़

यहाँ बीसीए कोर्स सब्जेक्ट्स सेमेस्टर वाइज़ दिए गए हैं-

कोर सब्जेक्ट्स

सेमेस्टरबीसीए कोर्स सब्जेक्ट्स
Iफंडामेंटल्स ऑफ आईटी एंड कंप्यूटर, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, बेसिक मैथमेटिक्स, इंग्लिश कम्युनिकेशन, सी लैंग्वेज लैब, 
IIऑपरेटिंग सिस्टम्स एंड फंडामेंटल, ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर, सी लैंग्वेज एडवांस कॉन्सेप्ट, एडवांस मैथमेटिक्स, एडवांस सी प्रोग्रामिंग लैब, 
IIIडेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वेब बेस्ड एप्लीकेशन, डीबीएमएस एंड वेब टेक्नोलॉजी लैब, 
IVवेब डिजाइनिंग, डाटा स्ट्रक्चर, इंट्रोडक्शन टू लिनेक्स, ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग, इलेक्टिव, 
Vसॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग – II, जावा प्रोग्रामिंग, पाइथन लैंग्वेज, ई कॉमर्स एंड मार्केटिंग, इलेक्टिव, एडवांस जवा एंड पाइथन लैब, 
VIआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनफार्मेशन सिक्योरिटी, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, इलेक्टिव, प्रोजेक्ट/डिसर्टेशन 

नोट: यह एक सामान्यीकृत सूची है। कोर सब्जेक्ट्स और इलेक्टिव सब्जेक्ट्स एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं।

इलेक्टिव

कोर सब्जेक्ट्स के अलावा, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन डिग्री में ओपन इलेक्टिव भी होते हैं। बीसीए कोर्स में कुछ लोकप्रिय इलेक्टिव की सूची यहां दी गई है:

BCA के लिए टॉप विदेश की यूनिवर्सिटीज़

यहाँ विदेश में BCA की पेशकश करने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट दी गई है:

भारत की यूनिवर्सिटीज़

यहाँ भारत में BCA की पेशकश करने वाले प्रमुख कॉलेज दिए गए हैं:

  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च, पुणे
  • एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • पारूल यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES)
  • विवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज

योग्यता मानदंड

बीसीए कोर्स के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यता मानदंड होने जरूरी है:

  • बीसीए कोर्स के लिए आवेदक ने कॉमर्स में 10+2 को पूरा किया हो। 
  • कुछ विश्वविद्यालयों में इस कोर्स के लिए अपनी विशिष्ट प्रवेश परीक्षा भी हो सकती है।
  • यदि आप विदेश में बीसीए का अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं तो इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट IELTS, TOEFL, PTE के स्कोर आवश्यक हैं। 
  • GMAT या GRE स्कोर की भी मांग की जा सकती है। 
  • SAT/ACT स्कोर की भी मांग की जा सकती है। 

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

प्रवेश परीक्षाएं

बीसीए कोर्स के लिए कई यूनिवर्सिटीज़ प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती हैं उनमें से कुछ नीचे दी गई हैं:

  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • BU MAT
  • SSSIHLAT
  • RUET
  • NMU UG CET
  • GSAT
  • LUCSAT
  • AIMA UGAT
  • SAT/ACT (विदेश के लिए) 
  • SAT, ACT (विदेश के लिए)

बुक्स

बीसीए कोर्स की तैयारी के लिए कुछ बुक्स नीचे दी गई हैं:

स्कोप और सैलरी

बीसीए करने के बाद आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं या फिर सरकारी और निजी क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं। BCA ग्रेजुएट्स के पास नौकरी के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। एंट्री लेवल पर उनकी औसत सैलरी 2.5–3 लाख सालाना होती है। BCA के बाद कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल और सैलरी की जानकारी नीचे दी गई है:

जॉब प्रोफ़ाइलअनुमानित सालाना सैलरी (Payscale के अनुसार) 
सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियरINR 4.69-20 लाख
सॉफ्टवेयर इंजीनियरINR 2.50-10 लाख
सॉफ्टवेयर डेवलपरINR 1.86-10 लाख
लीड सॉफ्टवेयर इंजीनियरINR 6.58-30 लाख
फ्रंट एंड डेवलपर/इंजीनियरINR 1.19-8.68 लाख
वेब डेवलपरINR 1.24-9.10 लाख
एंड्राइड सॉफ्टवेयर डेवलपरINR 1.64-6.30 लाख
PHP डेवलपरINR 1.48-8.60 लाख
बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजरINR 2.30-10 लाख
नेटवर्क इंजीनियरINR 2.04-7.34 लाख

FAQs

क्या बीसीए में मैथ्स है?

गणित सबसे महत्वपूर्ण बीसीए कोर्स सब्जेक्ट्स में से एक है।

BCA के बाद क्या करें?

BCA के बाद कई तरह के कोर्स किए जा सकते हैं। अपने फ्यूचर गोल के अनुसार, आप कोर्स का चयन कर सकते हैं। आप BCA के बाद मास्टर्स के लिए MCA, MCM, MSIM, MBA आदि कोर्स कर सकते हैं।

प्रोग्रामिंग में अच्छा नहीं होने पर मैं BCA के बाद क्या कर सकता हूं?

यदि आप प्रोग्रामिंग में कुशल नहीं हैं और एक ऐसा रास्ता चुनना चाहते हैं जिसमें प्रोग्रामिंग शामिल न हो, तो आप MBA या PGDM जैसे कोर्स कर सकते हैं।

BCA के बाद करियर के क्या स्कोप है?

BCA के बाद आप वेब डेवलपर, वेब डिज़ाइनर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर आदि जैसी रेप्युटेटेड पोजीशन के साथ अपना करियर बना सकते हैं।

उम्मीद है, आपको बीसीए कोर्स सब्जेक्ट्स के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप बीसीए कोर्स विदेश में करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए और बेहतर मार्गदर्शन पाइए। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*