Iadvl.org की एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 12,500 से ऊपर डर्मटोलॉजिस्ट्स हैं। त्वचा का ख्याल रखना आज के टाइम में काफी महत्वपूर्ण हो गया है। शरीर के अन्य भागों की तरह लोग अब अपनी त्वचा पर भी काफी ध्यान देने लगे हैं। इसलिए डर्मेटोलॉजी कोर्स की मांग अन्य मेडिकल कोर्सेज में पिछले कुछ वर्षों में ज्यादा बढ़ी है। आइए डर्मेटोलॉजी क्या है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
This Blog Includes:
डर्मेटोलॉजी क्या होती है?
त्वचाविज्ञान (डर्मेटोलॉजी) मेडिसिन में अध्ययन की एक ब्रांच है जो त्वचा, खोपड़ी, बालों और नाखूनों की समस्याओं से संबंधित है। आज के एक ऐसे समय में जब प्रदूषण का स्तर हर दिन बढ़ रहा है, कई लोग त्वचा, खोपड़ी और बालों से संबंधित समस्याओं और विकारों से पीड़ित हैं। इसलिए, त्वचा विशेषज्ञों की मांग बढ़ रही है।
डर्मेटोलॉजिस्ट कौन होते हैं?
डर्मेटोलॉजिस्ट एक डॉक्टर होते हैं जो त्वचा, बालों और नाखूनों से संबंधित स्थितियों में माहिर होते हैं। एक डर्मेटोलॉजिस्ट 3,000 से अधिक स्थितियों की पहचान और उपचार कर सकते हैं। इन स्थितियों में एक्जिमा, सोरायसिस और त्वचा कैंसर सहित कई अन्य शामिल हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट नवजात शिशुओं से लेकर वरिष्ठों तक सभी उम्र के लोगों की देखभाल करते हैं।
यह भी पढ़ें:स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कैसे बनें?
स्किल्स
डर्मेटोलॉजी क्या है जानने के साथ-साथ इस कोर्स को करने के लिए नीचे ज़रूरी स्किल्स की लिस्ट दी गई है-
- अन्तर्वैक्तिक (इंटरपर्सनल) स्किल्स
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- टीम वर्किंग स्किल्स
- टाइम मैनेजमेंट
- क्रिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
- निर्णय और निर्णय लेने का स्किल्स
- सेवा अभिविन्यास स्किल्स
- आधुनिक उपचार तकनीकों का उपयोग
कोर्सेज
डर्मेटोलॉजी क्या है जानने के साथ-साथ नीचे कोर्सेज के बारे में बताया गया है, जो इस प्रकार है-
डिप्लोमा
- Diploma in Dermatology
- Diploma in Skin and venereology and Dermatology
- Diploma in Dermatology, Venereology and Leprosy
बैचलर्स
- B.Sc. Dermatology
मास्टर्स
- M.Sc. Dermatology
पीएचडी
- PH.D. (Dermatology & Venerology)
- PH.D. (Dermatology)
आप हमारे AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज़ और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।
दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज जो डर्मेटोलॉजी कोर्सेज प्रदान करती हैं, उनके नाम नीचे दिए गए हैं-
- साउथ थेम्स कॉलेज
- यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन
- कार्डिफ यूनिवर्सिटी
- विक्टोरिया यूनिवर्सिटी
- क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ वेल्स
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रैडफोर्ड
- बोस्टन यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉटिंघम
आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।
भारतीय टॉप यूनिवर्सिटीज
डर्मेटोलॉजी क्या है जानने के साथ-साथ नीचे भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज जो इस कोर्स को प्रदान करती हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं:
- एम्स
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
- अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
- डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी
- महात्मा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
- मद्रास मेडिकल कॉलेज
- विनायक मिशन यूनिवर्सिटी
- एएफएमसी पुणे – आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज
योग्यता
डर्मेटोलॉजी कोर्स में आगे बढ़ने के लिए नीचे दी गई योग्यता का होना आवश्यक है-
- बैचलर्स कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (PCB) से उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
- मास्टर्स करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स कोर्स उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
- पीएचडी करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स उत्तीर्ण किया होना आवश्यक है।
- विदेश में पढ़ाई करने के लिए कैंडिडेट का इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक आवश्यक हैं।
- GRE/GMAT के अंक अनिवार्य हैं।
क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर register करें और अच्छे score प्राप्त करें।
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
विदेश में आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है।
- कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें।
- आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
- यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
- ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें।
- इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।
आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें।
आवश्यक दस्तावेज़
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।
प्रवेश परीक्षाएं
डर्मेटोलॉजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षाओं के नाम दिए गए हैं-
- AIIMS PG
- JIPMER PG
- NEET
- UGC NET
- ICMR JRF
करियर स्कोप
डर्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद छात्रों के पास करियर में कई बेहतरीन स्कोप देखने को मिलता है। इसमें औसत सालाना सैलरी पैकेज भी अन्य मेडिकल क्षेत्र के कोर्सेज के मुकाबले ज्यादा होता है। नीचे करियर स्कोप दिया गया है-
- सरकारी और निजी अस्पताल
- निजी अस्पताल
- क्लिनिक और औषधालय
- सामुदायिक और स्वास्थ्य केंद्र
- अस्पताल प्रशासनिक नौकरियां
- चिकित्सा लेखन
भारत के बेस्ट डर्मेटोलॉजिस्ट
भारत के कुछ बेस्ट डर्मेटोलॉजिस्ट हैं:
- डॉ रविचंद्रन जी
- डॉ. आरएस मिश्रा
- डॉ. एसआर शुक्ला
- डॉ. कर्नल राजगोपाल ए
- डॉ. नरेश भार्गव
- डॉ. विजय तन्नू
विदेश के बेस्ट डर्मेटोलॉजिस्ट
विदेश के कुछ बेस्ट डर्मेटोलॉजिस्ट हैं:
- डॉ हेरोल्ड लांसर
- डॉ डेविड कोलबर्ट
- डॉ डेनिस ग्रॉस
- नर्स जेमी
- डॉ निक लोव
- डॉ मार्को लेंस
- डॉ फिलिप लेवी
- डॉ पॉलीन हिल
जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
डर्मेटोलॉजी क्या है जानने के बाद अब जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी के बारे में जानना भी आवश्यक है, जो इस प्रकार है:
जॉब प्रोफाइल्स | औसत सालाना सैलरी (INR) |
डर्मेटोलॉजिस्ट | 15-18 लाख |
कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट | 10-15 लाख |
असिस्टेंट कॉस्मेटोलॉजिस्ट | 1-3 लाख |
सर्जिकल डर्मेटोलॉजिस्ट | 38-41 लाख |
ENT स्पेशलिस्ट | 16-20 लाख |
FAQs
त्वचा विशेषज्ञ 4 प्रकार के होते हैं- त्वचाविज्ञान, बाल चिकित्सा त्वचाविज्ञान, मोह सर्जरी, और कॉस्मेटिक त्वचाविज्ञान।
त्वचा के डॉक्टर को डर्मेटोलॉजिस्ट कहते हैं।
त्वचाविज्ञान (डर्मेटोलॉजी) मेडिसिन में अध्ययन की एक ब्रांच है जो त्वचा, खोपड़ी, बालों और नाखूनों की समस्याओं से संबंधित है।
डर्मेटोलॉजी के लिए दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं: यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन, कार्डिफ विश्वविद्यालय, लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी आदि।
आशा करते हैं कि डर्मेटोलॉजी क्या है के इस ब्लॉग से आपको इस कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में डर्मेटोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।