कनाडा में PGDM करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
Canada mein pgdm course kaise karein

विदेश में जाकर पढ़ना और उसके बाद नौकरी या कुछ काम करना यह हर कोई चाहता है। इसके लिए लोग बाहर पढ़ने जाने लिए खूब रिसर्च करते हैं, यूनिवर्सिटी देखेते हैं। ऐसे ही पढ़ने के हिसाब से कनाडा को विश्व में सबसे ऊपर माना जाता है। कनाडा में MBA करना काफी प्रचलन में है परंतु कनाडा में PGDM कोर्स भी एक अच्छा विकल्प है। यह मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा होता है। कनाडा में PGDM कोर्स 2 वर्ष का होता है। कनाडा में PGDM करने के बाद कई करियर विकल्प मिलते है। तो आइए जानते हैं कनाडा में PGDM कोर्स से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इस ब्लॉग में। 

कोर्सPGDM
फ़ुल फॉर्म पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
अवधि2 वर्ष
प्रवेश परीक्षाCAT, MAT, GMAT, CMAT, XAT, NMAT, ATMA
फीस (लगभगCAD 18,000-20,000 प्रति वर्ष
स्टडी वर्क वीज़ा 1 वर्ष का PGDM कोर्स 1 साल के लिए वर्क वीज़ा देता है। 
योग्यता3 या 4 साल की ग्रेजुएशन डिग्री
जॉब प्रोफ़ाइलकंसलटेंट प्रोजेक्ट मैनेजर, टैक्स अकाउंटिंग, जनरल अकाउंटिंग, ऑडिटर, डाटा साइंटिस्ट, CISA प्रोफेसर

कनाडा में PGDM क्यों करें? 

कनाडा में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट क्यों करना चाहिए जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें:

  • कनाडा में PGDM कोर्स जॉब के कई अवसर प्रदान करवाता है। यह आपकी स्किल्स को भी डेवलप करता है। 
  • कनाडा में PGDM करने के साथ-साथ आप इंटर्नशिप कर सकते हैं जो आपके रहने के खर्च को कम करेगा। 
  • कनाडा में PGDM कोर्स विदेश में सस्ते और क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराने वाले कोर्स में से एक है।
  • हर साल कनाडा में दुनियाभर से स्टूडेंट्स पढ़ने आते हैं। कनाडा में बेहतर शिक्षा प्रणाली और सुरक्षित वातावरण यहाँ काफी सारे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के आने का मुख्य कारण है।
  • यहाँ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए अन्य देशों की तरह भारी ट्यूशन फीस नहीं होती। इसके अलावा कनाडा महिलाओं और छात्र यात्रियों के लिए सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है। 

कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024

Canada में बीएससी बायोलॉजी करने के लिए नीचे 2024 इनटेक्स की जानकारी दी गई है, जो इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीजएप्लिकेशन डेडलाइन
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
मैकगिल यूनिवर्सिटी15 जनवरी 2024
अलबर्टा यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
वाटरलू यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल1 फ़रवरी 2024
कैलगरी यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी15 मार्च 2024
ओटावा यूनिवर्सिटी30 अप्रैल 2024
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी1 मई 2024

कनाडा में PGDM करने के लिए स्किल्स

PGDM कोर्स में डिग्री के साथ कुछ स्किल्स का होना जरूरी है जिनमें से कुछ हैं:

कनाडा में बेस्ट PG कोर्सेज

कनाडा में मैनेजमेंट कोर्स की बात करें तो पीजी डिप्लोमा छात्रों की लोकप्रिय पसंद है। कनाडा में PGDM कोर्स ढेर सारे हैं। यहाँ कनाडा में टॉप PG कोर्सेज दिए गए हैं:

  • Business and Management
  • Hospitality Management
  • Health Science
  • Information Technology
  • Science and Engineering
  • Financial Management
  • Insurance And Risk Management
  • International Business Management
  • Hospitality And Tourism
  • Marketing
  • Management
  • Public Relations
  • Research And Evaluation

कनाडा में PGDM कोर्सेज की लिस्ट

जानना चाहते हैं कि कनाडा में कौन सा PGDM कोर्स सबसे अच्छा है? यहाँ कनाडा में सर्वश्रेष्ठ PGDM कोर्सेज की पूरी सूची है:

यूनिवर्सिटीअनुमानित फ़ीस
प्रतिवर्ष (CAD)
अवधिPGDM के लिए स्पेशलाइजेशन
यूनिवर्सिटी ऑफ विन्निपेग10,000-15,0001-2 वर्षप्रोजेक्ट मैनेजमेंट,सप्लाई चैन मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट
थॉम्पसन रिवर यूनिवर्सिटी 40,000-42,00054 क्रेडिटइन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म, टूरिज्म एक्सपीरियंस मैनेजमेंट 
कॉनकॉर्डिया यूनिवर्सिटी15,000-18,0001-2 वर्षबिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, चार्टर्ड प्रोफेशनल अकाउंटिंग
डरहम कॉलेज 14,000-16,0001-2 वर्षप्रोजेक्ट मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी- होटल एंड रेस्टोरेंट ऑपरेशन मैनेजमेंट, आदि। 
शेरिडन कॉलेज10,000-13,0002 वर्षएडवरटाइजिंग-अकाउंटिंग मैनेजमेंट, बिजनेस एनालिसिस प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट, क्रिएटिव इंडस्ट्रीज मैनेजमेंट
एलगोंक्विन कॉलेज12,000-15,0001 वर्षअकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल प्रैक्टिस, फाइनेंशियल सर्विसेज, इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग रिसर्च एंड बिजनेस इंटेलिजेंस
सेंटेनियल कॉलेज11,000-13,0001-2 वर्षमार्केटिंग मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट ग्लोबल बिजनेस मैनेजमेंट
फांशावे कॉलेज11,000-13,0001-2 वर्षलॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट, प्रोफेशनल अकाउंटिंग, इंश्योरेंस एंड रिस्क मार्केटिंग मैनेजमेंट
जॉर्ज ब्राउन कॉलेज13,000-18,000डिजाइन मैनेजमेंट,  इंटरएक्टिव मीडिया मैनेजमेंट, इंटरनेशनल फैशन मैनेजमेंट आदि। 
सेनेका कॉलेज7,000-9,0003 वर्षबिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन – मैनेजमेंट परचेसिंग एंड सप्लाई मैनेजमेंट, फैशन बिजनेस मैनेजमेंट

कनाडा में PGDM कोर्स सब्जेक्ट्स

कनाडा में PGDM कोर्स सब्जेक्ट्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

टर्म  Iऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर-I 
मैनेजरियल अकाउंटिंग एंड कंट्रोल – I
बिजनेस कम्युनिकेशनमैनेजरियल इकोनॉमिक (माइक्रो इकोनॉमिक्स) 
क्वानटेटिव टेक्निक्स – I 
ऑपरेशंस मैनेजमेंट –I 
टर्म IIफाइनेंशियल मैनेजमेंट – l 
मैक्रोएकोनॉमिक्स
क्वानटेटिव टेक्निक्स – II 
मार्केटिंग मैनेजमेंट – I 
मैनेजरियल एकाउंटिंग एंड कंट्रोल –II 
ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर-II 
टर्म IIIफाइनेंसियल मैनेजमेंट – II 
रिसर्च मेथड
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट 
मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम
ऑपरेशंस मैनेजमेंट-II
मार्केटिंग मैनेजमेंट– II 
टर्म IVबिजनेस एनवायरमेंट (इंडियन एंड वर्ल्ड इकोनॉमी) 
स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट 

कनाडा में PGDM की लागत

जबकि कनाडा में PGDM कोर्स की फीस एक संस्थान से दूसरे संस्थान में भिन्न हो सकती है। SPP कॉलेज, यानी कनाडा सामुदायिक कॉलेज (SPP कहा जाता है क्योंकि उनके पास एक सरल आवेदन प्रक्रिया है) अंतरराष्ट्रीय छात्रों से CAD 15,000 से CAD 17,000 (लगभग INR 8 लाख -INR 9.05 लाख) तक ट्यूशन फीस ले सकते हैं। SPP कॉलेज इन मास्टर डिप्लोमा कोर्स की पेशकश के लिए प्रमुख रूप से जाने जाते हैं। जबकि कनाडा में नॉन SPP कॉलेज मुख्य रूप से MBA प्रोग्राम प्रदान करते हैं और डिप्लोमा के लिए थोड़ा अधिक शुल्क ले सकते हैं। औसतन, इन मास्टर्स डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए कनाडा में पढ़ाई का खर्च लगभग 25,000 CAD से 28,000 CAD (13.30 लाख-14.90 लाख) के आसपास होने की उम्मीद की जा सकती है।

नोट: उपर्युक्त लागत केवल विभिन्न कॉलेजों और उनके प्रस्तावित पीजीडीएम कोर्सेज के औसत अनुमान पर हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने चुनें हुए कोर्सेज की सटीक ट्यूशन फीस के बारे में जानने के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

कनाडा में PGDM करने के लिए टॉप कॉलेज

एक कॉलेज का चयन करना, उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि एक स्ट्रीम चुनना। कनाडा में 1-वर्षीय कोर्स प्रदान करने वाले कुछ प्रसिद्ध विश्वविद्यालय हैं:

कनाडा में PGDM करने के लिए योग्यता

कनाडा में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या मास्टर्स का अध्ययन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यकताओं को पूरा करने की आवश्यकता है। इसके लिए सामान्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे दिया गया है-

  • छात्रों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • कनाडा में बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों के पास न्यूनतम GPA 3 होना चाहिए। 
  • PGDM कोर्स प्रदान करने वाले अधिकांश विश्वविद्यालयों के लिए आवश्यक न्यूनतम प्रतिशत 60% से 65% है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर:
    • IELTS के लिए न्यूनतम स्कोर 6.5
    • TOEFL-PBT के लिए न्यूनतम स्कोर 500-600
    • TOEFL-CBT के लिए न्यूनतम स्कोर 213-150
    • TOEFL-IBT के लिए न्यूनतम स्कोर 86-100 होना आवश्यक है। 

कनाडा में PGDM करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

कनाडा में PGDM करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

कनाडा में PGDM करने के लिए छात्रवृत्तियां

कनाडा के विश्वविद्यालय पीजीडीएम कोर्स करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कनाडा में छात्रवृत्ति की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं। इनमें से कुछ छात्रवृत्तियां नीचे दी गई हैं: 

  • The University of Winnipeg – president’s scholarship for World leaders
  • Humber College scholarships
  • Ontario Graduate Scholarship
  • Sheridan international outstanding achievement scholarships.

कनाडा में PGDM करने के बाद स्टूडेंट्स को हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स

कनाडा में PGDM करने के बाद स्टूडेंट्स को हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स के नाम इस प्रकार हैं:

  • Care Canada
  • Apps Transport Group
  • Red Apple
  • Engineers without Borders
  • TJX Companies Inc.
  • Royal Bank of Canada
  • IBM
  • PwC
  • Deloitte

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

कनाडा में PGDM करने के बाद उम्मीदवार को नौकरी के कई अवसर मिलते हैं। PGDM की प्रत्येक स्ट्रीम उम्मीदवारों को कई नौकरियां प्रदान करती है। अंतत: यह उन पर निर्भर करता है कि वे अपने लिए सही करियर का रास्ता चुनें। कनाडा में PG डिप्लोमा के बाद औसत वेतन नौकरी के साथ-साथ कंपनी के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। कनाडा में पीजी डिप्लोमा या पीजीडीएम के बाद औसत वेतन लगभग 54,000 CAD (लगभग INR 31,36,316) है। कनाडा में PGDM के बाद टॉप जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी (Payscale के अनुसार) यहां दी गई हैं-

जॉब प्रोफ़ाइलअनुमानित सालाना सैलरी (CAD)
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट50,000-52,000
डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट60,000-62,000
ग्राफिक डिज़ाइनर70,000-72,000
क्वालिटी एश्योरेंस (QA) एनालिस्ट, (कंप्यूटर सॉफ्टवेयर) 60,000-62,000
मार्केटिंग कोर्डिनेटर 60,000-65,000
मार्केटिंग स्पेशलिस्ट65,000-67,000
मैथमेटिक्स टीचर68,000-70,000
मैकेनिकल डिज़ाइनर65,000-68,000

FAQs

कनाडा में कौन सा PGDM कोर्स सबसे अच्छा है?

PGDM in Finance, PGDM in Operations, PGDM in Human Resources, PGDM in Marketing to PGDM in Hospitality and Hotel Management, Information Technology आदि कनाडा में लोकप्रिय PGDM कोर्स हैं।

क्या कनाडा में 1 साल का PGDM कोर्स है?

हां, कनाडा के विश्वविद्यालयों में पेश किए जाने वाले अधिकांश PGDM कोर्सेज 1 वर्ष की अवधि के हैं।

क्या PGDM कनाडा में MBA के बराबर है?

कनाडा के विश्वविद्यालय MBA और PGDM दोनों को विभिन्न मास्टर कोर्सेज के रूप में पेश करते हैं। MBA को मास्टर्स डिग्री के रूप में माना जाता है। जबकि PGDM मास्टर्स डिप्लोमा से अधिक है और इस प्रकार इसे बराबर नहीं माना जाता है।

कनाडा में PG डिप्लोमा का स्कोप क्या है?

कनाडा में PGDM को आगे बढ़ाने की बहुत गुंजाइश है क्योंकि आप मास्टर्स कोर्स का अध्ययन करते हुए विभिन्न इंटर्निंग अवसरों का पता लगा सकते हैं। और आगे कनाडा में निवास परमिट की ओर विस्तार करने के लिए फ़ुल टाइम नौकरी के अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं।

कनाडा में PGDM अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। यदि आप इस कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं, तो 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*