जानिए एमएससी जूलॉजी सिलेबस

2 minute read
एमएससी जूलॉजी सिलेबस

जूलॉजी एक ऐसा विषय है जिसमें छोटे-छोटे कीड़ों से लेकर बड़े स्तनधारी जानवरों तक सभी आकार और सभी प्रकार के जानवरों का अध्ययन प्राणी विज्ञानी के द्वारा किया जाता है, इन प्राणी विज्ञानियों को जूलॉजिस्ट कहते हैं। ये लोग जांच करते हैं कि जानवर क्या खाते हैं, वह किस प्रकार से रहते हैं और जानवर अपने आसपास के परिवेश में किस प्रकार से बातचीत करते हैं। इस आर्टिकल में हम एमएससी में जूलॉजी तथा उसके सिलेबस के के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। किसकी सहायता से आपको अपने भविष्य के निर्णय लेने में मदद मिलेगी। आइए विस्तार से जानते हैं कि एमएससी जूलॉजी सिलेबस क्या है।

डिग्री का नामएमएससी जूलॉजी
डिग्री का प्रकारमास्टर डिग्री कोर्स
अवधि2 वर्ष
एंट्रेंस एग्जामDUET, BHU PET
डिग्री प्राप्त करने के लिए प्रमुख भारतीय यूनिवर्सिटीजहिंदू कॉलेज दिल्ली, लोयला कॉलेज चेन्नई, फारूक कॉलेज कोझिकोड
डिग्री प्राप्त करने के लिए प्रमुख विदेशी यूनिवर्सिटीजमैसे यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी
एवरेज सैलरी पैकेज4-7 लाख (सालाना)
जॉब प्रोफाइल-जुलॉजिस्ट
-एनिमल ट्रेनर
-जू कीपर
-वाइल्ड लाइफ एजुकेटर
-वाइल्ड लाइफ रिसर्चर

एमएससी जूलॉजी क्या है?

मास्टर ऑफ साइंस जूलॉजी या फिर एमएससी जूलॉजी की बात करें तो यह एक दो वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है। यह प्रोग्राम जूलॉजी कि मॉडर्न कॉन्सेप्ट्स तथा मानव दुनिया से प्रासंगिक तौर पर संबंधित है। एमएससी जूलॉजी में जीव विज्ञान (बायोलॉजी) कि संरचना और जानवरों के द्वारा किए जाने वाले व्यवहार पर केंद्रित है। जैसा कि जूलॉजी में जानवरों का अध्ययन किया जाता है तथा एमएससी जूलॉजी कि डिग्री में जूलॉजी और उससे संबंधित रिसर्च के वैज्ञानिक पहलु को देखा या पालन किया जाता है। 

एमएससी जूलॉजी को क्यों चुनें?

एमएससी जूलॉजी को चुनने के महत्वपूर्ण कारण नीचे दिए हुए हैं-

  • आपके पास में एमएससी में जूलॉजी करने के के बाद करियर के कई सारे विकल्प उपलब्ध होते हैं। ऐसे ग्रैजुएट्स कि मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। 
  • आपको विश्व पटल पर ऐसी संस्थाओं के साथ  कार्य करने का मौका मिलता है जो बहुत ही जानी-मानी हैं जैसे कि Discovery, National Geographic और Animal Planet आदि। 
  • यदि आप एक ऐसे व्यक्ति है जिसे पशुओं से सद्भावना है तो आप जूलॉजी को चुनकर जानवरों के बारे में अधिक अध्ययन कर सकते हैं। 
  • जूलॉजी में आपको बहुत ही अजीबों-गरीब तथ्यों के बारे में जानने को मिलता है जैसे कि पूरी दुनिया में इंसानो से ज्यादा चिकन है, ब्ल्यू व्हेल दुनिया में किसी भी अन्य जानवर से अधिक आवाज करती है, सिर्फ फीमेल मच्छर ही काटती हैं। 

एमएससी जूलॉजी के लिए आवश्यक स्किल्स

एमएससी जूलॉजी पढ़ने के लिए आपको नीचे दी गई स्किल्स की आवश्यकता है-

  • रिसर्च करने की स्किल्स
  • ऑब्जर्वेशन कर पाने की स्किल्स
  • बायोलॉजी के बारे में अधिक ज्ञान 
  • जानवरों के बारे में रुचि रखकर पढ़ने कि स्किल्स
  • एनिमल बायोलॉजी में रुचि होनी चाहिए
  • प्रोब्लम सॉल्विंग की स्किल्स
  • अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स
  • क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स होना

एमएससी जूलॉजी का सिलेबस

एमएससी जूलॉजी एक सेमेस्टर सिस्टम वाली डिग्री है तथा इसके चारों सेमेस्टर का सिलेबस नीचे दिया गया है;

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
इकोलॉजिकल थ्योरीज एंड एप्लीकेशंस कंपेरेटिव  एनिमल फिजियोलॉजी
जेनेटिक्स एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग सेल एंड रिसेप्टर बायोलॉजी
स्ट्रक्चर एंड फंक्शंस ऑफ नॉन कोर्डेटस  स्ट्रक्चर एंड फंक्शन ऑफ कोर्डेट्स
टिश्यू स्ट्रक्चर फंक्शन एंड केमिस्ट्रीएंडोक्रिनोलॉजी एंड न्यूरोसाइंस 
पैरासाइट्स एंड इम्यूनिटी बायोकेमिस्ट्री एंड मॉलिक्युलर बायोलॉजी
प्रैक्टिकलप्रैक्टिकल
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
टैक्सोनॉमी एंड बायोडायवर्सिटी बायो स्टेटिस्टिक्स, बायो इनफॉर्मेटिक्स एंड इंस्ट्रूमेनटेशन
कलेक्टिव I थ्योरी कंजर्वेशन बायोलॉजी एंड वाइल्डलाइफ
इलेक्टिव I प्रैक्टिकलटेक्नोलॉजी एंड एप्लीकेशन
इवोल्यूशन एंड एनिमल बिहेवियर  इलेक्टिव II थ्योरी 
डेवलपमेंट एंड डिफरेंशिएशन इलेक्टिव II प्रैक्टिकल 
प्रैक्टिकल प्रैक्टिकल

एमएससी जूलॉजी के लिए टॉप फॉरेन यूनिवर्सिटीज तथा उनके कोर्सेज

आपका जूलॉजी में मास्टर डिग्री को किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से पूरा करना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है कई सारी फॉरेन यूनिवर्सिटीज हैं जो इस विषय में उत्कृष्ट शिक्षण प्रदान करने में अपनी अलग ही पहचान रखती हैं। नीचे दी हुई जानकारी के अनुसार आप उन यूनिवर्सिटीज तथा उनके कोर्सेज के बारे में जान पाएंगे-

यूनिवर्सिटी का नामकोर्सेजऔसत सालाना ट्यूशन फीस 
मैसे यूनिवर्सिटीMaster of Science – zoology 61,708 NZD (INR 26.59 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाMaster of biological science – zoology74,110 AUD (INR 39.59 लाख)
ओक्लाहामा स्टेट यूनिवर्सिटीMaster of Science in entomology and plant pathology – entomology29,715 USD (INR 23.67 लाख)
कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटीProfessional science master’s in natural sciences – zoo, aquarium 44,152 USD (INR 35.17 लाख)
ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटीMaster of arts in interdisciplinary studies in entomology53,568 USD (INR 42.67 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ डेलावेयरMaster of Science in entomology24,355 USD (INR 19.40 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटरMA anthrozoology24,948 USD (INR 19.05 लाख)
वेस्ट वर्जीनिया यूनिवर्सिटीMaster of Science in entomology 36,080 USD (INR 28.74 लाख)
लोवा स्टेट यूनिवर्सिटीMaster of Science in entomology43,700 USD (INR 34.81 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जियाMaster of plant protection and pest management (entomology)35,879 USD (INR 28.58 लाख)
कंसास स्टेट यूनिवर्सिटीGraduate certificate in entomology8,197 USD (INR 6.53 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ हवाईMaster of Science in zoology31,950 USD (INR 25.45 लाख)

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

एमएससी जूलॉजी के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

एमएससी जूलॉजी करने के लिए प्रमुख भारतीय संस्थान नीचे दिए गए हैं-

  • बुद्धा पीजी कॉलेज, कुशीनगर
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
  • लेडी डॉक कॉलेज, मदुरई
  • रजत डिग्री कॉलेज, लखनऊ
  • विल्सन कॉलेज, मुंबई
  • गौतम कॉलेज, हमीरपुर
  • हंसराज कॉलेज, दिल्ली
  • आसुतोष कॉलेज, कोलकाता
  • गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज, बिलासपुर
  • इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, मुंबई
  • अनुराग नारायण कॉलेज, पटना
  • महाराजा कॉलेज, एर्नाकुलम
  • प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
  • गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज, कोयंबटूर

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

योग्यता

अपनी बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद आपको किसी विदेशी यूनिवर्सिटीज में एमएससी जूलॉजी में एडमिशन लेने के लिए, कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। अलग अलग यूनिवर्सिटी के अनुसार यह भिन्न भी हो सकते हैं, नीचे कुछ सामान्य पात्रता मानदंड दिए हुए हैं-

  • आवेदक का इंटरमीडिट मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
  • कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं। विदेश में मास्टर्स डिग्री के लिए SAT या ACT स्कोर्स की मांग की जाती है।
  • एमएससी जूलॉजी कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से जूलॉजी में बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • एमएससी जूलॉजी कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया 

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्स तथा यूनिवर्सिटी को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • हमारे एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे हमारे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज

विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक हैं-

छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

एमएससी जूलॉजी में किसी संस्थान में एडमिशन लेने के लिए आपको उन यूनिवर्सिटीज के एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने पड़ेंगे जो इस प्रकार हैं;

एंट्रेंस एग्जामयूनिवर्सिटीज
DUETयूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
BHU PETबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
AMU PETअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
AUCETआंध्र यूनिवर्सिटी
PPUEपुणे यूनिवर्सिटी 
CUETक्रिस्ट यूनिवर्सिटी

करियर विकल्प तथा सैलरी पैकेज

एमएससी जूलजी कि डिग्री प्राप्त करने के बाद आपके लिए टॉप जॉब प्रोफाइल तथा सैलरी पैकेज इस प्रकार हो सकते हैं:

जॉब प्रोफाइल एवरेज सैलरी पैकेज (INR)
जुलॉजिस्ट3-5 लाख
रिसर्चर4-6 लाख 
इकोलॉजिस्ट4-6 लाख
वाइल्डलाइफ कंजरवेशनिस्ट8-10 लाख
फॉरेस्ट रेंजर4-5 लाख 
जूलॉजी प्रोफेसर5-15 लाख 
नेचुरलिस्ट3-5 लाख
फील्ड ऑफिसर3-5 लाख
बायोमेडिकल साइंटिस्ट8-10 लाख
टॉक्सिकोलॉजिस्ट15-20 लाख
मेडिकल कोडर2-4.5 लाख
रिसर्च एसोसिएट6-7 लाख
लैब टेक्नीशियन2.5-4.5 लाख
जू कीपर2-3 लाख
माइक्रोबायोलॉजिस्ट2.5-4.5 लाख
बायोकेमिस्ट2.5-4 लाख

FAQs

जूलॉजी में एब्रोड से डिग्री प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छे देश कोन कोन से हैं?

जूलॉजी में अब्रॉड से डिग्री प्राप्त करने के लिए सबसे बेहतर देश इस प्रकार हैं:
1. ऑस्ट्रेलिया
2. जर्मनी 
3. ताइवान
4. जापान 
5. चाइना 
6. साउथ अफ्रीका
7. मलेशिया

एमएससी जूलॉजी कोर्स कितने वर्षों का होता है?

एमएससी जूलॉजी कोर्स में 2 वर्ष का समय लगता है।

एमएससी जूलॉजी के छात्रों के लिए टॉप रिक्रूटर कंपनीज कोन सी हैं?

एमएससी जूलॉजी के छात्रों के लिए टॉप रिक्रूटर कंपनीज के नाम इस प्रकार हैं:
1. Amway
2. Zealous Services
3. Unico Global
4. Cipla
5. Ranbaxy
6. State and National Forest Department

हमे उम्मीद है कि आपके मन से एमएससी जूलॉजी सिलेबस के बारे में सभी शंकाएं दूर हो गई होंगी तथा आप अपने निर्णय आसानी से ले पाएंगे। यदि आप भी किसी फॉरेन यूनिवर्सिटी से एमएससी जूलॉजी कि डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकते हैं तथा अपने कैरियर के लिए उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*