एनटीए परीक्षा की लिस्ट 2022/2023 और महत्वपूर्ण तिथियां

1 minute read
876 views
Leverage-Edu-Default-Blog

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) NTA kya hai भारत में सबसे प्रमुख टेस्टिंग संगठन है जो अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता है। एनटीए वर्ष 2022 के लिए JEE Mains, UGC NET, CMAT, NCHM,JNU-CET जैसी विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करेगा। यदि आप एनटीए द्वारा आयोजित कोई भी प्रतियोगी परीक्षा देना चाहते हैं, तो आप निश्चित रूप से सही जगह पर आए हैं। इस ब्लॉग में एनटीए परीक्षा 2022 की व्यापक सूची के साथ ही उनके शिड्यूल और अन्य आवश्यक बातें दी गई हैं।

This Blog Includes:
  1. एनटीए क्या है?
  2. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का काम
  3. एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं की लिस्ट
  4. यूजीसी राष्ट्रीय एलिजबिलिटी परीक्षा 2022
  5. सीएसआईआर-यूजीसी राष्ट्रीय एलिजबिलिटी परीक्षा जून/दिसंबर 2023
  6. जॉइन्ट एन्ट्रन्स परीक्षा (जेईई मेन), जनवरी और अप्रैल 2022/2023
  7. कॉमन मैनेजमेंट एड मिशन परीक्षा (CMAT) 2022/2023
  8. ग्रैजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2022/2023
  9. अखिल भारतीय आयुष पोस्ट-ग्रेजुएशन एंट्रेंस परीक्षा (एआईए पीजीईटी) 2023
  10. नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट (NCHM) JEE 2023
  11. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) एमबीए
  12. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एंट्रेंस परीक्षा (JNUEE)
  13. दिल्ली विश्वविद्यालय एंट्रेंस परीक्षा (DUET)
  14. आईआईएफटी एमबीए परीक्षा, 2022
  15. साई-सीईपी 2022
  16. राष्ट्रीय एलिजबिलिटी सह एंट्रेंस परीक्षा- ग्रेजुएट 2022
  17. इंड-सैट परीक्षा 2022
  18. FAQs

एनटीए क्या है?

भारत सरकार नें शिक्षा के क्षेत्र में देश में हो रही घटनाओं जैसे- पेपर लीक, परीक्षाओं का देरी से आयोजन और रिज्लट समय और पेपर में होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का गठन किया है, जो सभी प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करेगी और समय पर रिजल्ट देगी। इस तरह से छात्रों को सुविधा प्रदान करने के लिए इसका गठन किया गया है। CBSE अभी तक जिन परीक्षाओं का आयोजन करती थी, उन सभी परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा किया जाएगा,  इस प्रकार से परीक्षाओं में गुणवत्ता बढ़ेगी और सीबीएसई का कार्यभार कम होगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का काम

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश/अध्येतावृत्ति के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए एक प्रमुख, विशेषज्ञ, स्वायत्त और आत्मनिर्भर परीक्षण संगठन के रूप में स्थापित किया गया है।प्रवेश और भर्ती के लिए उम्मीदवारों की क्षमता का आकलन करना अनुसंधान आधारित अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड्स, दक्षता, पारदर्शिता और त्रुटि मुक्त वितरण के साथ मेल खाने के मामले में हमेशा एक चुनौती रहा है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी वैसे तो कई सारे एग्जाम करवाती है लेकिन मुख्य रूप से NTA इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Mains), मेडिकल कोर्स में प्रवेश लेने हेतु नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET), मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश लेने हेतु मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT), फॉर्मेसी कोर्स में प्रवेश लेने हेतु ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT), नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) इत्यादि का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा किया जायेगा।

एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं की लिस्ट

एनटीए की ज़िम्मेदारी विभिन्न अकादमिक संस्थानों के साथ-साथ विभिन्न विषयों में उच्च शिक्षा के लिए एन्ट्रन्स परीक्षा की विस्तृत श्रृंखला आयोजित करना है। हर साल लाखों छात्र एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं में बैठते हैं। 2021 के लिए, एनटीए परीक्षा की सूची इस प्रकार है:

  • IIFT MBA Exam
  • UGC NET
  • Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) NET
  • Joint Entrance Exam- Mains (JEE Mains)
  • Common Management Ed Mission Test (CMAT)
  • Graduate Pharmacy Entrance Exam (GPAT)
  • All India Ayush Post-Graduate Examination
  • National Council for Hotel Management (NCHM) JEE
  • IGNOU PhD and OpenMAT (MBA) Entrance Exam
  • Indian Council of Agricultural Research (ICAR)
  • Jawaharlal Nehru University Entrance Exam (JNUET)
  • Delhi University Entrance Exam (DUET)
  • National Eligibility cum Entrance Exam – Graduate (NEET-UG)
  • PSI-CEP Sports Authority of India
  • IND-SAT exam
  • ARPIT – Annual Refresher Program in Teaching

अब, आइए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख एनटीए परीक्षाओं के साथ-साथ उनकी प्रमुख तिथियों और विशेषताओं पर ।

यूजीसी राष्ट्रीय एलिजबिलिटी परीक्षा 2022

राष्ट्रीय एलिजबिलिटी परीक्षा (नेट) भारतीय विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है। एनटीए परीक्षाओं में सबसे लोकप्रिय, यूजीसी नेट की अनिवार्य विशेषताओं को नीचे स्पष्ट किया गया है: यह परीक्षा वर्ष में दो बार होती है – पहली बार जून 2022 में और दूसरी बार दिसंबर 2022 में:

परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति -सितंबर 2022
-नवंबर 2022
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना  दिसंबर 2022
परीक्षा दिसंबर 2022 का दूसरा-तीसरा सप्ताह
नतीजा जनवरी 2023 (दिसंबर सत्र)

सीएसआईआर-यूजीसी राष्ट्रीय एलिजबिलिटी परीक्षा जून/दिसंबर 2023

यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो उम्मीदवारों को जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप प्रदान करती है और उन्हें विश्वविद्यालयों में लेक्चरर के रूप में नियुक्ति दिलाती है। यह अनुसंधान के क्षेत्र में प्रमुख एनटीए परीक्षाओं में से एक है और भारत में 225 शहरों में आयोजित किया जाता है। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के प्रमुख नोटिफिकेशन नीचे दिए गए हैं:

परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति -फरवरी 2023 (जून के लिए)
-सितंबर 2023 (दिसंबर)
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना -मई 2023
-दिसंबर 2023
परीक्षा -जून 2023
-दिसंबर 2023
नतीजा -जुलाई 2023
-मार्च/अप्रैल 2023

जॉइन्ट एन्ट्रन्स परीक्षा (जेईई मेन), जनवरी और अप्रैल 2022/2023

दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाने वाला, JEE मेन भी राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य प्रतिष्ठित इन्डीअन इन्स्टटूट्स ऑफ टेक्नालजी (IIT) के विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्सों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना है। निम्नलिखित सूची में एनटीए परीक्षा 2023 के महत्वपूर्ण विवरण दिए गए है-

संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022/2023

परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति -जनवरी 2023 सेशन (नवंबर 2022)
-अप्रैल 2023 सेशन (मार्च 2023)
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना -जनवरी 2023 सेशन (जनवरी 2023)
-अप्रैल 2023 सेशन (अप्रैल 2023)
परीक्षा -जनवरी 2023 सेशन (जनवरी 2023)
-अप्रैल 2023 सेशन (अप्रैल 2023)
नतीजा -जनवरी 2023 सेशन (जनवरी 2023)
-अप्रैल 2023 सेशन (अप्रैल 2023)

कॉमन मैनेजमेंट एड मिशन परीक्षा (CMAT) 2022/2023

भारत में कई बिज़नेस स्कूलों द्वारा स्वीकार किया जाने वाला, कॉमन मैनेजमेंट एड मिशन टेस्ट (सीमैट) कंप्यूटर आधारित राष्ट्रीय स्तर की मैनेजमेंट एन्ट्रन्स परीक्षा है। यह केवल एमबीए कोर्सों में एड मिशन के लिए लागू है। एनटीए परीक्षा की हमारी सूची में यह एक महत्वपूर्ण उल्लेख है और सीमैट परीक्षा के तारीख और विवरण इस प्रकार हैं:

परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ से अंत तक नवंबर 2022
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना फ़रवरी 2023
परीक्षा फ़रवरी 2023
नतीजा मार्च 2023

ग्रैजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2022/2023

यह एनटीए परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है और मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) से अफिलीऐटड है। इसका उद्देश्य एम.।फार्म और भारतीय चिकित्सा संस्थानों के समक्ष कोर्सों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना है।

परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ से अंत तक -दिसंबर 2022
-जनवरी 2023
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना -फ़रवरी 2023
परीक्षा -फ़रवरी 2023
नतीजा मार्च 2023

अखिल भारतीय आयुष पोस्ट-ग्रेजुएशन एंट्रेंस परीक्षा (एआईए पीजीईटी) 2023

एनटीए परीक्षाओं की हमारी लंबी सूची में, अखिल भारतीय आयुष पोस्ट-ग्रेजुएशन एन्ट्रन्स परीक्षा यूनानी, आयुर्वेद, सिद्ध के साथ-साथ होम्योपैथी कोर्सों में एमएस/एम डी/पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में एन्ट्रन्स के लिए आयोजित की जाती है। एआईए पीजीईटी परीक्षा देश के आयुष संस्थानों में एन्ट्रन्स पाने के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा है। वर्ष 2022 में होने वाले इस एनटीए परीक्षा की तारीखो पर एक नज़र डालें:

परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति -अगस्त 2023 का पहला हफ्ता
-अगस्त 2023 का तीसरा हफ्ता
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना सितंबर 2023
परीक्षा सितंबर 2023
नतीजा सितंबर 2023 का चौथा हफ्ता

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट (NCHM) JEE 2023

राष्ट्रीय स्तर पर एनटीए द्वारा आयोजित नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट यानी एनसीएचएम जेईई देश में हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट कोर्सों में एड मिशन के लिए लिया जाता है। यह प्रसिद्ध एनटीए परीक्षाओं में एक है और इस परीक्षा की तिथियों और विशेषताएँ इस प्रकार हैं:

परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति -जनवरी 2023
-फ़रवरी 2023
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जून 2023
परीक्षा जून या जुलाई 2023
नतीजा जुलाई या अगस्त 2023

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) एमबीए

एनटीए परीक्षा 2020 की लंबी सूची में, IGNOU एमबीए परीक्षा भारत में मैनेजमेंट संस्थानों में ऐड्मिशन के लिए आयोजित की जाती है। इस ऐप्टिटूड टेस्ट का उद्देश्य मैनेजमेंट के विशाल डोमेन के बारे में उम्मीदवार के ज्ञान का आकलन करना है-

परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति -फ़रवरी 2023
-मार्च 2023
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना अप्रैल 2023
परीक्षा अप्रैल 2023 का चौथा सप्ताह
नतीजा सूचित किया जाएगा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एंट्रेंस परीक्षा (JNUEE)

यह एन्ट्रन्स परीक्षा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अन्डर्ग्रैजूएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कार्यक्रमों में उम्मीदवारों को ऐड्मिशन देने के लिए आयोजित की जाती है।एनटीए परीक्षा के तहत आते हुए जेएन यू ईटी हर साल मई महीने में होता है। यहां जेएन यू ईटी 2021 की महत्वपूर्ण तिथिया दी गई हैं:

परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति -जुलाई 2023
-अगस्त 2023
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना सितंबर 2023
परीक्षा 20, 21, 22 और 23 सितंबर 2023
नतीजा अक्टूबर 2023

दिल्ली विश्वविद्यालय एंट्रेंस परीक्षा (DUET)

डीयू अफिलीऐटड कॉलेजों में ग्रैजुएट, पोस्ट-ग्रैजुएट के साथ-साथ एमफिल और पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय एन्ट्रन्स परीक्षा (डीयूइटी) होती है। यहां एनटीए परीक्षा के लिए मुख्य तिथिया दी गई हैं:

परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति -अप्रैल 2023
-मई 2023
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जून 2023
परीक्षा जून 2023
नतीजा जुलाई 2023

डीयू एडमिशन 2022 के इच्छुक छात्र अगस्त के अंतिम सप्ताह तक अपनी दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया 2022 को पूरा करने में सक्षम होंगे।

आईआईएफटी एमबीए परीक्षा, 2022

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एड मिशन टेस्ट आईआईएफटी कॉलेज के तीनों कैंपस के एमबीए प्रोग्राम में एड मिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा है। यहां आईआईएफटी एमबीए 2022 के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथिया दी गई हैं-

परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति -सितंबर 2022
-नवंबर 2022
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना नवंबर 2022
परीक्षा दिसंबर 2022
नतीजा दिसंबर 2022

साई-सीईपी 2022

भारतीय खेल प्राधिकरण के कोचिंग शिक्षा कार्यक्रमों में एन्ट्रन्स के लिए साई एंट्रेस परीक्षा होती है। यहां साई-सीईपी 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथिया दी गई हैं-

परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति जनवरी 2022
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना नवंबर 2022
परीक्षा नवंबर 2022
नतीजा

राष्ट्रीय एलिजबिलिटी सह एंट्रेंस परीक्षा- ग्रेजुएट 2022

नीट यूजी देश के मेडिकल कॉलेजों से अन्डर्ग्रैजूएट मेडिकल कोर्स करने की इच्छा रखने वाले  छात्रों के लिए प्री-मेडिकल एन्ट्रन्स परीक्षा है । यहां नीट-यूजी 2022 के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथिया दी गई हैं-

परीक्षा का तरीका ऑफलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति 3 अप्रैल के बाद
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना
परीक्षा 17 जुलाई, 2022 (अस्थायी)
नतीजा

इंड-सैट परीक्षा 2022

इंड-सैट को इंडियन स्कॉलिस्टिक असेसमेंट टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। यह NTA kya hai एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा है जिससे विदेशी छात्रों को भारत में अध्ययन करने के लिए एन्ट्रन्स और छात्रवृत्ति प्रदान की जा सके। इस परीक्षा में मैथ, राइटिंग और लैंग्वेज टेस्ट और रीडिंग टेस्ट शामिल हैं। 

FAQs

यूजीसी नेट के कितने एग्जाम होते हैं?

यूजीसी नेट में दो पेपर होते हैं – पेपर 1 और पेपर 2। 

एनटीए क्या है?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश/अध्येतावृत्ति के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए एक प्रमुख, विशेषज्ञ, स्वायत्त और आत्मनिर्भर परीक्षण संगठन के रूप में स्थापित किया गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तारीख क्या है?

दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा जुलाई 2022 के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने आपको एनटीए परीक्षा 2022 और NTA kya hai की विस्तृत जानकारी प्रदान की होगी। यदि आप विदेश में पढाई करना चाहते हैं, तो Leverage Edu में हमारे विशेषज्ञों के साथ मुफ्त 30 मिनट के कैरियर परामर्श सत्र के लिए दिए गए नंबर पर 1800 572 000 पर कॉल कर 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert