आपके सवाल: आईटीआई और पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा में से कौन सा कोर्स करना अच्छा रहेगा? मैं 12वीं उत्तीर्ण कर चुका हूँ।

1 minute read
आपके सवाल

हैलो, Technical G.S.R. ।

आईटीआई और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा दोनों ही अपनी जगह बेस्ट कोर्स है। यह कह पाना की दोनों में से कौनसा कोर्स अच्छा है गलत होगा। यह आप पर निर्भर करता है कि किसमें करियर बनाना चाहते हैं। हालाँकि आईटीआई 2 साल का कोर्स है और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा 3 साल का कोर्स है। इस हिसाब यदि आप आईटीआई करते हैं तो जल्दी जॉब शुरू कर सकते हैं या जल्दी आगे की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। इसके साथ आईटीआई कॉलेजेस की फीस पॉलिटेक्निक डिप्लोमा से कम है, तो  आर्थिक रूप से भी फायदेमंद है। 

इसके लिए आप विदेश में आईटीआई और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने का विकल्प चुन सकते हैं। यह आपको प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ विदेश में करियर बनाने के कई अवसर प्रदान करेगी। पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा करने के लिए कुछ टॉप कोर्सेज की लिस्ट में आपको बता रही हूँ-

  • Diploma in Computer Programming
  • Graduate Certificate in Marketing Management
  • Diploma in Petroleum Engineering
  • Diploma in Business Administration
  • Diploma in Estate Management
  • Diploma in Animation Art and Design
  • Diploma in Hospitality Management
  • Diploma of Accounting
  • Diploma of Early Childhood Education

विदेश में इन कोर्सेज के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज यहाँ दी गई है-

अब अगर बात करें कि इन कोर्स के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? क्या विदेश में पढ़ाई  स्कॉलरशिप या लोन उपलब्ध है? तो आपको बता दें कि आपके इस तरह के हर सवाल का जवाब Leverage Edu के पास मिलेगा। 

विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको  IELTS या TOEFL स्कोर की आवश्यकता होती है। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ बात सकते हैं। यह आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ स्कॉलरशिप, लोन और वीज़ा प्रोसेस में भी मदद करेंगे।

ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब पाने के लिए हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*