What is Mayday Call Meaning in Hindi: मेडे कॉल क्या होती है?

1 minute read
What is Mayday Call Meaning in Hindi
Answer
Verified

मेडे कॉल (Mayday Call) एक इमरजेंसी सिग्नल है। इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब विमान या समुद्री जहाज गंभीर संकट में हो और यात्रियों या क्रू मेंबर के सदस्यों की जान खतरे में हो। मेडे कॉल अत्यंत तनाव या खतरे के हालात में की जाती हैं। 

मेडे कॉल क्या है? – What is Mayday Call Meaning in Hindi

‘Mayday’ एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त इमरजेंसी सिंग्नल है। इसका इस्तेमाल ख़ास तौर पर हवाई जहाज और समुद्री जहाज में आपातकालीन स्थिति या अत्यंत तनाव के समय किया जाता है। यह कॉल ऐसे समय में की जाती है जब फौरन मदद न मिलने पर वास्तव में किसी की जान को ख़तरा हो या किसी की जान जा सकती हो। 

मेडे की घोषणा केवल उन हालात में की जाती है जब विमान, जहाज़, क्रू मेंबर और यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर ख़तरा हो और इसके लिए तत्काल ज़रूरी कदम उठाना होता है ताकि ख़तरे को बढ़ने से रोका जा सके या लोगों की जान बचाई जा सके। 

इस तरह की इमरजेंसी के हालात में इंजन खराब होना, आग लगना, ख़राब मौसम में विमान का फंसना, विमान या जहाज़ में बड़ी गड़बड़ होना, जहाज में पानी भरना और सफर के दौरान किसी मेडिकल इमरजेंसी की ज़रूरत भी शामिल है। मेडे कॉल मिलने पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और अन्य संबंधित अधिकारी तुरंत बचाव कार्य शुरू कर देते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि जिस विमान या जहाज को संकट है, उसका रेडियो काम नहीं कर रहा। तब कोई दूसरा विमान या जहाज उसकी तरफ से मेडे कॉल करता है। 

मेडे शब्द का मतलब क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेडे शब्द को इजाद करने का श्रेय लंदन के कॉयडन एयरपोर्ट में रेडियो ऑफिसर फ्रेडरिक मॉकफोर्ड (Frederick Mockford) को जाता है। मॉकफोर्ड ने वर्ष 1923 में इस शब्द की शुरुआत की थी। हालांकि मेडे शब्द फ्रेंच भाषा के शब्द ‘M’aidez’ से निकला है जिसका अर्थ होता है ‘मेरी मदद करो’। 

वर्ष 1927 में इस शब्द को आधिकारिक तौर पर ग्लोबल एविएशन सिस्टम में शामिल कर लिया गया ताकि हर देश के पायलट एक जैसे इमरजेंसी शब्द का इस्तेमाल कर सकें। 

यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*