Vishva Gauraiya Divas Kab Manaya Jata Hai: विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है?

1 minute read
Vishva Gauraiya Divas Kab Manaya Jata Hai
(A) 25 जनवरी  
(B) 28 फरवरी
(C) 20 मार्च
(D) 18 अप्रैल
Answer
Verified

इस प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन C (20 मार्च) है। प्रतिवर्ष 20 मार्च को दुनियाभर में विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य गौरैया की घटती आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाना एवं उनके संरक्षण के प्रयासों को बढ़ावा देना है।

विश्व गौरैया दिवस के बारे में 

हर वर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) मनाया जाता है। विश्व गौरैया दिवस को गौरैया के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इनके संरक्षण के उद्देश्य से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। बताना चाहेंगे विश्व गौरैया दिवस की शुरुआत वर्ष 2010 में भारत की Nature Forever Society और फ्रांस की Eco-Sys Action: Education & Conservation फाउंडेशन की पहल पर की गई थी। वहीं वर्ष 2025 में, “A tribute To Nature’s Tiny Messengers” थीम के साथ विश्व गौरैया दिवस सेलिब्रेट किया गया था। 

विश्व गौरैया दिवस का उद्देश्य 

विश्व गौरैया दिवस का उद्देश्य निम्नलिखित हैं;-

  • गौरैया और अन्य सामान्य पक्षियों के सामने आने वाले खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
  • शहरी विकास को पक्षी अनुकूल बनाना।
  • संरक्षण अभियानों को बढ़ावा देना।
  • वैश्विक स्तर पर साझा प्रयासों को प्रोत्साहन देना
  • बच्चों और समुदायों को गौरैया की अहमियत समझाना।

गौरैया के तेजी से लुप्त होने कारण

गौरैया के तेजी से लुप्त होने कारण इस प्रकार हैं;-

  • मोबाइल टावरों से निकलने वाली रेडिएशन
  • तेजी से शहरीकरण और आवास विखंडन
  • खाद्य स्रोतों की कमी
  • जलवायु परिवर्तन और बढ़ता प्रदूषण
  • कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग
  • आधुनिक कृषि प्रणाली
  • जंगल और प्राकृतिक आवास का विनाश 

 यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*