एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम

1 minute read

अगर आपको दूसरों की सेवा करने में खुशी महसूस होती है और आपको लगता है कि मरीजों की सेवा करना आपकी कला है तो आप नर्सिंग के विकल्प पर विचार कर सकते हैं। जब हम नर्सिंग की बात करते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) का ही ख्याल आता है। एम्स भारत के शीर्ष नर्सिंग कॉलेजों में से एक है। हालांकि, इस बेहतरीन संस्थान में दाखिला प्राप्त करना इतना आसान नहीं है, इसमें दाखिला पाने के लिए आपको एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। यह सबसे कठिन मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में से एक है। लेकिन चिंता करने की बात नहीं है, इस लेख में आपको एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी, तो इसे अंत तक पढ़े।

This Blog Includes:
  1. एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्ज़ाम
  2. महत्वपूर्ण तिथियां
    1. एम्स नर्सिंग बीएससी ऑनर्स (2023)
    2. एम्स नर्सिंग एमएससी नर्सिंग (2023)
    3. एम्स नर्सिंग बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) (2023)
  3. एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के बारे में
  4. एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए जरूरी योग्यता
    1. एम्स बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग के लिए जरूरी योग्यता
  5. बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) के लिए अनिवार्य योग्यता
    1. एम्स एमएससी नर्सिंग के लिए योग्यता
  6. एम्स नर्सिंग के लिए स्पेशलाइजेशन
  7. एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2023 का फॉर्मेट  
    1. एम्स बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग का परीक्षा फॉर्मेट
    2. एम्स बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) का परीक्षा फॉर्मेट
  8. पर्सनल असेसमेंट के लिए याद रखने योग्य बातें
  9. एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम आवश्यक दस्तावेज 
  10. आवेदन प्रक्रिया
    1. बुनियादी पंजीकरण
    2. ईमेज अपलोड करना
    3. फोटोग्राफ
    4. हस्ताक्षर
  11. बाएं अंगूठे की छाप
    1. एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म स्टेटस एंड रिवीजन
  12. आवेदन शुल्क
  13. एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2023 के परिणाम
    1. एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम कैसे देखें?
  14. एम्स नर्सिंग परीक्षा केंद्र 2023
  15. एम्स नर्सिंग 2023 रिजल्ट
    1. एम्स नर्सिंग 2023 कटऑफ
  16. एम्स नर्सिंग 2023 काउंसलिंग
  17. FAQs

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्ज़ाम

नीचे एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित संक्षिप्त विवरण दिया गया है। अगर आप आपके दिमाग में भी यह सवाल है कि एक नर्स कैसे बनें तो आपको बारीकियां जानने से पहले इस संक्षिप्त विवरण को पढ़ना चाहिए-

परीक्षा का नामऑल इंडिया इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस नर्सिंग (एम्स नर्सिंग)
कंडक्टिंग यूनिटएम्स नई दिल्ली
आयोजन की प्रायिकतासाल में एक बार
परीक्षा का स्तरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
भाषाअंग्रेजी
आवेदन शुल्क (सामान्य)INR 1500 [ऑनलाइन]
परीक्षा का मोडऑनलाइन
काउंसलिंग का मोडऑललाइन
भाग लेने वाले कॉलेज1
एम्स नर्सिंग एमएससी की समय अवधि1 घंटा 30 मिनट

महत्वपूर्ण तिथियां

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों का जिक्र नीचे किया गया है, जिनके बारे में आवेदन देने वाले एक अभ्यर्थी को पता होना चाहिए, ताकि वह परीक्षा से चूक न जाए। 

एम्स नर्सिंग बीएससी ऑनर्स (2023)

3 जून 2023 (B.Sc. Hons.)परीक्षा का मोड: ऑनलाइन
24 जून 2023 (B.Sc. Post Basic)

एम्स नर्सिंग एमएससी नर्सिंग (2023)

24 जून 2023परीक्षा का मोड: ऑनलाइन

एम्स नर्सिंग बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) (2023)

02 जुलाई 2023परीक्षा – एंट्रेंस एग्जाम (चरण I) मोड: ऑनलाइन
02 जुलाई 2023एग्जाम – पर्सनल एसेसमेंट (चरण II)मोड: ऑनलाइन
21-22 जुलाई 2023इंटरव्यू

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के बारे में

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के बारे में आपको बेहतर जानकारी प्रदान करने के लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण बातों का जिक्र है, जिनके बारे में आपको जानना आवश्यक है। इन जानकारियों को पढ़े:

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, नई दिल्ली, सभी इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एम्स नर्सिंग एग्जाम का प्रबंधन करता है।
  • चिकित्सा के क्षेत्र में एम्स एक प्रमुख संस्थान है, जो बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक), एमएससी नर्सिंग जैसे कोर्सेज का संचालन करता है।
  • एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) व एमएससी कोर्स में दाखिला दिया जाता है।
  • बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम में दाखिला दो चरणों की प्रक्रिया से दिया जाता है। पहला चरण पीएएआर (प्रॉस्पेक्टिव एप्लिकेंट एडवांस रजिस्ट्रेशन) के तहत एम्स द्वारा जल्द ही शुरू की गई प्रक्रिया से होता है और दूसरा चरण कोड जेनेरेशन व फाइनल रजिस्ट्रेशन के जरिए पंजीकरण का है।
  •  परीक्षा पूर्ण होने के आधार पर अधिकारियों द्वारा एम्स नर्सिंग एग्जाम के हर कोर्स का अलग-अलग परिणाम निर्धारित तिथि को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाता है। 
  • जो अभ्यर्थी एंट्रेंस एग्जाम में सफल होते हैं उन्हें एम्स नर्सिंग की काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने का मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें: इंदिरा गाँधी बायोग्राफी इन हिंदी

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए जरूरी योग्यता

नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में बैठने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को एम्स नर्सिंग 2022 के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता, अधिकतम आयु सीमा, पास होने के लिए आवश्यक प्रतिशत, देश व अन्य चीजों के बारे में आवेदन करने से पहले जान लेना चाहिए। एम्स नर्सिंग 2022 के लिए ज़रूरी योग्यता सभी 3 बीएससी व एमएससी कोर्स के लिए अलग है, जिन्हें एम्स द्वारा तय किया जाता है। एम्स नर्सिंग के लिए आवश्यक योग्यता का जिक्र नीचे किया गया है:

एम्स बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग के लिए जरूरी योग्यता

एम्स बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग के लिए आवश्यक योग्यता है:

  • अभ्यर्थी ने 10+2 सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन या इंटरमीडिएट साइंस के तहत 12वीं की परीक्षा पास की हो या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या भारतीय राज्यों के बोर्ड से समांतर डिग्री हासिल की हो।
  • अभ्यर्थी ने अपनी पढ़ाई अंग्रेजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी विषय से पूरी की हो तथा कम से कम 55% अंक सामान्य वर्ग व ओबीसी छात्रों के लिए और 50% SC/ST के लिए हासिल करना अनिवार्य है।

बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) के लिए अनिवार्य योग्यता

एम्स बीएससी (पोस्ट-बेसिक) के लिए अनिवार्य योग्यता है:

  • अभ्यर्थी ने 12वीं की पढ़ाई या उसके समांतर की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से पूरी की हो
  • जिन अभ्यर्थियों ने 1989 में या उसके बाद 10+1 पास कर लिया हो वह भी आवेदन दे सकते हैं।
  • इंडियन नर्सिंग काउंसिल की मान्यता वाले किसी संस्थान से जनरल नर्सिंग में डिप्लोमा करने वाले व मिडवाइफरी करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन दे सकते हैं।
  • स्टेट नर्सिंग काउंसिल के साथ अभ्यर्थी का आरएन या आरएम (रजिस्टर्ड नर्स व रजिस्टर्ड वाइफ) के रूप में नामांकन होना अनिवार्य है।
  • पुरुष नर्स जो 2004 में न्यू इंटीग्रेटेड प्रोग्राम से पहले पास हुए हैं उनका स्टेट नर्सिंग काउंसिल में एक नर्स के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य है। उन्होंने मिडवाइफरी को छोड़कर नीचे दिए गए विषयों में से किसी एक में 6 महीने तक प्रैक्टिस की हो और जनरल नर्सिंग का सर्टिफ़िकेट प्राप्त किया हो।

एम्स एमएससी नर्सिंग के लिए योग्यता

एम्स एमएससी नर्सिंग के लिए आवश्यक योग्यता निम्न हैं:

  • आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास बीएससी नर्सिंग (पोस्ट सर्टिफिकेट)/ बी फार्मेसी/ पोस्ट बेसिक/ बीएससी नर्सिंग/ बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/बीडीएस/एमबीबीएस/ बीवीएससी में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है
  • सामान्य व ओबीसी वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों के लिए कम से कम 60 फीसदी व एससी/एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 55% अंक के साथ परीक्षा पास करना अनिवार्य है

अन्य आवश्यक योग्यता

दाखिला पाने के लिए अभ्यर्थी को जिन अन्य आवश्यक योग्यता की जरूरत होती है उसका जिक्र नीचे किया गया है:

  • कक्षा 12वीं या उसके समांतर परीक्षा मार्च/अप्रैल 2021 में देने वाले विद्यार्थी भी बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री व बीएससी (ऑनर्स) मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोग्राफी प्रोग्राम में आवेदन दे सकते हैं

एम्स नर्सिंग के लिए स्पेशलाइजेशन

एम्स द्वारा नर्सिंग के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाली स्पेशलाइजेशन की सूची नीचे दी गई है:

O.T. टेक्निक्स TB नर्सिंग कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग
ओफ्थल्मिक नर्सिंग साइकियाट्रिक नर्सिंग कैंसर नर्सिंग
लेप्रोसी नर्सिंग न्यूरोलॉजिकल एंड न्यूरो सर्जिकल नर्सिंग ऑर्थोपेडिक नर्सिंग

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2023 का फॉर्मेट  

किसी भी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए उससे जुड़े सभी अंशों को जानना बेहद जरूरी है और एम्स नर्सिंग 2022 का परीक्षा स्वरूप भी इन्ही अंशों में से एक है। परीक्षा के स्वरूप को जानने से अभ्यर्थी को आने वाले प्रश्नों, समय, भाषा, व अंक कैसे दिए जाते हैं आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है। एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2022 के परीक्षा स्वरूप को जानने के लिए जानकारी नीचे दी गई है:

यह भी पढ़ने: भारत का इतिहास

एम्स बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग का परीक्षा फॉर्मेट

नीचे दिए गए टेबल में एम्स बीएससी (ऑनर्स) के परीक्षा फॉर्मेट की संक्षिप्त जानकारी दी गई है:

मापदंडविवरण
विषयफिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व सामान्य ज्ञान
भाषाअंग्रेजी/हिंदी
प्रश्नों के प्रकारवैकल्पिक प्रश्न 
अवधि2 घंटे
कुल अंक100
अंक देने का आधारहर सही प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाएगा, जबकि हर गलत प्रश्न के लिए ⅓ अंक काटे जाएंगें
परीक्षा में भागभाग A, B, C, व D
विषय के आधार पर अंकफिजिक्स– 30, केमिस्ट्री– 30, बायोलॉजी– 30 सामान्य ज्ञान– 10 अंक

एम्स बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) का परीक्षा फॉर्मेट

नीचे दिए गए टेबल में एम्स बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) के परीक्षा फॉर्मेट की संक्षिप्त जानकारी दी गई है:

मापदंडविवरण
विषय/टॉपिक-फंडामेंटल ऑफ नर्सिंग
-मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग इन्क्लूडिंग एनाटॉमी, -फिजिओलॉजी एंड फार्माकोलॉजी 
-ऑब्सटेट्रिक्स नर्सिंग एंड मिडवाइफरी
-पीडिएट्रिक नर्सिंग
-कम्यूनिटी हेल्थ एंड नर्सिंग
-साइकियाट्रिक नर्सिंग एंड प्रोफेशनल ट्रेंड्स इन नर्सिंग 
अविध1.5 घंटे
भाषाअंग्रेजी
परीक्षा केंद्रसिर्फ दिल्ली
कुल प्रश्न70
प्रश्नों का प्रकारवैकल्पिक प्रश्न
अंक देने का आधारसही उत्तर: +1 अंक
गलत उत्तर: -1/3 अंक काटे जायेंगे
असेसमेंट टेस्ट के कुल अंक30 

एम्स बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) के लिए पेन्नड एग्जामिनेशन पहला चरण है। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को पर्सनल असेसमेंट/इन्टर्व्यू भी पास करने की जरूरत होती है। इसके बाद पहले व दूसरे चरण के आधार पर दाखिला दिया जाता है।

पर्सनल असेसमेंट के लिए याद रखने योग्य बातें

नीचे कुछ बिंदुओं का जिक्र है, जो पर्सनल असेसमेंट के दौरान एक शख्स को याद रखने की आवश्यकता होती है:

  • 12वीं कक्षा या समांतर परीक्षा में पढ़ाई के अलावा हासिल की गई उपलब्धियां।
  • नर्सिंग परीक्षा में पढ़ाई के अलावा हासिल की गई उपलब्धियां।
  • कार्य अनुभव।

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम आवश्यक दस्तावेज 

नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के दौरान विद्यार्थियों को जरूरी दस्तावेज साथ रखने की आवश्यकता होती है। परीक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को निम्न दस्तावेजों की जरूरत होती है:

  • एड्मिट कार्ड
  • वैध फोटो आईडी
  • एक फोटोग्राफ

आवेदन प्रक्रिया

बुनियादी पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी को सिर्फ एक ही बार फोटोग्राफ अपलोड करने व मांगी गई जानकारी भरने की आवश्यकता होती है-

बुनियादी पंजीकरण

बुनियादी पंजीकरण के लिए जानकारी भरना एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2022 के आवेदन पत्र का एक हिस्सा है, इसके लिए विद्यार्थी को निम्न जानकारी भरने की आवश्यकता है:

  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट के आधार पर नाम
  • दस्तावेज़ों के आधार पर पिता का नाम
  • दस्तावेज़ों के आधार पर माता का नाम
  • दस्तावेज़ के आधार पर पता
  • कक्षा 10 की मार्कशीट के आधार पर जन्मतिथि
  • उचित प्रमाणपत्र के आधार पर कैटेगरी
  • ओबीसी सर्टिफिकेट
  • गाइडलाइन के अनुसार विकलांगता का प्रमाण पत्र
  • आईडी कार्ड : आधार कार्ड/वोटर आईडी/पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/12वीं के बोर्ड का असली एड्मिट कार्ड/फोटो के साथ वाला हॉल टिकट जिसे पिछले 2 वर्षों में जारी किया गया हो

व्यक्तिगत जानकारी साझा करने के बाद अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड उनके ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा, जिसका इस्तेमाल वह आगे बुनियादी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए कर सकते हैं।

ईमेज अपलोड करना

ईमेज अपलोड करने के लिए भी कुछ विनिर्देश होते हैं, जिनका जिक्र नीचे किया गया है:

फोटोग्राफ

फोटोग्राफ अपलोड करते समय ध्यान में रखने वाली महत्वपूर्ण बातें:

  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो जिसका बैकग्राउंड सफेद हो और कोई बॉर्डर न हो
  • फोटो 6 माह से पुरानी नहीं होनी चाहिए
  • फोटो की चौडाई*ऊंचाई 3.5*4.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए 
  • फोटो का आकार 50-100 केबी के बीच होना चाहिए
  • इमेज  .jpg/.jpeg/.gif/.png फॉर्मेट में होनी चाहिए

हस्ताक्षर

नीचे कुछ बिंदुओं का जिक्र है, जिन्हे अभ्यर्थी को दस्तखत अपलोड करते वक्त रखना चाहिए:

  • दस्तखत सफेद बैकग्राउंड या पेपर पर नीली या काली स्याही से होने चाहिए  
  • दस्तखत बड़े अक्षरों या सिर्फ नाम के शुरुआती अक्षर या एक ऊपर दूसरी लिखावट नहीं होनी चाहिए
  • दस्तखत की चौडाई व ऊंचाई 6*3 सेंटीमीटर के बक्से में होनी चाहिए
  • दस्तखत की इमेज का आकार 20 केबी से 100 केबी के बीच होना चाहिए
  • इमेज  .jpg/.jpeg/.gif/.png फॉर्मेट में होनी चाहिए

बाएं अंगूठे की छाप

अभ्यर्थियों का अपने बाएं हाथ के अंगूठे की छाप देना आवश्यक है, लेकिन उन्हें निम्न बातें ध्यान में रखनी चाहिए 

  • बाएं अंगूठे की छाप 4*3 सेंटीमीटर के चौड़ाई व ऊंचाई वाले बक्से में होनी चाहिए 
  • बाएं अंगूठे की छाप देने के लिए सिर्फ काली या नीली स्याही का इस्तेमाल होना चाहिए और स्याही पूरे अंगूठे में लगी होनी चाहिए
  • इमेज का आकार 20 केबी से 100 केबी के बीच होना चाहिए
  • इमेज  .jpg/.jpeg/.gif/.png फॉर्मेट में होनी चाहिए

अभ्यर्थी को एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म जरूर प्रिंट कराना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी को अंतिम तारीख से पहले फॉर्म भरने की कोशिश करनी चाहिए। बाद में भरने से इमेज की गुणवत्ता की जांच की जाती है।

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म स्टेटस एंड रिवीजन

जिन अभ्यर्थियों के बुनियादी पंजीकरण को स्वीकारा नहीं जाता है उन्हें इसमें सुधार करना पड़ता है। सुधार करने के बाद एम्स नर्सिंग एग्जाम के बुनियादी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

आवेदन शुल्क

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क की सूची नीचे दी गई है:

श्रेणीमोडलिंगशुल्क (₹)
सामान्य, ओबीसीऑनलाइनस्त्री, ट्रांसजेंडर, पुरुष1,500
एससी/एसटीऑनलाइनस्त्री, ट्रांसजेंडर, पुरुष1,200

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2023 के परिणाम

एमएससी व बीएससी (पोस्ट बेसिक) के एम्स नर्सिंग एग्जाम के परिणाम एम्स, नई दिल्ली द्वारा ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी को अपना परिणाम देखने के लिए पंजीकरण आईडी व पासवर्ड डालकर लॉग इन करना पड़ेगा।

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम कैसे देखें?

एम्स नर्सिंग एग्जाम का परिणाम देखने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करने की जरूरत है:

  • अधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर लॉग इन करें
  • एनरोलमेंट आईडी व पासवर्ड डाले
  • एम्स नर्सिंग 2022 का परिणाम दिख जाएगा
  • अपने द्वारा प्राप्त किए गए अंक व क्वालिफाइंग स्टेटस देखे
  • काउंसलिंग की जानकारी रखने वाले रैंक कार्ड को डाउनलोड करें

एम्स नर्सिंग परीक्षा केंद्र 2023

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के भारत में सेंटर्स की सूची नीचे दी गई है:

राज्यशहर
बिहारपटना
छत्तीसगढ़रायपुर
दिल्लीदिल्ली
केरलतिरुवनंतपुरम
महाराष्ट्रमुंबरी
मध्य प्रदेशभोपाल
ओडिशाभुवनेश्वर
राजस्थानजोधपुर
तमिलनाडुचेन्नई
उत्तराखंडदेहरादून
पश्चिम बंगालकोलकाता

एम्स नर्सिंग 2023 रिजल्ट

एम्स, दिल्ली ने aiimsexams.ac.in पर ऑनलाइन मोड में एम्स बीएससी नर्सिंग ऑनर्स के परिणाम की घोषणा कर दी है। बीएससी नर्सिंग के लिए एम्स नर्सिंग 2022 का परिणाम शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर का उल्लेख करते हुए एक मेरिट सूची के रूप में जारी किया गया है। एम्स नर्सिंग रिजल्ट पीडीएफ में रोल नंबर, श्रेणी, श्रेणी रैंक और योग्य उम्मीदवारों की समग्र रैंक का उल्लेख है। एम्स नर्सिंग परिणाम 2022 के साथ अधिकारी नर्सिंग प्रवेश के लिए श्रेणीवार कटऑफ रैंक प्रकाशित करते हैं। एम्स नर्सिंग रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। बीएससी (एच) और एमएससी के लिए एम्स नर्सिंग 2022 परिणाम परीक्षा के बाद जल्द ही घोषित किए जाएँगे। बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) के लिए एम्स नर्सिंग 2022 का परिणाम दो चरणों में घोषित किया गया – लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार लिया जाता है।

एम्स नर्सिंग 2023 कटऑफ

केवल एम्स नर्सिंग कटऑफ 2022 क्वलीफाई करने वाले उम्मीदवारों को ही योग्य घोषित किया जाएगा और प्रवेश के लिए उन्हीं के नामों पर विचार किया जाएगा। एम्स नर्सिंग कटऑफ नर्सिंग प्रवेश के लिए तय किया गया आवश्यक न्यूनतम परसेंटाइल है। एम्स नर्सिंग परीक्षा में 50वें परसेंटाइल से कम स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों पर एमएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

एम्स नर्सिंग 2023 काउंसलिंग

एम्स बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) के लिए योग्य घोषित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ जमा करने और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। जबकि बीएससी (होनर्स ) नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है। एम्स नर्सिंग काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। एम्स नर्सिंग 2022 काउंसलिंग के दो राउंड और उसके बाद ओपन राउंड आयोजित किया जाएगा। एम्स नर्सिंग की काउंसलिंग के दौरान छात्रों को कॉलेजों की अपनी पसंद भरना होता है।

FAQs

एम्स बीएससी नर्सिंग क्या है?

एम्स, दिल्ली बीएससी (ऑनर्स), बीएससी पोस्ट बेसिक और एमएससी कोर्स के लिए नर्सिंग कोर्स उपलब्ध करवाता है। एम्स नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आठ एम्स संस्थानों में लगभग 571 बीएससी (एच), 30 पोस्ट-बेसिक और 124 एमएससी नर्सिंग सीटों पर प्रवेश दिया जाता है।

एम्स नर्सिंग के फॉर्म कब भरे जाते हैं?

एम्स नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2022- के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर बीएससी (होनर्स) और बीएससी (पोस्ट-बेसिक)) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि मई अंत तक थी।

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए जनरल और ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए और SC/ST श्रेणी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है।

हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख से एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम से विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई होगी। यदि आप भी विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ ऊपर दी गई सभी सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेंगे।  

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

10 comments
    1. हैलो कविता, दिल्ली एम्स का एंट्रेस एग्जाम ऑनलाइन होता है।

    1. सोनाली जी, एम्स बीएससी नर्सिंग के लिए NEET क्वालीफाई करना अनिवार्य है।

        1. आदित्य जी, नीट कट ऑफ स्कोर OBC केटेगरी के लिए 116-93 है।

    1. अनन्या जी, AIIMS में सामान्य ज्ञान के लिए बेस्ट पुस्तकों में कई पुस्तकें हैं जिन्हें पढ़के आप आने वाली परीक्षाओं के लिए तैयारी कर सकती हैं।

    1. सोनाली जी, एम्स बीएससी नर्सिंग के लिए NEET क्वालीफाई करना अनिवार्य है।

        1. आदित्य जी, नीट कट ऑफ स्कोर OBC केटेगरी के लिए 116-93 है।

    1. अनन्या जी, AIIMS में सामान्य ज्ञान के लिए बेस्ट पुस्तकों में कई पुस्तकें हैं जिन्हें पढ़के आप आने वाली परीक्षाओं के लिए तैयारी कर सकती हैं।