ITI Steno Course in Hindi : वर्तमान समय में हर क्षेत्र में कंप्यूटर का अधिकाधिक प्रयोग किया जा रहा है, ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहाँ कंप्यूटर के बिना ग्रोथ संभव हो। तकनीक के इस दौर में चाहे ऑफिस लेवल पर हो या पर्सनल लेवल पर अधिकांश काम कंप्यूटर पर ही करवाए जाते हैं। यदि आप भी विकास की इस यात्रा में कंप्यूटर पर टाइपिंग करके अपने करियर को उड़ान देना चाहते हैं तो आपके लिए कई कोर्सेज हैं, जिनसे आप कंप्यूटर के बारे में जानने के साथ-साथ कंप्यूटर टाइपिंग सीखकर सरकारी और प्राइवेट जाॅब्स पा सकते हैं। इन कोर्सेज में से एक फेमस कोर्स स्टेनोग्राफी भी है, जो विद्यार्थियों को स्टेनोग्राफी, टाइपिंग, और कार्यालयी कार्यों के बारे में बताता है और इसके लिए उन्हें कुशल बनाता है। स्टेनोग्राफी को शॉर्टहैंड के नाम से भी जाना जाता है। इस ब्लाॅग में आप ITI Steno Course in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे, साथ ही इस ब्लॉग में आईटीआई स्टेनो कोर्स के लिए योग्यता, सिलेबस और करियर संभावनाएं जैसे विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई है।
कोर्स | ITI (Industrial Training Institutes) |
कोर्स का नाम | ITI in Stenographer Secretarial Assistant |
कोर्स लेवल | सर्टिफिकेट |
योग्यता | 10वीं |
कोर्स अवधि | 1 साल |
प्रवेश प्रक्रिया | मेरिट, अंक |
शैक्षणिक संस्थान | प्राइवेट, सरकारी। |
This Blog Includes:
- ITI Steno Course in Hindi के बारे में
- ITI Stenography Course कितने साल का होता है?
- ITI Steno Course क्यों करें?
- आईटीआई स्टेनो कोर्स करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
- स्टेनोग्राफर बनने के लिए स्किल्स
- आईटीआई स्टेनो कोर्स के सिलेबस और सब्जेक्ट्स
- ITI Steno Course के लिए टाॅप भारतीय काॅलेज और यूनिवर्सिटीज
- ITI Steno Course के लिए योग्यता
- आईटीआई स्टेनो कोर्स के लिए फीस
- आईटीआई स्टेनो कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
- आईटीआई स्टेनो कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आईटीआई स्टेनो कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं
- आईटीआई स्टेनो कोर्स के लिए स्टडी मटीरियल
- आईटीआई स्टेनो कोर्स के बाद करियर स्कोप
- आईटीआई स्टेनोग्राफी कोर्स (ITI Stenography Course) के लाभ
- आईटीआई स्टेनो कोर्स के बाद सैलरी और जॉब प्रोफाइल्स
- FAQs
ITI Steno Course in Hindi के बारे में
देश में स्टेनोग्राफर के पद कोर्ट, शासकीय कार्यालयों, मंत्रालयों, रेलवे व अन्य विभागों में होते हैं। स्टेनोग्राफर का कोर्स करने के लिए कड़े परिश्रम की आवश्कता होती है, क्योंकि यहां अच्छी टाइपिंग के साथ ही आपको शब्दों का ज्ञान होना चाहिए।
आईटीआई स्टेनो कोर्स करने के लिए आप इंग्लिश और हिंदी टाइपिंग सीखें, दोनों भाषाओं का व्याकरण और उन्हें अच्छे से समझें। कई विभागों में कंप्यूटर पर 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी जरूरी है। देश में कई इंस्टिट्यूट स्टेनोग्राफर के कोर्स कराते हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में भी स्टेनोग्राफर का 1 वर्ष का कोर्स कराया जाता है, जिसके बाद आप कई जाॅब्स के लिए अप्लाई कर पाते हैं।
ITI Stenography Course कितने साल का होता है?
आईटीआई स्टेनोग्राफर कोर्स 6 महीने के 2 सेमेस्टर के साथ 1 वर्ष की अवधि का होता है। आईटीआई स्टेनो कोर्स के दौरान छात्रों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे इस क्षेत्र में कुशल हो कर अपने बेहतर करियर की आधारशिला रख सकें।
ITI Steno Course क्यों करें?
अगर आप सरकारी नौकरी करने के लिए सपना संजो रहे हैं तो स्टेनो कोर्स एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। 10वीं पास करने के बाद स्टेनोग्राफी करियर का एक अच्छी फील्ड है। स्टेनोग्राफर के पद पर सरकार की ओर से आकर्षक सैलरी दी जाती है।
Industrial Training Institute (ITI) स्टेनो कोर्स कम समय और कम फीस मेंं हो जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप तुरंत जाॅब पा सकते हैं। कई सरकारी विभागों और कोर्ट में स्टेनोग्राफर की वैकेंसी लगातार निकलती रहती हैं।
आईटीआई स्टेनो कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स को स्टेनोग्राफर का सर्टिफिकेट मिल जाता है। अगर आप कंप्यूटर की ठीक जानकारी और टाइपिंग स्पीड पर पकड़ रखते हैं तो आप इसमें स्टेनोग्राफर के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं।
आईटीआई स्टेनो कोर्स करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
आईटीआई स्टेनो कोर्स (ITI Stenography Course) के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे बताई गई है-
- स्टेप 1-10वीं की पढ़ाई पूरी करें- सबसे पहले कैंडिडेट्स को किसी भी स्ट्रीम से 10वीं पास करना होगा।
- स्टेप 2-इंस्टिट्यूट या काॅलेज में एडमिशन लें- कई कॉलेज और इंस्टिट्यूट प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। स्टूडेंट्स को संबंधित कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में प्रवेश पाने के लिए एंट्रेस एग्जाम में शामिल होना पड़ता है। कई बार मेरिट और अंक के आधार पर एडमिशन मिल जाता है।
- स्टेप 3-कोर्स पूरा करें- 10वीं के बाद अपना आईटीआई स्टेनो कोर्स, डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट कोर्स पूरा करें।
- स्टेप 4-कंप्यूटर-टाइपिंग सीखें- कोर्स कंप्लीट होने या कोर्स के साथ-साथ हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग स्पीड के लिए टाइपिंग सीखें।
- स्टेप 5- प्रैक्टिस शुरू करें- पढ़ाई पूरी होने के बाद आप कोर्ट, कैफे या फिर किसी इंस्टिट्यूट में प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं।
- स्टेप 6-जाॅब्स के लिए अप्लाई करें- कोर्स करने के दौरान स्टेनोग्राफर से जुड़ीं जाॅब्स के लिए अपडेट रहें और अप्लाई करते रहें।
यह भी पढ़ें : SSC स्टेनोग्राफर एग्ज़ाम की तैयारी कैसे करें?
स्टेनोग्राफर बनने के लिए स्किल्स
एक सफल स्टेनोग्राफर बनने के लिए, आपके पास निम्नलिखित स्किल्स होनी चाहिए :
- तेज टाइपिंग स्किल
- कम्युनिकेशन स्किल
- अंग्रेज़ी कुशलता
- नवीनतम तकनीकों का ज्ञान
- आशुलिपि का ज्ञान (शॉर्टहैंड का ज्ञान)
आईटीआई स्टेनो कोर्स के सिलेबस और सब्जेक्ट्स
ITI Steno Course in Hindi के लिए सब्जेक्ट्स नीचे प्वाइंट्स में बताए गए हैं-
- ट्रेड प्रैक्टिकल
- ट्रेड थ्योरी
- इंप्लाइमेंट स्किल्स
- वर्कशाॅप
- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
- इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन और जनरल नॉलेज।
ITI Steno Course के लिए टाॅप भारतीय काॅलेज और यूनिवर्सिटीज
आईटीआई स्टेनो कोर्स के लिए प्राइवेट आईटीआई इंस्टिट्यूट बिना किसी प्रवेश परीक्षा के सीधे प्रवेश लेते हैं, जबकि अधिकांश सरकारी आईटीआई इंस्टिट्यूट योग्यता सूची या प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश लेते हैं। आईटीआई स्टेनो कोर्स करने के लिए टाॅप भारतीय काॅलेज और इंस्टिट्यूट की लिस्ट नीचे दी गई है-
- गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बारामूला
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, मांडवी, सूरत (गवर्मेंट)
- गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (वीमेंस), मदूरै
- गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, पुरुलिया
- चौधरी ब्रह्म प्रकाश इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, दिल्ली
- गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (महिला) रायबरेली
- गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट तिरूचिंदूर
- शारदा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, दिल्ली
- रक्षा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
- लाला अमी चंद प्रा. आईटीआई, अंबाला
- ज्ञान सरोवर प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
- सर्वोदय इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, दिल्ली
- ज्ञान गंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज, कुरुक्षेत्र
- एपेक्स टेक्निकल प्राइवेट आईटीआई
- गवर्मेंट वूमेन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम
- गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, फरीदाबाद
- गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बालसमंद
- गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, टोहाना
- गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम
ITI Steno Course के लिए योग्यता
आईटीआई स्टेनो कोर्स के लिए योग्यता नीचे बताई गई है-
- कैंडिडेट की उम्र कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए।
- कैंडिडेट को 10वीं या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
- कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आईटीआई स्टेनो कोर्स के लिए फीस
ITI Steno Course के लिए प्राइवेट और सरकारी इंस्टिट्यूट और काॅलेजों में अलग-अलग फीस या फिर कोर्स ड्यूरेशन के आधार पर निर्धारित की जाती है। सरकारी संस्थान प्राइवेट संस्थानों की तुलना में कम फीस लेते हैं। हालांकि आईटीआई स्टेनो कोर्स के लिए औसतन फीस 10,000 से 50,000 रुपये है।
आईटीआई स्टेनो कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
ITI Steno Course में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे प्वाइंट्स में बताई गई है-
- अपने चुने हुए इस्टिट्यूट या काॅलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आईटीआई स्टेनो कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज़
आईटीआई स्टेनो कोर्स में एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- काॅस्ट सर्टिफिकेट एससी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस
- आधार कार्ड
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक विवरण
आईटीआई स्टेनो कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं
आईटीआई स्टेनो कोर्स में एडमिशन अलग-अलग राज्यों में मेरिट और एंट्रेस एग्जाम के आधार होता है, नीचे हम कुछ प्रमुख राज्यों में आईटीआई के लिए एडमिशन प्रोसेस जानेंगे-
- दिल्ली आईटीआई- मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है।
- बिहार आईटीआई- एंट्रेस एग्जाम और काउंसलिंग के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
- उत्तर प्रदेश आईटीआई- मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है।
- राजस्थान आईटीआई- मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है।
- मध्य प्रदेश आईटीआई- मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है।
- हरियाणा आईटीआई- 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर एडमिशन होता है।
यह भी पढ़ें : जानिए ITI Fashion Designing Course details in hindi में कैसे लें एडमिशन?
आईटीआई स्टेनो कोर्स के लिए स्टडी मटीरियल
आईटीआई स्टेनो कोर्स से जुड़े टाॅपिक्स के लिए काफी स्टडी करनी पड़ती है। स्टेनो के कार्य क्या हैं और वह कैसे काम करता है, समझने के लिए इन बुक्स को पढ़ना चाहिए-
बुक्स | राइटर-पब्लिशर | लिंक |
ITI Stenographer & Secretarial Assistant (I Year) Hindi | Govind Ballabh Sharma | यहां से खरीदें |
Shorthand Hindi Sanket Lipi | Gaya Prasad Agarwal | यहां से खरीदें |
NSQF Level 4 Stenographer Avam Secretarial Assistant 1 Year | Jyotsana | यहां से खरीदें |
Uchh Dakshata Ashulekhan- Hindi Dictation Book | Shorthand book store | यहां से खरीदें |
Hindi Shorthand Shabdkosh Dictionary | Shree Vishnu Art Press | यहां से खरीदें |
Puja Computer Hindi Typing (Mangal & Krutidev) Book | NAVJEEVAN | यहां से खरीदें |
MPPEB ITI Training Officer Steno (Hindi) Preparation Book (Paperback, examinspect) | Examinspect | यहां से खरीदें |
Stenographer Secretarial Assistant (English) MCQ | Manoj Dole | यहां से खरीदें |
NK ITI NSQF LEVEL 4 STENOGRAPHER AND SECRETARIAL ASSISTANT THEORY | Generic | यहां से खरीदें |
आईटीआई स्टेनो कोर्स के बाद करियर स्कोप
आईटीआई स्टेनो कोर्स करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों फील्ड में जाॅब्स की अपार संभावनाएं हैं। लगातार वैकेंसी निकलती रहती हैं, हमें अपडेट रहकर अप्लाई करना पड़ता है। आईटीआई स्टेनो कोर्स के बाद कुछ प्रमुख जाॅब सेक्टर नीचे दिए गए हैं-
- मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स
- इंडियन रेलवे
- एनएसडीसी
- एसएससी
- एनएमडीसी
- सभी कोर्ट में
- प्राइवेट सेक्टर
- इंडियन आर्मी
- स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड
- ऑर्डिनेंस फैक्ट्री
आईटीआई स्टेनोग्राफी कोर्स (ITI Stenography Course) के लाभ
आईटीआई स्टेनोग्राफी कोर्स (ITI Stenography Course) के लाभ कुछ इस प्रकार हैं, जो आपको इस कोर्स को करने के लिए प्रेरित करेगी –
- आईटीआई स्टेनोग्राफी कोर्स को करने से छात्र शॉर्टहैंड और टाइपिंग में निपुणता प्राप्त कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी नौकरियों को प्राथमिकता दे सकते हैं, साथ ही अपने उज्जवल भविष्य के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
- आईटीआई स्टेनोग्राफी कोर्स करने से आप कम समय में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं, जिससे बदलते वक़्त में आप सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : जानिए ITI Mechanical Course Details in Hindi क्या है?
आईटीआई स्टेनो कोर्स के बाद सैलरी और जॉब प्रोफाइल्स
आईटीआई स्टेनो कोर्स करने के बाद किसी को भी शुरुआत में 18,000 से 25,000 रुपये प्रति माह की सैरली मिल जाती है। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी 50,000 रुपये प्रतिमाह तक पहुंच जाती है। सरकारी नौकरियों में सैलरी डिपार्टमेंट्स के हिसाब से अलग-अलग होती है। आईटीआई स्टेनो कोर्स के बाद इन पोस्ट पर काम कर सकते हैं-
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- स्टेनो टाइपिस्ट
- स्टेनोग्राफर
- हिंदी-इंग्लिश टाइपिस्ट
- स्टेनो सेक्रेटरी
- ऑफिस असिस्टेंट
- एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट
FAQs
उत्तर- इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
उत्तर- आईटीआई स्टेनो कोर्स 1 साल का होता है।
उत्तर- कैंडिडेट का 10वीं पास होना चाहिए।
उत्तर- आईटीआई टेक्नोलाॅजी से जुड़ी चीजों की पढ़ाई है।
एक ऐसा गैर-इंजीनियरिंग कोर्स है जिसे आईटीआई द्वारा पेश किया जाता है, उसे आईटीआई स्टेनो कोर्स कहा जाता है। यह कोर्स एक वर्षीय होता है, जिसे 2 सेमेस्टर में पूरा किया जाता है।
स्टेनो में मुख्यतः सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य जागरूकता, और अंग्रेजी भाषा और समझ जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। इन विषयों से छात्रों में कुशलता बढ़ती है।
12 वीं के बाद स्टेनोग्राफर बनने के लिए स्टेनोग्राफी कोर्स करके सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है।
आशा है कि आपको आईटीआई स्टेनो कोर्स (iti steno course in hindi) कैसे करें ब्लॉग के द्वारा आईटीआई स्टेनो कोर्स को जानने और एडमिशन प्रोसेस समझने में मदद मिली होगी। यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया है, तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।
-
Sir ji mene ITI 1sal ki kr rkhi h stenographer hindi se Assistant secretariat ab merko corsse krna
-
शिव लाल मीना जी आप (Secretarial Assistant trade under ATS (APPRENTICESHIP TRAINING SCHEME) के तहत एक वर्ष या तीन महीने का कोर्स कर सकते हैं।
-
2 comments
Sir ji mene ITI 1sal ki kr rkhi h stenographer hindi se Assistant secretariat ab merko corsse krna
शिव लाल मीना जी आप (Secretarial Assistant trade under ATS (APPRENTICESHIP TRAINING SCHEME) के तहत एक वर्ष या तीन महीने का कोर्स कर सकते हैं।