UPSC 2023 : ये हैं पिछले पांच साल की प्रीलिम्स एग्जाम की कट ऑफ़

1 minute read
ye hai pichle paanch saal ki prelims exam ki cut off

UPSC प्रीलिम्स का एग्जाम दिनांक 28. 5.2023 को आयोजित किया जाना है।  UPSC ने प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है।  आप चाहें तो UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPSC प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अब UPSC प्रीलिम्स के एग्जाम में बहुत कम दिन बचे हैं।  उम्मीद है अब तक सभी गंभीर कैंडिडेट्स ने अपनी तैयारी पूरी कर ली होगी।  इस समय अधिकतर कैंडिडेट्स यह अनुमान लगा रहे होंगे कि वे किस तरह अधिक से अधिक प्रीलिम्स के एग्जाम में स्कोर कर सकते हैं।  यहाँ UPSC प्रीलिम्स एग्जाम की पिछले पांच सालों की कट ऑफ़ दी जा रही है।  इस कट ऑफ के आधार पर आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि आपको कितनी तैयारी करनी है और इस बार प्रीलिम्स की कट ऑफ़ लिस्ट क्वालीफाई करने के लिए आपको कितने अंक लाने होंगे।  

यहाँ पिछले पांच सालों की प्रीलिम्स एग्जाम की कट ऑफ दी जा रही है  : 

श्रेणी प्रीलिम्स कट ऑफ मार्क्स 2021 2020  2019 2018 2017 
जनरल 87. 54 92.519898.00105.34
एससी 75.41 74.84 8284.0088.66
एसटी 70.71 68.7177.3483.3488.66
ओबीसी 84. 14 85 89.1295.3496.66102.66
पीडब्ल्यूडी 1 68.02 70.0655.3473.3485.34
पीडब्ल्यूडी 2 67.33 63.9444.6653.3461.34
पीडब्ल्यूडी 3 43.09 40.8261.3440.0040.00
पीडब्ल्यूडी 5 45.80 42.8661.3445.34
ईडब्ल्यूएस 80.14 77.5590

यह भी पढ़ें : Today History in Hindi| 19 May- आज ही के दिन विकसित हुआ था तामपान नापने वाला पैमाना, जानें अन्य बड़ी घटनाएं

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट्स के लिए यहाँ  क्लिक करें।  

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*