टीचर बनने की सोच रहे हैं तो जान लीजिए DELEd सिलेबस

1 minute read
Deled Syllabus

Diploma In Elementary Education (D.EL.Ed) एक डिप्लोमा प्रोग्राम होता है जो छात्रों को इफेक्टिव और वर्सटाइल टीचर बनने के लिए offer किया जाता है। DELEd में 4 सेमेस्टर होते हैं। आइए DELEd syllabus, DELEd syllabus in Hindi के बारे में इस ब्लॉग में और विस्तार से जानते हैं।

कोर्स अवधि2 वर्ष
योग्यता12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है
सेलक्शन प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा आधारित
आयु सीमा18 – 35 साल

DELEd एडमिशन 2023

DELEd syllabus को और अच्छे से जानने के लिए 2023 में आयोजित होने वाली तिथि इस प्रकार हैं:

राज्यआवेदन डेडलाइन
NIOS DElEd Entrance Examमई 2023
Arunachal Pradesh DElEdअगस्त 2023
Odisha DElEd Entrance Examसितंबर 2023
Bihar DElEd Entrance Examदिसंबर 2023
Uttar Pradesh DElEd Entrance Examजून 2023
Chandigarh DElEd Entrance Examमई 2023

DELEd कोर्स क्या है?

केंद्र सरकार ने प्राइमरी स्कूल्स के बच्चों को पढ़ाने के लिए कई अन्य प्रकार के कोर्स बनाए हैं वह सारे कोर्स करने के बाद आप प्राइमरी टीचर बन सकते हैं। इन सभी कोर्सेज में से एक कोर्स DELEd का है। DELEd कर लेने के बाद आपको बच्चे को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।

Diploma In Elementary Education (D.EL.ED) 2 वर्ष का डिप्लोमा का कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक टीचर बन सकते हैं। उत्तर प्रदेश में पहले के समय में DELEd को BTC के नाम से जाना जाता था। फिर कुछ समय बाद वर्ष 2017 में BTC को DELEd के नाम से जाना जाने लगा। DELEd उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष बहुत सारी संख्या में कैंडिडेट्स DELEd परीक्षा देते हैं। अगर आप DELEd कम्पलीट कर लेते हैं उसके बाद आप TET या CTET की परीक्षा भी दे सकते हैं। अगर कोई भी कैंडिडेट TET या CTET परीक्षा उत्तीर्ण करता है तो उसे सरकारीीचर की नौकरी भी मिल सकती है।

योग्यता

DELEd परीक्षा में अपीयर होने के लिए योग्यता इस प्रकार है:

  • कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 50% अंक से उत्तीर्ण की हो।
  • पुरुष और फीमेल के लिए आयु लिमिट एक ही है-
    • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
    • अधिकतम आयु: 35 वर्ष
  • OBC/SC/ST केटेगरी से आने वाले छात्रों के लिए 5 वर्षों का छूट है।

DELEd के लिए आवश्यक दस्तावेज

DELEd syllabus in Hindi में आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • DELEd हॉल टिकट
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • OBC/SC/ST कैंडिडेट्स के लिए जाति सर्टिफिकेट
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • करैक्टर सर्टिफिकेट
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

कोर्स फीस

DELEd करने के लिए आपको ज्यादा फीस का भुगतान करने की ज़रूरत नहीं होती है। अलग-अलग कॉलेज के लिए DELEd कोर्स की फीस अलग-अलग होती है-

  • अगर आप यह कोर्स सरकारी यूनिवर्सिटी से करते हैं तो DELEd कोर्स की फीस ₹10,000 प्रति वर्ष की होती है।
  • अगर आप यह कोर्स प्राइवेट यूनिवर्सिटी से करते हैं तो DELEd कोर्स की फीस ₹41,000 प्रति वर्ष के करीब होती है।

DELEd सिलेबस

DELEd syllabus in Hindi को 2 वर्षों में बांटा गया है जो इस प्रकार है:

पहला वर्ष

  • Childhood and the development of children
  • Contemporary Society
  • Education Society
  • Towards understanding the self
  • Pedagogy of English language
  • Mathematics education for the primary
  • Proficiency in English
  • Work and education
  • Internship

दूसरा वर्ष

  • Cognition, sociocultural context
  • Teacher identity and school culture
  • Leadership and change
  • Pedagogy of environmental studies
  • English proficiency
  • Diversity and education
  • School health and education
  • Fine arts and education
  • Internship

टॉप भारतीय DELEd कॉलेज

DELEd course offer वाले भारतीय कॉलेज के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • आईसीएफएआई विश्वविद्यालय
  • अमर भारतीय महाविद्यालय
  • बुद्धा कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • आरकेडीएफ विश्वविद्यालय
  • मुंबई विश्वविद्यालय
  • जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
  • एमिटी विश्वविद्यालय
  • एसजीटी विश्वविद्यालय
  • आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट लखनऊ
  • आई ई भोपाल
  • एचसीएम आजम कॉलेज ऑफ एजुकेशन

DELEd के लिए बेस्ट बुक्स

DELEd के लिए तैयारी करने के लिए नीचे बेस्ट बुक्स की लिस्ट दी गई है-

बुक का नामयहां से खरीदें
D.El.Ed.503 Learning Languages at Elementary Levelयहां से खरीदें
D.El.Ed.-506 Understanding Childrenयहां से खरीदें
D.El.Ed.-513 Workshop Based Activitiesयहां से खरीदें
PDPET-521 Elementary Educationयहां से खरीदें
NIOS Pedagogic Processesयहां से खरीदें

सैलरी

Payscale.com के अनुसार DELEd किए हुए टीचर की औसत सालाना सैलरी INR 2-5 लाख के बीच होती है।

FAQs

DELEd की फुल फॉर्म क्या है?

DELEd की फुल फॉर्म Diploma In Elementary Education है।

DELEd की कोर्स अवधि क्या है?

DELEd की कोर्स अवधि 2 वर्ष है।

टॉप भारतीय DELEd कॉलेज कौन से हैं?

टॉप भारतीय DELEd कॉलेज नीचे दिए गए हैं-
1. आईसीएफएआई विश्वविद्यालय
2. अमर भारतीय महाविद्यालय
3. बुद्धा कॉलेज ऑफ एजुकेशन
4. आरकेडीएफ विश्वविद्यालय

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको DELEd syllabus in Hindi के बारे में जानकारी मिली होगी।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments