जानिए UPSC से क्या बनते हैं? यहां जाने डिटेल में

1 minute read
UPSC से क्या बनते हैं

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा हर साल इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज के लिए अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है। UPSC परीक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष लगभग 13 से 15 लाख उम्मीदवार आवेदन पत्र भरते हैं। IAS को भारत में सबसे प्रतिष्ठित पोस्ट में से एक माना जाता है और UPSC को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। जो उम्मीदवार UPSC 2024 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपनी तैयारी तुरंत शुरू कर देनी चाहिए। आईये जानते हैं upsc से क्या बनते हैं।

UPSC के बारे में अधिकतर लोगों को सिर्फ इतना ही पता है कि इससे किसी राज्य का कलेक्टर बन सकते, IPS बन सकते हैं या किसी देश में एमबेसडर बन सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है UPSC में इन 3 के अलावा भी बहुत सारी पोस्ट होती हैं। UPSC के अंतर्गत आने वाली पोस्ट को तीन भागों में बांटा गया है: 

  • All India Civil Services (अखिल भारतीय सिविल सेवा)
  • Group ‘A’ Civil Services (ग्रुप ए सिविल सेवा)
  • Group ‘B’ Civil Services (ग्रुप बी सिविल सेवा)

तो चलिए अब हम बात करते हैं इन सभी सिविल सेवाओं के अंतर्गत आने वाले पदों यानि कि पोस्ट्स के बारे में

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज (All India Civil Services) 

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज के अंतर्गत ये तीन पोस्ट आती हैं-

  • इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Indian Administrative Service-IAS)
  • इंडियन पुलिस सर्विस (Indian Police Service-IPS)
  • इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (Indian Forest Service-IFos)

ग्रुप A सिविल सर्विसेज (Group ‘A’ Civil Services)

ग्रुप ‘ए’ सिविल सर्विसेज के अंतर्गत निम्नलिखित पोस्ट आतीं हैं-

  • इंडियन फॉरेन सर्विस (Indian Foreign Service-IFS)
  • इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट्स सर्विस (Indian Audit and Accounts Service – IAAS)
  • इंडियन सिविल एकाउंट्स सर्विस (Indian Civil Accounts Service – ICAS)
  • इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस (Indian Corporate Law Service – ICLS)
  • इंडियन डिफेन्स एकाउंट्स सर्विस (Indian Defence Accounts Service – IDAS)
  • इंडियन डिफेन्स एस्टेट्स सर्विस (Indian Defence Estates Service – IDES)
  • इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विस (Indian Information Service – IIS)
  • इंडियन ऑर्डनेन्स फैक्ट्रीज सर्विस (Indian Ordnance Factories Service – IOFS)
  • इंडियन कम्युनिकेशन फाइनेंस सर्विस (Indian Communication Finance Service – ICFS)
  • इंडियन पोस्टल सर्विस (Indian Postal Service – IPoS)
  • इंडियन रेलवे एकाउंट्स सर्विस (Indian Railway Accounts Service – IRAS)
  • इंडियन रेलवे पर्सनेल सर्विस (Indian Railway Personnel Service – IRPS)
  • इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (Indian Railway Traffic Service – IRTS)
  • इंडियन रेवेन्यू सर्विस (Indian Revenue Service – IRS)
  • इंडियन ट्रेड सर्विस (Indian Trade Service – ITS)
  • रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (Railway Protection Force – RPF)

ग्रुप B सिविल सर्विसेज (Group ‘B’ Civil Services)

ग्रुप B सिविल सर्विसेज के अंतर्गत आने वाली पोस्ट की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • आर्म्ड फोर्सेज हेडक्वार्टरस सिविल सर्विस (Armed Forces Headquarters Civil Service)
  • DANICS
  • DANIPS
  • पांडिचेरी सिविल सर्विस (Pondicherry Civil Service)
  • पांडिचेरी पुलिस सर्विस (Pondicherry Police Service)

IAS ऑफिसर को मिलने वाले पद 

हमने आपको UPSC के अंतर्गत आने वाली पोस्ट के बारे में तो बता दिया है अब हम बात करेंगे IAS ऑफिसर को मिलने वाले पदों के बारे में –

  • UPSC क्लियर करने के बाद IAS अधिकारी को लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी मसूरी में ट्रेनिंग पूरी करनी होती है। ट्रेनिंग के बाद अल्लोकेटेड कैडर में डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग से अपने करियर की शुरुआत करते हैं।
  • इसके बाद राज्य प्रशासन में वो उप जिलाधिकारी (ADM) के रूप में काम शुरू कर देते हैं, उन्हें एक जिले या तहसील का प्रभार दिया जाता है।
  • अगर SDM की नियुक्ति दी गई तो ऑफिसर को तहसील की कानून व्यवस्था का काम सौंपा जाता है।
  • डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग (District Training) के बाद IAS ऑफिसर तीन महीने के लिए केंद्र सरकार में सहायक सचिव के रूप में कार्यरत होते हैं।
  • फिर उसके बाद उन्हें जिलाधिकारी (DM) या अन्य पद पर नियुक्तियां मिलती हैं।
  • IAS अधिकारी सरकारी विभागों या मंत्रालयों में भी नियुक्त किए जा सकते हैं। यहां कार्य के दौरान उन्हें डेपुटेशन पर वर्ल्ड बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक, इंटरनेशनल मानेट्री फंड, द एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक और यूनाइटेड नेशंस और उसकी एजेंसियों में तैनात किया जा सकता है।

IAS ऑफिसर को सर्विस में प्रदर्शन, समय और अनुभव के हिसाब से मिलने वाले पद

  • फील्ड पोस्टिंग
  • डिप्टी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट
  • एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट
  • डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट
  • डिविजनल कमिश्नर

राज्य सरकार में मिलने वाले पद 

  • अंडर सेक्रेटरी (Under Secretary-Junior Time Scale)
  • डिप्टी सेक्रेट्री (Deputy Secretary-Senior Time Scale)
  • जॉइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary-Junior Administrative Grade)
  • स्पेशल सेक्रेटरी (Special Secretary-Selection Grade)
  • सेक्रेटरी (Secretary-Senior Administrative Grade)
  • प्रिंसिपल सेक्रेटरी (Principal Secretary-Higher Administrative Grade)
  • चीफ सेक्रेटरी (Chief Secretary-Apex Scale) 

केंद्र सरकार में मिलने वाले पद 

  • असिस्टेंट सेक्रेटरी (Assistant Secretary-Junior Time Scale)
  • अंडर सेक्रेटरी (Under Secretary-Senior Time Scale) 
  • डिप्टी सेक्रेटरी (Deputy Secretary-Junior Administrative Grade) 
  • डायरेक्टर (Director-Selection Grade) 
  • जॉइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary-Senior Administrative Grade) 
  • एडिशनल सेक्रेटरी (Additional Secretary-Higher Administrative Grade) 
  • सेक्रेटरी (Secretary-Apex Scale)
  • कैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ़ इंडिया (Cabinet Secretary of India-Cabinet Secretary Grade) 

यूपीएससी एग्जाम पैटर्न क्या है?

किसी भी एग्जाम को देने से पहले हमें उसके एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना चाहिए। UPSC In Hindi का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः

  • प्री परीक्षा (Prelims Exam)
  • मेन्स परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

यूपीएससी प्री परीक्षा (Prelims Exam) पैटर्न

पेपरपेपर का प्रकारक्वैश्न नंबरमार्क्सअवधि
जनरल स्टडीज 1ऑब्जेक्टिव1002002 घंटा
जनरल स्टडीज 2ऑब्जेक्टिव802002 घंटा

FAQs

IAS से बड़ा पद कौन सा होता है?

कैबिनेट सेक्रेटरी

IAS को हिंदी में क्या कहते हैं?

भारतीय प्रशासनिक सेवा

UPSC के लिए आयु सीमा क्या है?

न्यनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग upsc से क्या बनते हैं में आपको यूपीएससी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*