UPSC में कैंडीडेट्स के लिए क्या होता है रिज़र्वेशन क्राइटेरिया? विस्तार से जानें

1 minute read

UPSC भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे कठिन एग्ज़ाम्स में से एक है। UPSC के लिए हर साल लाखों कैंडीडेट्स अपलाई करते हैं, जिनमें से बहुत कम ही इस एग्जाम को पूरी तरह से पास कर पाते हैं। आईएएस की नौकरी भारत में बहुत ही रुतबे वाली नौकरी मानी जाती है। इसलिए लिए हर साल इतनी बड़ी संख्या में लोग आवेदन करते हैं। UPSC अलग अलग कैटेगरी के लिए अलग अलग रिज़र्वेशन प्रदान करता है। यहाँ UPSC द्वारा निर्धारित कैंडीडेट्स के लिए रिज़र्वेशन क्राइटेरिया के बारे में बताया जा रहा है। यह आपकी  अपनी कैटेगरी के हिसाब से अपने UPSC में चयनित होने की संभावना का अनुमान लगाने में मदद प्रदान करेगा। 

UPSC रिज़र्वेशन सिस्टम कैसे करता है काम 

UPSC के  रिज़र्वेशन प्रोसेस को समझने के लिए आप नीचे दी गई टेबल को देख सकते हैं : 

कैटेगरी रिज़र्वेशन (प्रतिशत में)
एससी 15%
एसटी 7.5%
ओबीसी 27%
ईडबल्यूएस 10%
पीडबल्यूबीडी 4%

आयु सीमा में छूट के लिए UPSC रिज़र्वेशन क्राइटेरिया 

एज लिमिट में UPSC अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से रिज़र्वेशन देता है : 

कैटेगरी एज लिमिट में छूट 
एससी/एसटी 5 साल (UPSC एग्जाम देने के लिए अधिकतम आयु 37 साल) 
ओबीसी 3 साल (UPSC एग्जाम देने के लिए अधिकतम आयु 35 साल) 
पीडबल्यूबीडी 10 साल (UPSC एग्जाम देने की अधिकतम आयु 42 साल)

UPSC द्वारा दी जाने वाली एग्ज़ाम फीस में छूट 

UPSC एग्जाम के लिए ली जानी वाली फीस में भी UPSC अलग अलग कैटेगरी के कैंडीडेट्स को कुछ छूट प्रदान करता है। इसे आप नीचे दी गई टेबल के द्वारा समझ सकते हैं : 

कैटेगरी फीस 
एससी कोई फीस नहीं 
एसटी कोई फीस नहीं 
ओबीसी 100 रुपए 
ईडबल्यूएस 100 रुपए 
पीडबल्यूबीडी कोई फीस नहीं 
महिला कोई फीस नहीं 

UPSC द्वारा दी जाने वाली नंबर ऑफ एग्ज़ाम अटेंप्ट्स में छूट 

कैटेगरी नंबर ऑफ अटेंप्ट्स 
एससी असीमित (आयु सीमा पूरी होने तक) 
एसटी असीमित (आयु सीमा पूरी होने तक) 
ओबीसी 9 (3 अतिरिक्त अटेम्प्ट)
पीडबल्यूबीडी 9 (3 अतिरिक्त अटेम्प्ट)

रिजर्वेशन के लिए UPSC द्वारा निर्धरित एलीजिबिलिटी क्राइटेरिया 

रिज़र्वेशन के लिए UPSC द्वारा निर्धारित एलीजिबिलिटी क्राइटेरिया इस प्रकार है : 

  • UPSC एग्जाम में रिज़र्वेशन लेने के लिए कैंडीडेट को उस कास्ट से होना अनिवार्य है जिसे संविधान द्वारा केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए आरक्षित वर्ग में रखा गया है। 
  • ओबीसी कैटेगरी के कैंडीडेट्स को नॉन क्रीमी लेयर प्रस्तुत करना अनिवार्य है। 
  • ईडबल्यूएस कैटेगरी के कैंडीडेट्स केवल तभी आरक्षण के लाभों के हकदार होंगे जब वे  ईडबल्यूएस कैटेगरी के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों को पूरा करते हों। 
  • एससी/एसटी/पूर्व सैनिक वर्ग के कैंडीडेट्स के लिए सबंधित कैटेगरी के लिए आवश्यक दस्तावेज़ सलग्न करना अनिवार्य है। 

यह भी पढ़ें – Today’s Current Affairs 23 मार्च 2023 (हिंदी करंट अफेयर्स)

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहें Leverage Edu के साथ

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*