UPSC एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं?

1 minute read
UPSC एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं

UPSC एग्जाम के लिए जिस प्रकार उम्मीदवारों को अपने-अपने वर्गों के आधार पर रिज़र्वेशन दिया जाता है, ठीक उसी आधार पर उम्मीदवारों को UPSC एग्जाम में अटेंप्ट्स दिए जाते हैं। यह अटेंप्ट्स उम्मीदवार की आयु सीमा के अनुसार निर्धारित होते हैं।

UPSC एग्जाम में सामान्य (GEN) वर्ग के उम्मीदवार को मुख्यतः 6 बार, अति पिछड़ा (OBC) वर्ग के उम्मीदवार 9 बार तथा अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को तय आयु सीमा तक अनलिमिटेड अटेंप्ट्स मिलते हैं।

UPSC एग्जाम में विकलांग उम्मीदवार यदि जनरल वर्ग और ओबीसी वर्ग का है तो उसको 9 बार मौके मिलते हैं, जहाँ वह अपनी काबिलियत को साबित कर पाता हैं। हालाँकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों लिए तय आयु सीमा तक अनलिमिटेड अटेंप्ट्स मिलते हैं।

UPSC एग्जाम में आयु सीमा के आधार पर मिलने वाले अटेंप्ट्स

UPSC एग्जाम में वर्गों के आधार पर आयु सीमा और मिलने वाले अटेंप्ट्स को आप नीचे दी गई तालिका की सहायता से भी आसानी से समझ सकते हैं-

वर्ग आयु सीमा मिलने वाले अटेंप्ट्स की संख्या
सामान्य (GEN)32 
अति पिछड़ा (OBC)35 
अनुसूचित जाति (SC)37 आयु सीमा तक अनलिमिटेड 
अनुसूचित जनजाति (ST)37 आयु सीमा तक अनलिमिटेड
शारीरिक विकलांग्ता42 GEN/OBC को 9 अटेंप्ट्स SC/ST को अनलिमिटेड अटेंप्ट्स 

आशा है कि आपको यह जवाब संतुष्टित लगा होगा, UPSC से जुड़े सवालों के जबाव पाने के लिए हमारे के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. रूबी जी, जनरल केटेगरी के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष है। वहीं SC/ST केटेगरी के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है।

    1. रूबी जी, जनरल केटेगरी के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष है। वहीं SC/ST केटेगरी के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है।