UPSC 2024: जानिए यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स की अनुमानित कटऑफ, इतने मार्क्स आने पर कर सकते हैं क्वालीफाई 

1 minute read
UPSC 2024 upsc prelims ki civil services prelims exam ki anumanit cut off

यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम (प्रीलिम्स) 2024 की परीक्षा 16 जून 2024 को पूरे देश के अलग अलग केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुईI इस बार यह परीक्षा कुल 1056 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थीI यूपीएससी का एग्जाम देने के बाद कैंडिडेट्स को चिंता होती है कि वे प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई कर पाएंगे या नहींI यहाँ यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम की अनुमानित कटऑफ बताई जा रही है, जिसकी मदद से कैंडिडेट्स अंदाजा सकते हैं कि कितने अंक आने पर वे यूपीएससी सिविल सर्विस 2024 की प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर सकेंगेI 

यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम (प्रीलिम्स) एग्जाम 2024 के लिए कैटेगरी वाइज़ अनुमानित कटऑफ़ 

यहां यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम (प्रीलिम्स) एग्जाम 2024 के लिए कैटेगरी वाइज़ अनुमानित कटऑफ़ दी जा रही है: 

कैटेगरी मार्क्स 
जनरल 85 – 90 
ईडब्ल्यूएस76 – 81 
ओबीसी 83 – 88 
एससी 70 – 75 
एसटी 63 – 68 
पीडब्ल्यूबीडी  153 – 58 
पीडब्ल्यूबीडी  253 – 58 
पीडब्ल्यूबीडी  3 40 – 45 
पीडब्ल्यूबीडी  542 – 47 

यह भी पढ़ें: लंबे इंतज़ार के बाद आंध्र प्रदेश को मिली नई राजधानी, जानें ख़ास बातें 

क्वालिफाइंग होती है प्रीलिम्स परीक्षा 

बता दें कि यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा एक क्वालिफाइंग परीक्षा होती हैI यानी इसके मार्क्स यूपीएएसी की फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते हैंI इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स यूपीएससी सिविल सर्विसेस मेंस की परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगेI 

 यह भी पढ़ें: UPSC 2024 : अब यूपीएससी के एग्जाम के प्रत्येक चरण में रखना होगा एक जैसा लुक, AI की चुनौतियों को देखते हुए आयोग ने जारी किए नए नियम

इसी और अन्य प्रकार के  Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*