UPSC 2024: यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

1 minute read
यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा/ भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईईएस/ आईएसएस) परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार आईईएस/ आईएसएस की परीक्षा 21 से 23 जून तक आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आईईएस/ आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। 

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल 

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल इस प्रकार हैं : 

परीक्षा तिथिविषयपरीक्षा का समय
21 जूनसामान्य अंग्रेजी (वर्णनात्मक)सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
 सामान्य अध्ययन (वर्णनात्मक)दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक
22 जूनसामान्य अर्थशास्त्र- I (वर्णनात्मक)सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक
 सामान्य अर्थशास्त्र-II (वर्णनात्मक)दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
 सांख्यिकी – II (उद्देश्य)दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक
23 जूनसामान्य अर्थशास्त्र-III (वर्णनात्मक)सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
 सांख्यिकी-III (वर्णनात्मक)सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
 भारतीय अर्थशास्त्र (वर्णनात्मक)दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
 सांख्यिकी – IV (वर्णनात्मक)दोपहर 2:30 से शाम 5.30 बजे तक

यह भी पढ़ें : UPSC 2024: यूपीएससी ने जारी की सीडीएस एग्जाम 2 की तारीख, जानें डिटेल्स 

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड 

यहाँ यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स दिए जा रहे हैं:

  • सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।  
  • अब आईईएस/आईएसएस 2024 परीक्षा शेड्यूल पर क्लिक करें। 
  • अब आईईएस/आईएसएस 2024 परीक्षा शेड्यूल आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। 
  • कैंडिडेट्स चाहे तो आईईएस/आईएसएस 2024 परीक्षा शेड्यूल का प्रिंट आउट निकलवाकर रख सकते हैं। 

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*