UPSC 2024: यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

1 minute read
यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा/ भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईईएस/ आईएसएस) परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार आईईएस/ आईएसएस की परीक्षा 21 से 23 जून तक आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आईईएस/ आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। 

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल 

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल इस प्रकार हैं : 

परीक्षा तिथिविषयपरीक्षा का समय
21 जूनसामान्य अंग्रेजी (वर्णनात्मक)सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
 सामान्य अध्ययन (वर्णनात्मक)दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक
22 जूनसामान्य अर्थशास्त्र- I (वर्णनात्मक)सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक
 सामान्य अर्थशास्त्र-II (वर्णनात्मक)दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
 सांख्यिकी – II (उद्देश्य)दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक
23 जूनसामान्य अर्थशास्त्र-III (वर्णनात्मक)सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
 सांख्यिकी-III (वर्णनात्मक)सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
 भारतीय अर्थशास्त्र (वर्णनात्मक)दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
 सांख्यिकी – IV (वर्णनात्मक)दोपहर 2:30 से शाम 5.30 बजे तक

यह भी पढ़ें : UPSC 2024: यूपीएससी ने जारी की सीडीएस एग्जाम 2 की तारीख, जानें डिटेल्स 

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड 

यहाँ यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स दिए जा रहे हैं:

  • सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।  
  • अब आईईएस/आईएसएस 2024 परीक्षा शेड्यूल पर क्लिक करें। 
  • अब आईईएस/आईएसएस 2024 परीक्षा शेड्यूल आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। 
  • कैंडिडेट्स चाहे तो आईईएस/आईएसएस 2024 परीक्षा शेड्यूल का प्रिंट आउट निकलवाकर रख सकते हैं। 

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*