UPSC 2024: यूपीएससी ने जारी की सीडीएस एग्जाम 2 की तारीख, जानें डिटेल्स 

1 minute read
UPSC 2024 upsc ne jari ki cds exam 2 ki tarikh jane details

यूपीएससी कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेस परीक्षा के एग्जाम 2 की डेट यूपीएससी के द्वारा जारी कर दी गई है। वे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी सीडीएस 2 का एग्जाम देना चाहते हैं वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूपीएससी द्वारा जारी 2024 का ऑफिशियल कैलेण्डर देख सकते हैं। 

1 सितम्बर को आयोजित की जाएगी यूपीएससी सीडीएस 2 की परीक्षा 

यूपीएससी सीडीएस 2 की परीक्षा यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कैलेण्डर के मुताबिक 1 सितम्बर 2024 को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी भारतीय सैन्य अकादमी, वायु सेना अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और अधिकारियों के प्रशिक्षण में नामांकन के लिए प्रतिभाशाली उम्मीदवारों का चयन करने के लिए साल में दो बार कम्बाइंड डिफेन्स सर्विसेस  (सीडीएस) की परीक्षा आयोजित कराता है। 

अप्रैल में हुई थी सीडीएस 1 की परीक्षा 

पहला यूपीएससी सीडीएस एग्जाम दिनांक 21 अप्रैल 2024 को आयोजित किया गया था। जो कैंडिडेट्स पिछली बार सीडीएस की परीक्षा के लिए रजिस्टर नहीं कर पाए थे, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सीडीएस 2 एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

15 मई को आवेदन फॉर्म किए जा  सकते हैं जारी  

यूपीएससी के द्वारा जारी ऑफिशियल कैलेण्डर के अनुसार यूपीएससी सीडीएस 1 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म्स का नोटिफिकेशन 15 मई 2024 को जारी किए जा सकते हैं। यूपीएससी सीडीस 2 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 जून 2024 निर्धारित की गई है। 

ऐसे करें आवेदन 

यहाँ यूपीएससी सीडीएस 2 एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए स्टेप्स दिए जा रहे हैं : 

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएं।
  • अब वेबपेज के दाहिने कोने में परीक्षा अधिसूचना टैब पर जाएँ।
  • अब सीडीएस (II) 2024 परीक्षा अधिसूचना ढूंढें और उसके आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप पहली बार वेबसाइट पर आए हैं तो ओटीआर प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर्ड करें। ओटीआर रजिस्ट्रेशन  जीवनकाल में एक बार पंजीकृत किया जाता है, हालांकि, आप यूपीसीएस पर परीक्षा के लिए अपने पहले अंतिम आवेदन के 7 दिनों के भीतर इसमें बदलाव कर सकते हैं।
  • अब सीडीएस II परीक्षाओं के लिए आवेदन लिंक को क्लिक करें।
  • अब सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें, जैसे शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा केंद्र और वरीयता आदि।
  • अब अपने हस्ताक्षर और फोटो की स्कैन की हुई प्रतियां पोर्टल पर अपलोड करें।
  • अब एप्लिकेशन फीस जमा करें। 
  • अंत में एक बार एप्लिकेशन फॉर्म को ठीक से पढ़ने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। 
  • कैंडिडेट्स चाहे तो भविष्य के लिए यूपीएससी सीडीएस 2 का एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : Animesh Pradhan UPSC : यूपीएससी 2023 के फाइनल रिज़ल्ट में टॉपर रहे अनिमेष प्रधान के बारे में जानिए 

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*