UPSC की इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस और इंडियन स्टेटिकल सर्विसेस की परीक्षा 2024 – 25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी परीक्षा जुलाई में होनी है। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस और इंडियन स्टेटिकल सर्विसेस की परीक्षा के लिए जाकर आवेदन कर सकते हैं।
30 अप्रैल तक भरे जाएंगे फॉर्म
इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस और इंडियन स्टेटिकल सर्विसेस एग्जाम 2024 के लिए फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। कैंडिडेट्स को 30 अप्रैल रात 12 बजे से पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस और इंडियन स्टेटिकल सर्विसेस की परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर देने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें : इस डेट को जारी हो सकता है हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट
पूरे देश में 19 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे
इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस और इंडियन स्टेटिकल सर्विसेस की परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई 2024 के दिन किया जाएगा। इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस और स्टेटिकल सर्विसेस की परीक्षा 2024 के आयोजन के लिए पूरे देश में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। ये परीक्षा केंद्र देश के हर कोने में बनाए जाएंगे ताकि एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट्स आसानी से पहुँच सकें।
ऐसे करें आवेदन
यहाँ यूपीएससी IES/ISS के लिए आवेदन प्रक्रिया बताई जा रही है :
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस/इंडियन स्टेटिकल सर्विसेस एग्जाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमें यूपीएससी IES/ISS एग्जाम 2024 का आवेदन पत्र प्रदर्शित होगा।
- अब दिए हुए संकेतों के आधार पर आवेदन पत्र भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन फीस जमा करें।
- एक बार आवेदन पत्र अच्छे से पढ़ लें और फिर आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।
- कैंडिडेट चाहे तो आवेदन पत्र की कॉपी को डाउनलोड कर, प्रिंट आउट निकलवाकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।