UPSC 2023: यूपीएससी सिविल सर्विसेस की इंटरव्यू प्रक्रिया हुई पूरी, इस तारीख तक आ सकता है रिज़ल्ट 

1 minute read
UPSC 2023 upsc civil services ki interview prakriya hui puri

यूपीएससी की इंटरव्यू प्रक्रिया दिनांक 9 अप्रैल 2024 को पूरी की जा चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आयोग की ओर से यूपीएससी 2023 का फाइनल रिज़ल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिज़ल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं।  

यूपीएससी 2023 का फ़ाइनल रिज़ल्ट इसी महीने संभव 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आयोग इस बार बोर्ड रिज़ल्ट जारी करने में देर नहीं लगाएगा। ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि 19 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव हैं। इस कारण से ऐसा अनुमान है कि यूपीएससी की तरफ से सिविल सेवा 2023 का फाइनल रिज़ल्ट 15 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें : UPSC 2024 : अब यूपीएससी के एग्जाम के प्रत्येक चरण में रखना होगा एक जैसा लुक, AI की चुनौतियों को देखते हुए आयोग ने जारी किए नए नियम

पिछले साल मई में जारी किया गया था रिज़ल्ट 

पिछले साल वर्ष 2022 में यूपीएससी सिविल सर्विसेस का फ़ाइनल रिज़ल्ट 23 मई को जारी किया गया था। पिछले वर्ष यूपीएससी सिविल सर्विसेस की फाइनल परीक्षा के रिज़ल्ट में इशिता किशोर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वहीं गरिमा लोहिया दूसरे स्थान पर और उमा हरीती तीसरे स्थान पर रही थीं। 

ऐसे करें यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2023 का फाइनल रिज़ल्ट चेक 

यहाँ यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2023 का फाइनल रिज़ल्ट चेक करने के लिए कुछ स्टेप्स दिए जा रहे हैं : 

  • सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in  पर जाएं। 
  • होमपेज पर जाकर UPSC civil services exam final result 2023 के लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब रिज़ल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर लें। 
  • कैंडिडेट्स चाहे तो भविष्य के लिए रिज़ल्ट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।  

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*