UP BEd Admit Card 2024: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द, 9 जून को होना है एग्जाम

1 minute read

UP BEd Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP Bed JEE ) 2024 के लिए एडमिट कार्ड बुंदेलखंड विश्वविद्यालय , झांसी द्वारा जारी किया जाएगा। UP BEd JEE 2024 परीक्षा 9 जून को आयोजित किया जाना है । जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर अपना UP BEd Admit Card 2024 जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे ।

UP BEd JEE 2024 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार के नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि और जेंडर जैसे अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही एडमिट कार्ड में यूपी बीएड जेईई 2024 परीक्षा की तारीख , समय और परीक्षा केंद्र का पता भी दिया जाएगा । इसके अलावा, इसमें परीक्षा के दिन किन दिशा-निर्देश का पालन किया जाना चाहिए इसे भी एडमिट कार्ड में दिया जाएगा, जिसमें यूपी बीएड परीक्षा 2024 से संबंधित क्या करें और क्या न करें आदि जानकारी होगी । UP BEd JEE 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 31 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

UP BEd Admit Card 2024: इन स्टेप से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: अब कैंडिडेट को होमपेज पर उत्तर प्रदेश बी.एड जेईई 2024 वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 3: ‘एडमिट कार्ड डाउनलोड करें’ (जारी होने के बाद) विकल्प पर जाएं।

स्टेप 4: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा; इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर लें।

यूपी बीएड जेईई 2024 परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिनमें से प्रत्येक में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। पेपर 1 में दो खंड होंगे: सामान्य ज्ञान और लैंग्वेज का पेपर होगा, जबकि पेपर 2 में सामान्य योग्यता परीक्षण और सब्जेक्ट नॉलेज से प्रश्न पूछे जाएंगे। 

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (31 May) : स्कूल असेंबली के लिए 30 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां


इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*