UKPSC PCS 2024 : पीसीएस प्री परीक्षा की तिथि में बदलाव, 7 नहीं अब 14 जुलाई को होगी परीक्षा 

1 minute read
UKPSC PCS 2024

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने आगामी उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 (PCS 2024) की नई तारीख की घोषणा की है। अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित होने वाली है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कुछ कारणों की वजह से पीसीएस प्री परीक्षा की तिथि बदलकर 14 जुलाई कर दी है। 

आपको बता दें कि इससे पहले यूकेपीएससी ने 26 अप्रैल 2024 को जारी परीक्षा कैलेंडर में 7 जुलाई को परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की थी। 

परीक्षा प्रक्रिया और आवश्यकताओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – psc.uk.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (15 May) : स्कूल असेंबली के लिए 15 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

189 पदों के लिए हो रही है परीक्षा

उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2024 की अधिसूचना के मुताबिक 189 नौकरियों के अवसर उपलब्ध हैं। इनमें से 58 नौकरियां स्कूल शिक्षा विभाग में डिप्टी एजुकेशन ऑफिसर/ स्टाफ ऑफिसर/ लॉ ऑफिसर के लिए हैं और 53 नौकरियां फाइनेंस डिपार्टमेंट में राज्य कर अधिकारी के लिए हैं। यदि आप अन्य पदों के लिए उपलब्ध नौकरियों की संख्या के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो आप परीक्षा अधिसूचना देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 15 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

ऐसे करें पीसीएस 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड

पीसीएस 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण यहाँ बताए गए हैं : 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं। 
  • फिर पीसीएस 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। 
  • अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें। 
  • यूकेपीएससी पीसीएस एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • अपने एडमिट कार्ड की एक कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभाल के रखें। 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*