UK Board Result 2023 : उत्तराखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कौन रहे टॉपर्स

1 minute read
UK 10th Board Result hua jaari janiye kaun rahe toppers

उत्तराखंड राज्य के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी हो चुका है, इस रिजल्ट के जारी होते ही कौतुहल का विषय यह बन चुका है कि इस बार के टॉपर्स कौन है और इस साल कितने प्रतिशत बच्चे पास हुए। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष उत्तराखंड दसवीं में लगभग 77.74% बच्चे पास हुए थे। तो वहीं, इस वर्ष लगभग 85.17% विद्यार्थी उत्तराखंड दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। आज की इस एग्जाम अपडेट में आपको इस वर्ष उत्तराखंड 10वीं बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी जानकारी मिलेगी, साथ ही आपको इस वर्ष के टॉपर्स के बारे में जानने को मिलेगा।

इस वर्ष कुल कितने छात्रों ने दी उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा

इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की कुल संख्या 2,59,437 थी, जिसमें से उत्तराखंड 10वीं के लगभग 1,32,115 थे। जिनकी साल भर की मेहनत का रिजल्ट आज जारी हो चुका है। उत्तराखंड बोर्ड के अनुसार इस वर्ष लगभग 1,32,114 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से लगभग 1,27,844 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

जानिए इस वर्ष कितने छात्रों ने पास की परीक्षा

इस वर्ष परीक्षा देने वाले लगभग 1,27,844 छात्रों में से लगभग 1,08,890 छात्र इस परीक्षा में पास हुए, जो कि प्रतिशत में लगभग 85.17% है। उत्तराखंड 10वीं 2023 की परीक्षा में पास होने वाली छात्राओं का पासिंग प्रतिशत लगभग 88.94% रहा, तो वहीं 10वीं परीक्षा में पास होने वाले लड़कों का कुल प्रतिशत लगभग 81.48% रहा। जिसकी सूचना उत्तराखंड बोर्ड द्वारा दी गई।

जानिए कौन रहे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपर्स

आज जैसे ही उत्तराखंड बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा की, वैसे ही टॉपर्स के नाम को जानने के लिए लोगों की उत्सुकता बढ़ गई। इस वर्ष के टॉपर्स की लिस्ट निम्नलिखित है-

  • टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंकों के साथ उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में टॉप किया है।
  • आयुष सिंह रावत और रोहित पांडेय ने 10वीं बोर्ड में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
  • शिल्पी और शौर्य ने तीसरा स्थान प्राप्त कर, उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में अपना लोहा मनवाया।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*