यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने बताया कि 1 करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स ने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC) के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है। UGC प्रेसीडेंट एम जगदीश कुमार ने कहा है कि ABC में स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन भारत में एक फ्रैंडली क्रेडिट सिस्टम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
UGC प्रेसीडेंट ने ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स से ABC में रजिस्ट्रेशन कराने का आह्वान किया है। ABC पोर्टल नेशनल लेवल की सुविधा है, इसका उपयोग हायर इंस्टिट्यूट्स में एकेडमिक एक्टीविटीज को बढा़वा देने के लिए किया जा रहा है।
प्रोफेसर कुमार ने बताया कि नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी (NEP) 2020 के तहत ABC पोर्टल की शुरुआत की गई थी। दिसंबर 2022 से UGC ने सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से संपर्क किया और उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि स्टूडेंट्स अपने कोर्स शुरू करने से पहले ABC के साथ रजिस्टर्ड हो जाएं।
क्या है ABC पोर्टल और इसके फायदें?
एम जगदीश कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन (UGC ABC Registration) के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स की पढ़ाई के क्रेडिट उनकी डिग्री में जुड़ जाएंगे। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्टूडेंट्स को क्रेडिट वेरिफिकेशन, क्रेडिट रिडेम्पशन और एकेडमिक पुरस्कारों के साथ सर्टिफिकेट देगा। ABC एक वर्चुअल/डिजिटल स्टोरहाउस है, जिसमें प्रत्येक स्टूडेंट्स को उसकी लर्निंग के दौरान मिले क्रेडिट की जानकारी होती है।
UGC ABC Registration : कैंडिडेट्स इस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- कैंडिडेट्स सबसे पहले एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) पोर्टल abc.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिए My Account विकल्प के लिंक पर क्लिक करें और विकल्प चुनें।
- अब डिटेल सबमिट करने करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें।
- मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें।
- डाक्यूमेंट्स अपलोड होने के बाद उन्हें चेक करें और रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
यह भी पढ़ें- Deemed to be University क्या होती हैं और इनमें पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।