CBSE Board Result 2023: जानिए 12वीं बोर्ड रिजल्ट के स्कोरकार्ड में मेंशंड डिटेल्स

1 minute read
CBSE Board Result 2023 Janiye 12th Board result ke scorecard me mentioned details

UP बोर्ड के बाद CBSE बोर्ड भी जल्द ही  रिजल्ट को जारी कर सकता है। हालांकि, CBSE बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की डेट को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि CBSE बोर्ड मई के पहले सप्ताह में 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट को जारी कर सकता है। 

CBSE बोर्ड में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा इस साल 14 फरवरी से शुरू हुई थी और 21 मार्च को खत्म हुई थी। वहीं 12वीं क्लास की परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त हुई थी। CBSE बोर्ड जल्द ही रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी कर सकता है। 

रिजल्ट अनाउंस होने के बाद स्टूडेंट्स को मार्कशीट अपने स्कूल से कलेक्ट करनी होगी। CBSE बोर्ड रिजल्ट की स्कोरकार्ड में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मेंशंड होती है। जिनके बारे में हर एक स्टूडेंट को जरूर पता होना चाहिए 

CBSE Board Results 2023 Live Updates

CBSE Board Result 2023: 12वीं के स्कोरकार्ड में मेंशंड डिटेल्स विस्तार 

स्टूडेंट्स 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कोरकार्ड में निम्नलिखित डिटेल्स को देख सकते हैं, जिन्हें नीचे दिए गए बिंदुओं में विस्तार से बताया गया हैं:-

1. Senior School Certificate Examination (Class-XII) 2023 
2. Roll No:
3. Candidate Date:
4. Mothers Name:
5. Father Name:
6. School,s Name:
7. Subject Code:
8. Subject Name:
9. Theory 
10. Practical:
11. Marks:
12. Grade:

CBSE Board Result: स्कोरकार्ड पर मेंशंड शार्ट फॉर्म का मीनिंग 

CBSE बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जल्द जारी होने के बाद उसकी मार्कशीट में भी कई शॉर्ट फॉर्म लिखे हुए होते है। जिनका कई बार स्टूडेंट्स को सही मीनिंग नहीं पता होता। यहां CBSE Board क्लास 12th रिजल्ट के शार्ट फॉर्म के मीनिंग दिए जा रहे हैं:-

अब्रीवीऐशन फुल फॉर्म 
RTरिपीट थ्योरी
RWरिजल्ट विथहेल्ड
QUALएलिजिबल फॉर क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट 
RLरिजल्‍ट लेटर
COMPकम्पार्टमेंट
EIOP एलिजिबल फॉर इम्प्रूवमेंट ऑफ परफॉरमेंस 
ERएसेंशियल रीअपीअर 

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहें Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*